The Lallantop

अमीषा पटेल ने फिल्म से निकलवाया, इमरान हाशमी रोज़ उनके सेट पर जाकर घूरने लगे

Emraan Hashmi ने बताया कि कैसे उनकी पहली फिल्म के लिए Govinda को अप्रोच किया गया था. बाद में इमरान भी वो फिल्म नहीं कर पाए.

Advertisement
post-main-image
बाद में इस फिल्म को जिमी शेरगिल और अमीषा पटेल के साथ बनाया गया. नाम था 'ये ज़िंदगी का सफर'.

हाल ही में Emraan Hashmi की सीरीज़ Showtime आई है. उसी के सिलसिले में इमरान ‘द लल्लनटॉप’ के प्रोग्राम बैठकी में बतौर गेस्ट आए थे. वहां उन्होंने अपने करियर और लाइफ पर बात की. बताया कि कैसे Ameesha Patel ने उन्हें अपनी पहली फिल्म से निकलवा दिया था. इमरान ने बताया,    

Advertisement

‘ये ज़िंदगी का सफर’ मेरी पहली फिल्म होने वाली थी. उसमें गोविंदा साहब थे. मैं रोशन तनेजा का एक्टिंग कोर्स कर रहा था. तीन महीने का कोर्स था. एक महीने के बाद भट्ट साहब (महेश भट्ट) का फोन आया कि गोविंदा अब इस फिल्म में नहीं हैं. डेट का मसला है. क्या हमारा लड़का (इमरान) शूट करने के लिए तैयार है? तो रोशन तनेजा ने कहा कि ये तैयार है. और मैं वहां पर कांपने लगा. मुझे लगा कि ये फिल्म छह महीने के बाद शुरू होने वाली है. मैं तो रेडी नहीं हूं. भट्ट साहब ने कहा कि तुम कभी भी तैयार नहीं होने वाले. तुमको कूदना ही होगा. मैं बिल्कुल भी तैयार नहीं था. अमीषा को खुद लगा कि ये बहुत रॉ है. 

उनको लगा कि मैं सही से काम नहीं कर पाऊंगा. वो एक हिट फिल्म के बाद आ रही थीं. वो खुद डरी हुई थीं. वो चाहती थीं कि कास्टिंग सही हो. वो शायद चाहती थीं कि ऐसा एक्टर आए, जिसके पास थोड़ा अनुभव हो. ना कि वो जिसने बस एक महीने की एक्टिंग क्लास की है. तो उन्होंने खुद जाकर भट्ट साहब को कहा – ‘मुझे नहीं लगता कि इमरान इस फिल्म के लिए सही है’. तभी मैं बहुत गुस्सा था. मुझे बहुत गुस्सा आया. लेकिन अब मैं देखता हूं तो लगता है कि अमीषा अपने नज़रिए से सही थीं. 

इमरान ने पूछा गया कि उन्होंने फिर गुस्से में क्या किया. उन्होंने बताया,

Advertisement

मैं उनके सेट पर पहुंच गया. मैं रोज़ शूटिंग देखता था. रोज़ घूरता था.   

आगे इमरान ने भट्ट कैम्प की फिल्म ‘फुटपाथ’ से अपना डेब्यू किया था. फिल्म में उन्होंने रघु नाम का किरदार निभाया था. इमरान ने बताया कि ‘फुटपाथ’ देखने के बाद ही दिबाकर बैनर्जी ने उन्हें ‘शंघाई’ ऑफर की थी.             
 

वीडियो: बैठकी: इमरान हाशमी ने फिल्मों में इंटीमेट सीन्स, ऐश्वर्या राय, सलमान खान और शाहरुख खान पर क्या खुलासे किए?

Advertisement

Advertisement