The Lallantop

पंजाब में रिलीज़ नहीं होगी 'इमरजेंसी', कंगना के खिलाफ बड़ा एक्शन

Kangana Ranut की फिल्म Emergency को लेकर पंजाब में विरोध. कई शोज़ रद्द.

Advertisement
post-main-image
आरोप है कि कंगना रनौत की इस फिल्म में सिखों की छवि को गलत तरीके से दिखाया गया है.

Kangana Ranut की फिल्म Emergency देशभर में आज रिलीज़ हुई है. मगर पंजाब ने इस फिल्म को रिलीज़ करने से मना कर दिया. राज्य के सभी थिएटर मालिकों ने इस पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म के खिलाफ एक बड़ा निर्णय लिया है. वो पंजाब के किसी भी सिनेमाघरों में इस फिल्म को नहीं रिलीज़ करेंगे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

वैसे ये सिनेमा मालिकों का अपना निर्णय है. प्रशासन की तरफ से इस फिल्म को बैन करने का कोई ऑर्डर नहीं दिया गया है. मगर पंजाब के थिएटर मालिकों का मानना है कि 'इमरजेंसी' में सिखों की छवि को खराब तरीके से दिखाया गया है. इसलिए इसी के विरोध में वो फिल्म को पूरे पंजाब में कहीं रिलीज़ ही नहीं करेंगे. न्यूज़ 18 के मुताबिक शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रेसिडेंट हरजिंदर सिंह धामी ने इसी मामले में पंजाब के चीफ मिनिस्टर भगवंत मान को एक चिट्ठी भी लिखी है. साथ ही फिल्म को पंजाब में बैन करने की मांग की है.

कमिटी के तरफ से इसी विषय पर एक बयान भी जारी किया गया है. जिसमें लिखा है,

Advertisement

''इस प्रोटेस्ट के साथ ही हमने पंजाब के चीफ सेक्रेटरी को एक लेटर लिखा है. जिसमें लिखा गया है कि फिल्म को पंजाब में ना चलने दिया जाए क्योंकि पिक्चर में सिखों की छवि को गलत तरीके से दिखाया गया है. हमने मांग की है कि फिल्म को पंजाब में बैन कर दिया जाए. मगर ये बड़े दुख की बात है कि पंजाब सरकार की तरफ से इस पर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है. अगर ये फिल्म 17 जनवरी को रिलीज़ हो गई तो हम सभी सिख इससे खफ़ा हो जाएंगे.''

इसी खत में आगे लिखा गया है कि अगर पंजाब सरकार की तरफ से इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया तो वो इसके खिलाफ भी आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगा. अब पंजाब के थिएटर मालिकों ने उसे वहां रिलीज़ करने से मना कर दिया है. देखना होगा इस प्रोटेस्ट का क्या समाधान निकलता है. या मेकर्स की तरफ से पंजाब के थिएटर मालिकों को कैसे कन्विन्स किया जाता है.


वैसे पंजाब के कई मल्टीप्लेक्स के बाहर आंदोलन चालू है.  SGPC के सदस्य राज्य में फिल्म पर बैन लगाने के लिए सिनेमाघरों के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. कई जगह तो इन्हें संभालने के लिए पुलिस भी तैनात की गई है. कड़े विरोध के चलते पंजाब में इसके कई शोज़ रद्द कर दिए गए हैं. 

Advertisement

ख़ैर, कंगना की ये फिल्म पिछले साल से ही ऐसी कई तरह की दिक्कतों का सामना कर रही है. पिछले साल हुए चुनाव से पहले इसे रिलीज़ करने से रोका गया. फिर सेंसर बोर्ड ने बहुत दिनों तक इसमें कट्स और चेंजेज़ बताकर इस फिल्म को सर्टिफिकेट देने में देर कर दिया था. अब बड़े समय बाद ये पिक्चर थिएटर्स में आई तो है मगर इसका विरोध अभी भी जारी है.

कंगना ने इस फिल्म में ना सिर्फ इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है बल्कि इस पिक्चर को डायरेक्ट भी उन्होंने ही किया है. कहानी उन 21 महीनों की है. जब देश में इमरजेंसी लगी थी. मूवी में अनुपम खेर, जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े और महिमा चौधरी जैसे सितारें भी हैं. हमने 'इमरजेंसी' का रिव्यू भी किया है. जिसे आप इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं. 

वीडियो: कंगना रनौत ने कहा, इमरजेंसी बनाने के बाद समझ आया लोग पॉलिटिकल फिल्में क्यों नहीं बनाते

Advertisement