The Lallantop

'जवान' के सक्सेस इवेंट में शाहरुख ने स्टेज से किसे चुप कराया?

शाहरुख खान 'जवान' इवेंट के स्टेज पर पहुंचे. लोगों में हो-हल्ला मच गया. जानिए उन्होंने अपनी स्पीच में आगे क्या कहा.

Advertisement
post-main-image
'जवान' की टीम ने रिलीज़ से पहले चेन्नई और दुबई में भी इवेंट रखे थे.

‘जवान’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस वाला इवेंट 15 सितंबर की शाम 5 बजे शुरू होने वाला था. लेकिन फिर किसी वजह से डिले हो गया. करीब 5:45 पर प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हुई. एमसी ने सबसे पहले एटली को स्टेज पर बुलाया. एटली ने शुक्रिया अदा किया. उनके बाद विजय सेतुपति को स्टेज पर बुलाया गया. उनके बाद दीपिका पादुकोण ने एंट्री ली. दीपिका ने कहा कि उन्होंने शाहरुख के लिए दिल में प्यार होने की वजह से ये फिल्म की. वो दोनों स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. दीपिका ने शाहरुख की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से ही अपना फिल्मी सफर शुरू किया था. उनके बाद स्टेज पर शाहरुख खान को बुलाया गया. शाहरुख के स्टेज पर आने के बाद क्राउड में चिल्लम-चिल्ली मच गई. लोग शाहरुख को बोलने ही नहीं दे रहे थे. उन्होंने कहा कि समय कम है, आप लोग ऐसा करेंगे तो देरी होती जाएगी. इस पर लोग जब चुप नहीं हुए तो शाहरुख ने ‘श्श् ‘ करके उन्हें चुप होने को कहा. शाहरुख ने ऐसा दो मौकों पर किया. उसके बाद उन्होंने अपनी स्पीच जारी रखी, कहा…  

Advertisement

बहुत कम ऐसा मौका मिलता है कि किसी फिल्म के साथ हम इतने लंबे वक्त तक जीते हैं. ‘जवान’ पिछले चार सालों से मेकिंग में है. कोविड और समय की कमी के चलते ऐसा हुआ. लेकिन इस फिल्म में इतने लोग शामिल थे, खासतौर पर साउथ के लोग जो मुंबई में आकर शिफ्ट हो गए. वो पिछले चार सालों से मुंबई में रहकर लगातार काम कर रहे हैं. बहुत लोग अपने घर भी नहीं गए. बहुत सारे लोगों के बच्चे यहां पैदा हो गए. 

यह भी पढिए - शाहरुख खान की 'जवान' 700 करोड़ पार!

Advertisement

शाहरुख ने कहा कि बहुत कम मौकों पर ऐसा होता है जब हम टेक्निशियंस के काम को सम्मानित करते हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म के असली हीरो वो टेक्निशियन हैं, जिन्होंने इस फिल्म को चार साल से बनाया है. उन्होंने बहुत मेहनत की है. शाहरुख ने आगे कहा कि नयनतारा इस इवेंट में शामिल नहीं हो सकी. उन्होंने कहा कि नयन की मां का जन्मदिन है और अपनी ओर से उनको शुभकामनाएं भी दी.  हैपी बर्थडे टू यू गाकर.       

वीडियो: जवान में अल्लू अर्जुन के काम ना करने की वजह पुष्पा से जुड़ी है

Advertisement
इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement