The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • The Cinema Show: From Shahrukh Khan's Jawan collection to Gadar 2, YRF and Netflix update

शाहरुख खान की 'जवान' 700 करोड़ पार!

'जवान' जब से रिलीज़ हुई है, बढ़िया कमाई कर रही है. आठवें दिन मूवी ने 19.8 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म ने 388 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

Advertisement
Shahrukh Khan
'जवान' के एक सीन में शाहरुख खान.
pic
मेघना
15 सितंबर 2023 (Published: 04:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिनेमा से जुड़ी सारी अपडेट्स एक साथ एक जगह समेट कर हम लाते हैं आपके लिए. नीचे पढ़िए फिल्मी दुनिया से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.

#''खुश हूं 'गदर 2', OMG 2 प्रोपोगैंडा फिल्में नहीं''

अनुराग कश्यप ने 'गदर 2' और 'जवान' पर बात की है. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ''सबसे बड़ी बात अगर मैं कहूं कि आज की डेट में जो दो सबसे बड़ी फिल्में चल रही हैं सिनेमा हॉल में, 'गदर 2' और 'जवान'. कितनी आसानी से फिल्ममेकर जो बोलते हैं इस समय ये मूड है देश का, फिल्म को प्रोपोगैंडा फिल्म बना सकते हैं. लेकिन वो मेनस्ट्रीम के अंदर रिस्पॉन्सिबल फिल्ममेकिंग है. फिल्म को लेकर कहीं कोई हल्ला नहीं हुआ, कोई विवाद नहीं हुआ. फिल्ममेकर अपने पर्सनल फायदे के लिए ऑर्पर्च्युनिस्ट बनकर सामने नहीं आए.''

# 'जवान' 700 करोड़ क्लब में होगी शामिल

'जवान' जब से रिलीज़ हुई है, बढ़िया कमाई कर रही है. आठवें दिन मूवी ने 19.8 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म ने 388 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. बताया जा रहा है कि नौवें दिन मूवी 19.5 करोड़ रुपए कमा लेगी. जिसके बाद 'जवान' इंडिया में 400 करोड़ प्लस का बिज़नेस कर लेगी. वहीं वर्ल्ड वाइड 'जवान' ने 684.7 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आज कल में फिल्म 700 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी.

#'तकेशीज़ कैसल' के नए सीज़न में भुवन बाम

जापान के फेमस गेम शो 'तकेशीज़ कैसल' को प्राइम वीडियो पर फिर से प्रीमियर किया जाएगा. इस बार शो में जावेद जाफरी की जगह भुवन बाम की आवाज़ सुनाई देगी. 'तकेशीज़ कैसल' जापान में 1986 से 1990 के बीच टेलीकास्ट किया जाता था. इसे इंडिया में 2005 में रिवाइव्ड किया गया. अब अमेज़न प्राइम वीडियो इसे फिर से लेकर आ रहा है.

# 'गदर 2' ने 34 दिनों में कमाए 517 करोड़ रुपए

सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की कमाई की रफ्तार धीमी हो चुकी है. 34वें दिन फिल्म ने 48 लाख रुपए कमाए. मूवी की कुल कमाई 517.06 करोड़ रुपए हो चुकी है.

# 'जवान' के लिए दीपिका ने नहीं ली कोई फीस

दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान की 'जवान' में कुछ मिनटों के लिए दिखाई दी हैं. जब उनसे फिल्म के लिए ली गई फीस को लेकर बात की गई तो दीपिका ने कहा कि 'जवान' के लिए उन्होंने कोई फीस नहीं ली.

# यशराज फिल्म्स, नेटफ्लिक्स की क्रिएटिव पार्टनरशिप

यशराज फिल्म्स और नेटफ्लिक्स इंडिया ने कुछ सालों के लिए क्रिएटिव पार्टनरशिप की है. इसके अंडर कई सारी फिल्में और वेब सीरीज़ बनाई जाएंगी. फिलहाल इस पार्टनरशिप के दो प्रोजेक्ट्स 'द रेलवे मेन' और फिल्म 'महाराज' पर काम शुरू हो चुका है. 'द रेलवे मेन' चार पार्ट की सीरीज़ होने वाली है. जिसमें केके मेनन, आर. माधवन और बाबिल खान होंगे. वहीं 'महाराज', आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म होगी. जिसमें जयदीप अहलावत भी दिखाई देंगे.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement