Shahrukh Khan की Dunki रिलीज़ से बस कुछ ही दिन दूर है. ऐसे में शो की कास्ट इन दिनों फिल्म का प्रमोशन कर रही है. मूवी में गुल्लू बनने वाले एक्टर विक्रम कोचर ने ऐसे ही एक प्रमोशनल इवेंट में बताया कि शाहरुख का घर मन्नत अंदर से कैसा दिखता है. उन्होंने बताया कि मन्नत के अंदर कैसी सिक्योरिटी है और कौन-कौन सी चीज़ें हैं.
'डंकी' के एक्टर ने बताया, अंदर से कैसा दिखता है शाहरुख का मन्नत
विक्रम के मुताबिक शाहरुख खान के साथ काम करना बहुत आसान है क्योंकि वो बहुत कंफर्टेबल माहौल बना देते हैं.

एक न्यूज़ पोर्टल को दिए इंटरव्यू में विक्रम ने बताया कि शाहरुख के घर की सिक्योरिटी बहुत टाइट है. किसी एयरपोर्ट की तरह वहां चेकिंग होती है. गेस्ट के सारे सामान को स्कैन किया जाता है. विक्रम ने कहा,
''मैं शाहरुख खान को देखकर बहुत खुश था. उन्होंने हमें अपने घर मन्नत बुलाया था, जहां हम उनसे मिलने वाले थे. उनका घर बहुत सुंदर था और फिर हम लोग लिफ्ट में गए. उनके घर में बहुत सारे सिक्योरिटी चेक्स थे. वहां बहुत बड़ा सा हॉल है, बहुत बड़ा एंट्रेंस, लॉबी और फिर उसके बाद एयपोर्ट टाइप का सिक्योरिटी चेक. ऐसी चेकिंग जैसे किसी फाइव स्टार होटल में होती है.''
विक्रम ने कहा,
''इसनी सारी चेकिंग के बाद फिर हम उनके कमरे में गए और वो बहुत हम्बल और जेनुइन हैं. उन्होंने (शाहरुख खान) कहा, ''मैं जस्ट अभी उठा हूं, थोड़ा लेट हो गया तो चलिए फटाफट स्क्रिप्ट पढ़ना शुरू करते हैं.'' शाहरुख के बारे में ये अच्छा है कि वो सभी को एक बराबर समझते हैं. मैंने पहले ऐसा कभी किसी को नहीं देखा.''
विक्रम के मुताबिक शाहरुख खान के साथ काम करना बहुत आसान है क्योंकि वो बहुत कंफर्टेबल माहौल बना देते हैं. वो दूसरे स्टार्स की तरह नहीं हैं. वो लोगों के सजेशन्स को सुनते हैं और उस पर डिस्कशन करते हैं. परफॉर्मेंस के बीच जब एक्टर्स के पास कोई और आइडियाज़ होते हैं तो वो सभी की बातें सुनते हैं. विक्रम ने कहा,
''शाहरुख के साथ काम करते हुए आपको ऐसा लगेगा ही नहीं कि आप किसी स्टार के साथ काम कर रहे हैं. अगर किसी सीन को लेकर आपके पास कोई सजेशन है और उनके पास कोई आइडिया है तो वो आपका सजेशन सुनेंगे ज़रूर.''
शाहरुख खान की 'डंकी' 21 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने जा रही है. इसमें शाहरुख के साथ विक्रम कोचर, तापसी पन्नु, बोमन ईरानी, विकी कौशल और अनिल ग्रोवर जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे.
वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान, राजकुमार की 'डंकी' की एडवांस बुकिंग खुली तो मगर सिर्फ इतनी टिकटें बिकीं