The Lallantop

'डंकी' के टीज़र में नज़र आने वाले ये 5 एक्टर्स कौन हैं?

Shahrukh Khan की Dunki का Drop 1 यानी Teaser आया है. इनमें कुछ नए एक्टर्स भी दिख रहे हैं. इनमें से एक एक्टर 'सेक्रेड गेम्स' में काम कर चुके हैं. एक इंडिया के तगड़े कॉमेडियन के भाई हैं.

Advertisement
post-main-image
'डंकी' टीज़र का एक सीन.

Shahrukh Khan की फिल्म Dunki का पहला टीज़र आ गया है. इससे फिल्म की कहानी के बारे में बुनियादी जानकारी मिलती है. पंजाब के गांव में हार्डी नाम का एक लड़का रहता है. उसकी पांच लोगों की गैंग है. इन सबका एक ही सपना है. लंदन जाना. लीगल तरीके से कुछ हो नहीं पा रहा है. ऐसे में ये लोग डंकी फ्लाइट नाम के गै़र कानूनी तरीके से लंदन पहुंचने की कोशिश करते हैं. फिल्म के पहले टीज़र में शाहरुख खान के अलावा कौन-कौन से एक्टर्स नज़र आते हैं, हम उनके बारे में आपको बताते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

1) तापसी पन्नू

तापसी ने हार्डी की दोस्त/लव इंट्रेस्ट मनु का रोल किया है. वो उसी गैंग का हिस्सा है, जो लंदन जाना चाहता है. शाहरुख खान के साथ तापसी की ये पहली फिल्म है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर हिरानी की फिल्म में उन्हें पेड़ का रोल मिले, तो वो भी करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि अगर वो शाहरुख के साथ काम करेंगी, तो अपनी छत से चढ़कर चिल्ला-चिल्लाकर सबको ये खबर बताएंगी. अब टीज़र में भी वो दिखाई दी हैं.

Advertisement

2) बोमन ईरानी

राजकुमार हिरानी ने अब तक जितनी फिल्में डायरेक्ट की हैं, बोमन ईरानी उन सभी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. 'डंकी' में वो गुलाटी नाम का किरदार निभा रहे हैं. जो लंदन जाने की तैयारी में लगे लोगों को वहां के तौर-तरीके और भाषा सिखाता है. टीज़र के एक सीन में वो शाहरुख के किरदार के साथ अखाड़े में नाचते भी दिखाई देते हैं.

dunki teaser, shahrukh khan,
‘डंकी’ टीज़र में अनिल ग्रोवर, तापसी पन्नू, शाहरुख, विकी कौशल और विक्रम कोचर

3) विकी कौशल

Advertisement

खबरें थीं कि 'डंकी' में विकी कौशल भी काम कर रहे हैं, मगर वो गेस्ट रोल में दिखाई देंगे. टीज़र देखकर तो ऐसा नहीं लग रहा कि उनका गेस्ट रोल है. फिल्म में उन्होंने लंदन जाने वाली गैंग के मेंबर सुखी का रोल किया है. काफी हद तक ये भी संभव है कि सुखी किन्हीं वजहों से लंदन नहीं जा पाता. शायद उसकी डेथ हो जाती है. उसी को दिया वादा पूरा करने के लिए उसका दोस्त हार्डी लंदन जाता है.

4) विक्रम कोचर

विक्रम कोचर 'डंकी' में बुग्गु नाम का किरदार निभा रहे हैं. वो एक लोकल डॉक्टर है. मगर अपने घरवालों की मर्ज़ी के खिलाफ वो भी इंग्लैंड जाना चाहता है. विक्रम ने 'सेक्रेड गेम्स' में गणेश गायतोंडे के दोस्त और बिज़नेस पार्टनर मट्टू का रोल किया था. इसके अलावा वो 'मनमर्ज़ियां', 'थैंक गॉड' और 'मिली' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

5) अनिल ग्रोवर

'डंकी' से अनिल ग्रोवर नाम के एक्टर अपना फिल्म डेब्यू करने जा रहे हैं. वो कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर के छोटे भाई हैं. अनिल ने 'डंकी' में बल्ली नाम का किरदार निभाया है. ये भी हार्डी के दोस्त हैं, जो लंदन जाने का सपना रखते हैं. पहुंच पाते हैं कि नहीं, ये पिक्चर देखने के बाद पता चलेगा. 

'डंकी' डंकी फ्लाइट नाम के मसले पर बेस्ड फिल्म है. ये एक इल्लीगल तरीका होता है, जिसमें लोग एक देश से दूसरे देश पहुंचते हैं. टीज़र का मक़सद अपने पांचों प्रमुख किरदारों को जनता से परिचित करवाना था. इससे होगा ये कि अब आगे फिल्म से जुड़ा जो भी मटीरियल बाहर आएगा, उसका संदर्भ जनता को मालूम रहेगा. इस टीज़र के आधार पर लोग 'डंकी' की कहानी भी गेस कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि प्लानिंग पांच लोगों की लंदन जाने की है. मगर सिर्फ हार्डी ही इकलौता किरदार है, जो लंदन पहुंच पाता है. हार्डी से इतर ये चारों लोग ही फिल्म को इमोशनल और कॉमिक मोमेंट्स देंगे.

'डंकी' को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में लगेगी. एग्ज़ैक्ट रिलीज़ डेट अब तक अनाउंस नहीं की गई है. 

Advertisement