The Lallantop

जब शाहरुख के गाने पर नाचीं दुआ लीपा, माहौल सेट कर दिया

Dua Lipa ने अपने Mumbai वाले कॉन्सर्ट में Shahrukh Khan के गाने Wo Ladki Jo सबसे अलग है पर परफॉर्म कर दिया. Levitating x Wo Ladki Jo वाला ये वीडियो Suhana Khan ने भी शेयर किया.

Advertisement
post-main-image
Levitating x Wo Ladki Jo इंस्टा रील पर बहुत वायरल कंटेंट है.

30 नवंबर को जानी-मानी इंटरनेशनल सिंगर Dua Lipa का Mumbai में कॉन्सर्ट था. जिसके वीडियोज़  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उनमें से एक वीडियो तो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है. इस वीडियो में दुआ ने अपने  और Shahrukh Khan के गाने Levitating x Wo Ladki Jo पर परफॉर्म किया है. जिसे देखने के बाद लाइव कॉन्सर्ट में खड़ी जनता तो लहालोट हो ही गई. साथ ही वीडियो को देखने वाले लोगों ने भी खूब इंजॉय किया.

Advertisement

सोशल मीडिया चलाते हैं तो आपने भी दुआ के इस गाने का मैशअप ज़रूर देखा होगा. जिसमें Levitating के साथ शाहरुख खान की फिल्म 'बादशाह' का गाना 'वो लड़की जो सबसे अलग है' बज़ता है. खासकर इंस्टा रील्स पर तो ये मैशअप खूब चलता है. शनिवार को दुआ ने अपनी परफॉर्मेंस के बीच में इस वायरल क्लिप पर भी थोड़ा सा परफॉर्म कर दिया. जिसके बाद ये उनका वीडियो हर जगह वायरल हो रहा है.

एक महीने पहले, जब दुआ का कॉन्सर्ट अनाउंस किया गया था, उसी वक्त से लोग मज़ाक कर रहे थे. कह रहे थे कि दुआ जब भी लाइव कॉन्सर्ट में Levitating गाएंगी तो बदले में ऑडियंस 'बादशाह' का गाना गाने लगेंगे. बहुत संभव है कि दुआ की पीआर टीम वालों तक भी ये बात पहुंची हो. इसलिए Levitating x Wo Ladki Jo के क्रॉसओवर को उन्होंने कॉन्सर्ट में शामिल कर ही दिया.

Advertisement
suhana post
सुहाना खान ने दुआ का ये वीडियो शेयर किया है. 

दुआ के इस एक्सपेरिमेंट पर खुद सुहाना खान ने रिएक्ट किया है. उन्होंने इस वायरल वीडियो को शेयर किया. इस वायरल वीडियो को शेयर करके लोग शाहरुख की तारीफ भी कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि शाहरुख खान अब हर जगह हैं. लोग कह रहे हैं कि शाहरुख अब ग्लोबल स्टार बन चुके हैं.

ख़ैर, Grammy विनर दुआ का ये कॉन्सर्ट मुंबई के MMRDA BKC (Bandra Kurla Complex) में हुआ था. दुआ का इंडिया में ये दूसरा कॉन्सर्ट था. इससे पहले वो साल 2019 में इंडिया आकर परफॉर्म कर चुकी हैं. उसी वक्त उन्होंने शाहरुख खान से मुलाकात भी की थी. जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. 

Advertisement

वीडियो: अन्नू कपूर ने कहा कि शाहरुख खान की 'चक दे इंडिया' में फैक्ट बदला गया

Advertisement