Drishyam फ्रैंचाइज़ Ajay Devgn के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से है. जिस दौर में हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में रीमेक्स को लेकर नेगेटिविटी थी, उस समय रिलीज़ हुई Drishyam 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा पैसा बनाया था. अजय देवगन ने हाल ही में अनाउंस किया कि वो अब इस सीरीज़ की तीसरी फिल्म ‘दृश्यम 3’ ला रहे हैं. ये 02 अक्टूबर 2026 को रिलीज़ होने वाली है. हालांकि इस अनाउंसमेंट के बाद फिल्म से जुड़ी कुछ खबरें उड़ने लगीं. बताया गया कि Akshaye Khanna ने ‘दृश्यम 3’ छोड़ दी है. वो ‘दृश्यम 2’ का अहम हिस्सा थे जहां उन्होंने IG तरुण अहलावत का रोल किया था. ऐसे में कयास लगाए गए कि वो ‘दृश्यम 3’ में भी नज़र आएंगे. फिर अपडेट आया कि अक्षय ‘दृश्यम 3’ से अलग हो गए हैं. उसके बाद पढ़ने को मिला कि मेकर्स उनसे बातचीत कर रहे हैं. हालांकि ताज़ा खबर ये है कि अक्षय को ‘दृश्यम 3’ से रिप्लेस कर दिया गया है. पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक उनकी जगह अब ‘दृश्यम 3’ में Jaideep Ahlawat होंगे. ये पहला मौका है जब जयदीप, अजय देवगन के साथ काम करेंगे.
अक्षय खन्ना ने 21 करोड़ मांगे, 'दृश्यम 3' के मेकर्स उनकी जगह इस स्टार एक्टर को ले आए!
अक्षय खन्ना ने 'दृश्यम 2' में अहम रोल किया था. ऐसे में मेकर्स उन्हें 'दृश्यम 3' में भी लाने वाले थे.


रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया,
जनवरी 2026 से जयदीप 'दृश्यम 3' की शूटिंग शुरू कर देंगे. फिल्म में उनका किरदार बहुत अहम होने वाला है जो कहानी की दिशा बदल देगा.
जयदीप के ज़रिए मेकर्स इस फ्रैंचाइज़ में नया किरदार जोड़ने वाले हैं. बाकी उनका ओरिजनल प्लान यही था कि ‘दृश्यम 3’ में अक्षय खन्ना का किरदार अहम रोल निभाता. ‘दृश्यम 2’ में उनके कैरेक्टर को काफी पसंद किया गया था. ऐसे में मेकर्स का मानना था कि अक्षय ‘दृश्यम 3’ के लिए भी मान जाएंगे. लेकिन अक्षय ने अपनी एक शर्त रख दी. वो पहले की तुलना में ‘दृश्यम 3’ के लिए ज़्यादा फीस मांग रहे थे. साल 2025 में उनकी दो बड़ी फिल्में आईं, ‘छावा’ और ‘धुरंधर’. दोनों फिल्मों से उनके कैरेक्टर पॉपुलर हुए. ‘धुरंधर’ के केस में तो उन पर धड़ल्ले से रील्स बनी. इस पॉपुलैरिटी के चलते अक्षय ने अपनी फीस बढ़ाने का फैसला किया.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार ‘दृश्यम 3’ के लिए अक्षय ने 21 करोड़ रुपये की फीस मांगी थी. इस पर मेकर्स का कहना था कि उनकी फिल्म बजट से बाहर चली जाएगी. दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं बन सकी और अक्षय ने फिल्म छोड़ दी. बता दें कि ‘दृश्यम 3’ के मेकर्स या अक्षय खन्ना की तरफ से इस पूरे मसले पर कोई बयान नहीं आया है. दूसरी ओर ‘दृश्यम 3’ की बात करें तो पहले फिल्म का ओरिजनल यानी मलयालम वर्ज़न रिलीज़ होगा. उसके बाद ही हिन्दी वाला वर्ज़न सिनेमाघरों में उतर सकेगा. ओरिजनल फिल्म के डायरेक्टर जीतू जोसेफ ने कहा था कि ‘दृश्यम 3’ में थ्रिलर वाला एलिमेंट नहीं होगा. ऐसे में हिन्दी वर्ज़न उसी स्क्रिप्ट पर आधारित होगा या उन्होंने अपने हिसाब से कुछ बदलाव किए हैं, इसे लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है.
वीडियो: अक्षय खन्ना के फीस की वजह से अजय देवगन की 'दृश्यम 3'में क्या पेंच फंस गया?















.webp)



.webp)


