Drishyam 2 इतना अच्छा परफॉर्म कर रही है कि डिस्ट्रिब्यूटर और एक्ज़ीबिटर भी खुश हो गए हैं. लंबे समय बाद कोई ऐसी फिल्म आई है, जो आइकॉनिक थिएटर Maratha Mandir में हाउसफुल चल रही है. ये वही मराठा मंदिर है, जहां कई सालों तक शाहरुख-काजोल की 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' चलती रही थी. इस सिनेमाघर में 'दृश्यम 2' के हाउसफुल चलने की जानकारी फिल्म एग्ज़ीबिटर मनोज देसाई ने दी. मनोज खुद भी पहले फिल्में प्रोड्यूस किया करते थे. मगर आज कल एग्ज़ीबिशन सेक्टर में एक्टिव हैं.
Drishaym 2 की वजह से सालों बाद हाउसफुल हुए मुंबई के दो सबसे बड़े सिनेमा हॉल
एग्ज़ीबिटर का कहना है कि बॉलीवुड ने उनके आंसू निकाल दिए थे. फाइनली चीज़ें बदलती दिख रही हैं.
.webp?width=360)
कोरोना की वजह से पिछले दो-तीन साल सिनेमा के लिए काफी बुरे बीते हैं. पहले फिल्में रिलीज़ नहीं हो पा रही थीं. जब रिलीज़ होनी शुरू हुईं, तो चली नहीं. ऐसे में जब कोई फिल्म हाउसफुल जाए, तो ज़ाहिर तौर पर मेकर्स की बांछें खिल जाएंगी. मराठा मंदिर में 1000 लोगों के बैठने की जगह है. जबकि गेटी गैलेक्सी की सीटिंग कपैसिटी 1200 है. ये मुंबई के सबसे पुराने और बड़े सिनेमाघरों में गिने जाते हैं. 'दृश्यम 2' की रिलीज़ के बाद से लंबे समय बाद ये थिएटर्स हाउसफुल हुए हैं.
मनोज देसाई ने इस बारे में फिल्मी फीवर नाम के यूट्यूब चैनल से बातचीत की. उन्होंने मराठा मंदिर और गेटी गैलेक्सी के हाउसफुल होने पर कहा-
''बॉलीवुड फिल्में इतना बुरा परफॉर्म कर रही थीं कि हमारे आंसू निकल गए थे. मगर कई सालों बाद किसी फिल्म का शो हाउसफुल जा रहा है.''
मनोज का कहना है कि 'दृश्यम 2' भले ही मलयालम फिल्म की रीमेक है. मगर 'दृश्यम 2' की सफलता दोहराने के लिए बॉलीवुड को ओरिजिनल कॉन्टेंट बनाना होगा. उन्होंने इस बारे बात करते हुए आगे कहा-
''मगर बॉलीवुड को किसी की नहीं सुननी. प्रोड्यूसर्स सारा भार डिस्ट्रिब्यूटर्स पर डाल देते हैं. डिस्ट्रिब्यूटर्स सारा भार एग्ज़ीबिटर्स के कंधे पर लाकर पटक देते हैं. इससे वो लोग तो सेफ हो जाएंगे. मगर सारा कचरा हमें साफ करना पड़ता है. कई सालों बाद हम सब लोग फायदे में जा रहे हैं.''
जहां तक 'दृश्यम 2' की कमाई का सवाल है, तो फिल्म उम्मीद से बेहतर पैसे कमा रही है. मंगलवार तक यानी शुरुआती पांच दिनों में फिल्म ने 86.49 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. अमूमन सोमवार से फिल्मों की कमाई गिर जाती है. मगर अजय देवगन स्टारर इस फिल्म ने अपना मोमेंटम बनाकर रखा है. सोमवार को 'दृश्यम 2' ने 11.87 करोड़ रुपए कलेक्ट किए थे. जबकि मंगलवार को फिल्म की कमाई 10.48 करोड़ रुपए रही. हिट फ्रैंचाइज़ का सीक्वल होने के नाते फिल्म को फायदा पहुंच रहा है. मगर 'दृश्यम 2' के फेवर में पॉज़िटिव वर्ड ऑफ माउथ भी काम कर रहा है.
हालांकि अब 'दृश्यम 2' के पास कमाने के लिए सिर्फ तीन दिन खुला मैदान है. क्योंकि शुक्रवार को वरुण धवन और कृति सैनन की 'भेड़िया' सिनेमाघरों में उतर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म भी अच्छी ओपनिंग ले सकती है. खैर, 'दृश्यम 2' में अजय देवगन के साथ श्रिया सरन, तबू, इशिता दत्ता और अक्षय खन्ना जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इस फिल्म को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो देखें: फिल्म रिव्यू- दृश्यम 2