The Lallantop

शाहिद-तृप्ति से नाराज़ नाना ने छोड़ा 'ओ रोमियो' का ट्रेलर लॉन्च, डायरेक्टर बोले-"बुरा नहीं लगा"

इंटरनेट पर नाना पाटेकर की वीडियोज़ वायरल हो रही हैं, जिसमें गुस्से में इवेंट से बाहर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
नाना पाटेकर ने 'ओ रोमियो' में एक पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया है.

21 जनवरी को मुंबई में Vishal Bharadwaj की फिल्म O Romeo का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था. यहां मेकर्स और फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी. मगर इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि Nana Patekar नाराज होकर इवेंट शुरू होने से पहले ही निकल गए. इस घटना के बाद विशाल भारद्वाज ने सरेआम नाना से माफ़ी भी मांगी. क्या है पूरा मामला, बताते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हुआ ये कि ये फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट दिन में 12 बजे रखा गया था. नाना ठीक समय पर वेन्यू पर पहुंच गए. मगर शाहिद और तृप्ति डिमरी ट्रेलर लॉन्च के लिए तय समय पर नहीं पहुंच सके. क्योंकि वो फिल्म के एक दूसरे इवेंट में पोस्टर लॉन्च कर रहे थे. उसमें समय लग गया, इसलिए वो ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए लेट हो गए. 

नाना समेत पूरी टीम शाहिद और तृप्ति का इंतज़ार कर रही थी. आधा घंटा बीता. फिर देखते-देखते एक घंटा हो गया. देखते-ही-देखते डेढ़ बज गए. डेढ़ घंटे के बाद नाना के सब्र का बांध टूट गया. वो इवेंट छोड़कर निकल गए. इंटरनेट पर उनके वीडियोज़ वायरल हो रहे हैं, जिनमें वो बेहद नाराज़ होकर कार्यक्रम से बाहर जाते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वो ऑर्गनाइजर्स को बार-बार अपनी घड़ी में समय भी दिखा रहे हैं. साथ ही ये भी कह रहे कि उन्हें बेकार में एक घंटे वेट करवाया गया.

Advertisement

इस घटना की हर ओर चर्चा होने लगी. इतनी कि विशाल भारद्वाज को पब्लिकली इस मसले को एड्रेस करना पड़ा. मीडिया से हुई बातचीत में विशाल ने कहा,

"नाना अब इस इवेंट से जा चुके हैं. लेकिन मैं उनके बारे में कुछ कहना चाहता हूं. नाना बिल्कुल क्लास के उस सबसे शरारती बच्चे जैसे हैं, जो सबको डराता भी है और सबसे ज़्यादा हंसाता भी है. मैं नाना को पिछले 27 सालों से जानता हूं. लेकिन ये पहली बार है जब हमने साथ काम किया है. अगर वो यहां होते तो बहुत अच्छा लगता. मगर उन्हें करीब एक घंटे तक इंतज़ार करना पड़ा. तो वो अपने खास अंदाज़ में खड़े हुए और इवेंट छोड़कर चले गए. हमें इसका बुरा नहीं लगा क्योंकि हम जानते हैं कि यही अंदाज़ नाना को नाना पाटेकर बनाता है."

Advertisement

हालांकि एक पक्ष ऐसा भी है जो विशाल भारद्वाज को पब्लिकली इस मुद्दे पर एड्रेस करने के लिए उनकी तारीफ कर रहा है. वहीं कुछ लोग इस खिचड़ी के लिए इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को दोष दे रहे हैं. ख़ैर, मेकर्स ने नाना के बगैर ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया. ‘ओ रोमियो’ के ट्रेलर को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो जाएगी.

वीडियो: नाना पाटेकर की फिल्म प्रहार, जिसके लिए उन्होंने आर्मी ट्रेनिंग ली और कार्गिल वार में लड़े

Advertisement