The Lallantop

Avengers के सबसे चहेते सुपरहीरो से सबसे बड़ा विलन Dr. Doom क्यों बने Robert Downey Jr?

Robert Downey Jr. को वापस बुलाने के लिए Marvel वालों ने तगड़ा जुगाड़ लगाया है. उनके किरदार Dr. Doom का साल 2016 में आई Iron Man की कॉमिक्स से क्या नाता है.

Advertisement
post-main-image
रॉबर्ट डाउनी जूनियर Avengers: Doomsday में नज़र आएंगे.

The Dark Knight में हार्वी डेंट का किरदार कहता है, You either die as a hero ओर you live long enough to see yourself become the villain. यानी या तो आप हीरो की तरह मारे जाते हैं, वरना समय के साथ खुद को विलन बनते देखते हैं. 28 जुलाई की सुबह इंटरनेट तोड़ देने वाली खबर के साथ Robert Downey Jr. ने इस बात को सार्थक कर दिया है. करीब 11 साल तक Iron Man का रोल करने वाले रॉबर्ट फिर से मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में लौट रहे हैं. साल 2018 में आई Avengers: Endgame में आयरन मैन की मौत हो गई थी. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हालांकि रॉबर्ट की भारी फैन-फॉलोइंग हो चुकी है. उसी को भुनाने के लिए स्टूडियो उन्हें Dr. Doom के रोल में वापस ला रहा है. सिम्पल शब्दों में कहें तो डॉ. डूम विलन है. लेकिन ये कौन है, कहां से आता है, अब इसकी पूरी कहानी बताते हैं. इसका पूरा नाम विक्टर वॉन डूम है. मुख्य रूप से डॉ. डूम फैन्टास्टिक फोर का दुश्मन है. इन चार लोगों की टीम का मुखिया रीड रिचर्ड्स है. रीड और डूम कॉलेज के समय से एक-दूसरे को जानते हैं. 

एक हादसे की वजह से डूम का चेहरा बिगड़ जाता है. उसके बाद से ही वो काले रंग का स्टील का मास्क पहनने लगता है. डॉ. डूम के को-क्रिएटर जैक करबी ने कहा था कि वो आती हुई मौत का प्रतीक है. यही वजह है कि उसे स्टील का मास्क और हरे रंग की ड्रेस दी गई. डूम मार्वल यूनिवर्स के सबसे ताकतवर विलन में से एक है. वो धरती के सबसे ज्ञानी लोगों में से एक है. तेज़ दिमाग के साथ-साथ उसके रहस्यमयी शक्तियों पर भी काबू पा रखा है. यही वजह है कि उसे कॉमिक्स में Sorcerer Supreme के प्रबल दावेदारों में से एक माना जाता है. फिल्मों में आपने देखा होगा कि डॉ. स्ट्रेंज के पास ये उपाधि है. 

Advertisement

ये पहला मौका नहीं है जब डॉ. डूम लाइव एक्शन फिल्म में नज़र आ रहा हो. साल 2005 में Fantastic Four रिलीज़ हुई थी. उसका मेन विलन डॉ. डूम ही था. तब ये रोल जूलियन मैकमैन ने किया था. अब साल 2026 में आने वाली Avengers: Doomsday में रॉबर्ट डाउनी जूनियर इस किरदार के जूतों में कदम रखेंगे. बताया जा रहा है कि ये फिल्म साल 2016 में आई कॉमिक्स Iron Man Infamous पर आधारित होगी. वहां डॉ. डूम, आयरन मैन की पहचान ले लेता है. 

मार्वल ने Fantastic Four को भी रीबूट किया है. जुलाई 2025 में ये फिल्म रिलीज़ होगी. मुमकिन है कि वहां पहली बार रॉबर्ट डाउनी जूनियर को डॉ. डूम के रोल में पहली बार टीज़ किया जाएगा. बाकी उनका फुल फ्लेज्ड रोल Avengers: Doomsday में ही देखने को मिलेगा. बता दें कि ये फिल्म मई 2026 में रिलीज़ होने वाली है.               
 

वीडियो: मैटिनी शो: आयरनमैन फेम एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर पर जापान सरकार ने बैन क्यों लगाया?

Advertisement

Advertisement