The Lallantop

'मिर्ज़ापुर' में मुन्ना त्रिपाठी की वापसी होने जा रही है? इस एक वीडियो से क्या पता चला

Mirzapur 2 के अंत में Divyendu Sharma के किरदार मुन्ना त्रिपाठी की मौत हो जाती है. उसके बाद से ये थ्योरी चलती रही कि उसका भी 'जॉन स्नोईकरण' होगा.

Advertisement
post-main-image
दिव्येंदु कई मौकों पर कह चुके हैं कि मुन्ना की वापसी नहीं होने वाली.

Amazon Prime Video का Mirzapur सबसे पॉपुलर इंडियन शोज़ में से एक है. गुड्डू पंडित से लेकर मुन्ना त्रिपाठी, किरदारों के कट्टर फैन बने हुए हैं. बीती 05 जुलाई को ‘मिर्ज़ापुर’ का तीसरा सीज़न रिलीज़ हुआ था. फैन्स को लंबे समय से इसका इंतज़ार था. लेकिन इस सीज़न को अच्छे रिव्यूज़ नहीं मिले. यहां तक कि लॉयल फैन्स ने भी अपने हिस्से की शिकायत दर्ज करवाई. उसके बाद खबर आई कि मेकर्स ‘मिर्ज़ापुर सीज़न 3’ से एक बोनस एपिसोड रिलीज़ करने वाले हैं. 29 अगस्त को उसका टीज़र शेयर किया गया. टीज़र में जो दिखा, उस पर जनता बंटी हुई है. 

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बोनस एपिसोड के टीज़र में Divyendu Sharma नज़र आते हैं. उन्होंने मुन्ना त्रिपाठी का रोल किया था. वो मुन्ना की आवाज़ में कहते हैं,        

हम क्या गए, पूरा बवाल मच गया. सुना है हमारे लॉयल फैन्स बहुत मिस किए हमको. सीज़न 3 में कुछ चीज़ें मिस किए आप. वो हम खोज के ले आए हैं. सिर्फ आपके लिए. मुन्ना त्रिपाठी के सौजन्य से. क्योंकि हम करते पहले हैं, सोचते बाद में हैं.

Advertisement

इस टीज़र पर कुछ फैन्स उत्साहित हैं. उनका मानना है कि इस एपिसोड के ज़रिए फिर से मुन्ना का ‘जॉन स्नो’ होने वाला है. बता दें कि दूसरे सीज़न के अंत में मुन्ना की मौत हो जाती है. एक तरफ जहां लोग इस टीज़र से कई थ्योरीज़ बना रहे हैं, वहीं कुछ लोगों का लिखना है कि मेकर्स फैन सर्विस करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने देखा कि तीसरे सीज़न की उतनी हाइप नहीं बन पाई, उस वजह से मुन्ना को टीज़ किया गया है. मुन्ना की वापसी होगी या नहीं, इसका जवाब 30 अगस्त को मिलेगा जब ये बोनस एपिसोड रिलीज़ किया जाएगा. 

बीते कई महीनों से मुन्ना की वापसी को लेकर खबरें चल रही थीं. कभी कहा गया कि वो किसी और रूप में इस शो में लौटेगा. वहीं दूसरी ओर दिव्येंदु शर्मा ने अपने सभी इंटरव्यूज़ में साफ कर दिया था कि मुन्ना त्रिपाठी का किरदार खत्म हो चुका है. वो वापस नहीं आएगा.       
 

वीडियो: सोशल लिस्ट : मिर्ज़ापुर 3 के बाद ‘गोलू गुप्ता’ पर लोग क्यों भड़के? कवि सम्मलेन वाली क्लिप भयंकर वायरल

Advertisement

Advertisement