नए साल पर Diljit Dosanjh ने PM Narendra Modi से मुलाकात की. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुकी हैं. आपमें से कईयों ने ये तस्वीरें देख ली होंगी. इस मीटिंग को लेकर बहुत सारे मीम्स भी इंटरनेट पर चल रहे हैं. लेकिन उस मीटिंग में असल में क्या बातचीत हुई, हम बताते हैं. इस मीटिंग में दिलजीत ने ना सिर्फ म्यूज़िक इवेंट्स की बात की बल्कि पीएम मोदी ने भी उनके और इंडिया के म्यूज़िक को लेकर चर्चा की.
दिलजीत दोसांझ-पीएम मोदी की मीटिंग में क्या-क्या बातें हुई, जान लीजिए
PM Narendra Modi ने Diljit Dosanjh को उनके कॉन्सर्ट के माध्यम से ये एक चीज़ करने के लिए कहा है.

पिछले साल दिलजीत दोसांझ खूब चर्चा में रहे. वजह था उनका कॉन्सर्ट और उस कॉन्सर्ट की टिकटें. जो हज़ारों-हज़ार रुपये के बिके. नए साल पर पीएम से हुई मुलाकात में नरेन्द्र मोदी ने दिलजीत से उनके इसकी टूर के बारे में बात की. उनका देश-दुनिया का ट्रैवलिंग एक्सपीरिएंस पूछा. अप्रैल 2023 के कोचैला वैली म्यूज़िक फेस्टिवल में परफॉर्म करने के एक्सपीरिएंस को लेकर दिलजीत ने जवाब दिया. उन्होंने कहा,
''मुझे लगता है कि वो लोग कोचैला और दूसरे फेस्टिवल्स को बहुत बड़ा बना देते हैं. मुझे ये विश्वास है कि हम लोग इस तरह के फेस्टिवल को उनसे ज़्यादा बड़े तरीके से मना सकते हैं. ऐसे इवेंट्स के लिए लोग दुनियाभर से ट्रैवेल करके आते हैं.''
दिलजीत दोसांझ ने ये भी कहा कि भारत की संस्कृति में ही संगीत बसा है. जो लोग पेशेवर तरीके से भी ट्रेन्ड नहीं हैं वो भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन, गलत ही सही, मगर कर सकते हैं. दिलजीत ने कहा,
''हम जब किसी ढाबे में खाना खाते हैं और वहां कोई राजस्थानी फोक सॉन्ग गा रहा है, वो इतना सुंदर गाता है कि मुझे लगता है मुझे गाना छोड़ देना चाहिए. मैं प्रोफेशनली गाता हूं मगर वो आदमी तो प्रोफेशनली गाता भी नहीं है. तभी भी वो इतनी खूबसूरत तरीके से गाना गाता है. मुझसे बेहतर गाता है. उसके अंदर कितनी कला छुपी हुई होती है. अगर ज़रा सा विकास यहां हो जाए तो दुनियाभर के लोग हमारी ये कला देखने भारत आएंगे.''
पीएम मोदी ने कहा,
''मेरा मानना है कि हमारा देश इतना बड़ा है, यहां इतनी सारी फिल्में बनती हैं. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिएटिव इंडस्ट्री यहां है. तो मैं यहां बहुत बड़ा मूवमेंट शुरू करना चाहता हूं. जिससे हमारा भारत अब क्रिएटिव दुनिया का सेंटर बन जाए.''
पीएम मोदी ने ये भी कहा कि जब इंडिया के कलाकार विदेश जाकर नाम करते हैं तो ये पूरे देश के लिए गर्व की बात होती है. ख़ैर, पीएम मोदी ने दिलजीत से कहा कि वो अपने शो के माध्यम से अवेयरनेस फैलाएं. उन्होंने दिलजीत की तारीफ भी की कि इतनी सफलता के बाद भी सिंगर बहुत डाउट टू अर्थ हैं.
वीडियो: दिलजीत दोसांझ ने एपी ढिल्लों को ब्लॉक किया? सबूत दिए जा रहे हैं