The Lallantop

'तेरे इश्क़ में' पिट जाए, इसके लिए हर हद पार कर गए 'धुरंधर' वाले! जनता बोली- "शर्म करो"

धनुष-कृति की फिल्म 'तेरे इश्क़ में' को नुकसान पहुंचाने के लिए साम, दाम, दंड, भेद की रणनीति पर चल रही टीम 'धुरंधर'!

Advertisement
post-main-image
'तेरे इश्क़ में' और 'धुरंधर' के बीच ग़ज़ब की रस्साकशी हो रही है.

Ranveer Singh की फिल्म Dhurandhar 5 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है. मगर इससे ऐन पहले Dhanush और Kriti Sanon की Tere Ishk Mein आई है. ज़ाहिर है कि ‘धुरंधर’ के रिलीज़ होने तक ये सिनेमाघरों में बनी भी रहेगी. ‘तेरे इश्क़ में’ का अच्छा बज़ बना हुआ है. अडवांस बुकिंग में भी फिल्म ने ताक़त दिखाई है. ऐसे में टीम ‘धुरंधर’ सक्रिय हो गई है. सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट की मानें, तो ‘धुरंधर’ वाले ‘तेरे इश्क़’ में को पीटने के लिए साम, दाम, दंड, भेद की रणनीति अपना चुके हैं. इसके लिए उन्हें जनता से कड़ी आलोचना मिल रही है. आइए बताते हैं, क्या है पूरा मामला.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल @ranbirhyper नाम के यूज़र ने X पर ‘तेरे इश्क़ में’ और उसमें कृति के काम की तारीफ़ की. पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन भी आने लगे. कुछ देर बाद इसी हैंडल से एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया. ये X पर भेजे गए DM का स्क्रीनशॉट है. इसके मुताबिक टीम ‘धुरंधर’ इस कथित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को ‘धुरंधर’ की तारीफ करने और ‘तेरे इश्क़ में’ की ग़लतियां बताने को कह रही है. इसके लिए उन्हें प्रति पोस्ट 200 और 250 रुपये का ऑफ़र भी दिया गया. शेयर्ड स्क्रीनशॉट में लिखा है,

"Hi @ranbirhyper,

हम आपका एंगेजमेंट कुछ समय से ट्रैक कर रहे हैं. हमने ‘तेरे इश्क़ में’ की आपका रिव्यू भी पढ़ी. कम्युनिटी में आपकी आवाज़ पुरज़ोर है. और इसीलिए हम चाहते हैं कि आप टीम ‘धुरंधर’ जॉइन कर लें. नैरेटिव शिफ्ट करने के लिए हम इन्फ्नुएंसर्स को अच्छी पेड पार्टनर‍शिप दे रहे हैं. हम आपको ये ऑफ़र करते हैं:

‘धुरंधर’ की हाइप बनाने के लिए 200 रु. प्रति ट्वीट

‘तेरे इश्क़ में’ की ग़लतियां और उसके नकारात्मक पहलू बताने के लिए 250 रु. प्रति ट्वीट

अगर आप ‘तेरे इश्क़ में’ का अपना रिव्यू डिलीट करने और हमारे साथ नया कैम्पेन शुरू करने को तैयार हों, तो हमें INTERESTED लिख कर भेज दें."

Advertisement

इस पोस्ट में कितनी सच्चाई है, इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है. मगर जनता रणवीर सिंह की भद्द पीट रही है. हालांकि कुछ लोग ये आशंका भी जता रहे हैं कि ये फर्ज़ी बात है. बॉट अकाउंट है.

RS
इन्फ्लुएंसर की पोस्ट पर पब्लिक कुछ इस तरह रिएक्ट कर रही है. 

बहरहाल 28 नवंबर करे रिलीज़ हुई ‘तेरे इश्क़ में’ की बात करें, तो जिस हिसाब से फिल्म का बज़ था, रिव्यू वैसे नहीं आ रहे हैं. आप दी लल्लनटॉप की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर इसका डीटेल्ड रिव्यू देख-पढ़ सकते हैं. वहीं ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में लगेगी. इसमें रणवीर के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन भी ज़रूरी किरदारों में हैं. इसे आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है. 

वीडियो: ‘तेरे इश्क़ में’ की शर्तों से फंसी ‘धुरंधर’, सिनेमाघरों में शो बंटवारे पर बढ़ी मकर्स की टेंशन

Advertisement

Advertisement