The Lallantop

'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस को कुचल दिया, इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया!

फिल्म को जितनी ओपनिंग मिली थी, उससे डबल कमाई उसने अपने दूसरे रविवार के दिन कर डाली.

Advertisement
post-main-image
'धुरंधर' कों वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी का खूब लाभ मिल रहा है.

Aditya Dhar की Dhurandhar ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. Ranveer Singh स्टारर मूवी ने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है. ऐसा करने में इसे मात्र 10 दिन का समय लगा. यही नहीं, ये हिंदी सिनेमा इतिहास में ऑल टाइम बेस्ट सेकेंड वीकेंड कलेक्शन का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है. ऐसा करने के दौरान इसने Chhaava, Pathaan आदि के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, 05 दिसंबर को रिलीज़ हुई ‘धुरंधर’ ने 28 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी. पहले वीकेंड तक भारत में इसने 103 करोड़ रुपये की कमाई की थी. पहला हफ़्ता बीतने तक फिल्म ने 207.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया था.

आमतौर पर जब फिल्में पहले हफ़्ते में इतना बड़ा कलेक्शन कर लेती हैं, तो दूसरे हफ़्ते में उनमें गिरावट आने लगती है. लेकिन 'धुरंधर' के केस में ऐसा नहीं हुआ है. फिल्म ने दूसरे वीक में इतिहास रच दिया है. सेकेंड फ्राइडे को इसने 32.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दूसरे शनिवार को ये नंबर बढ़कर 53 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका था. दूसरे शब्दों में कहें तो इस मूवी ने सबसे बड़े सेकेंड सैटरडे का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. और जब ये भी कम पड़ा, 'धुरंधर' ने दूसरे रविवार को अकेले भारत में ही 59 करोड़ रुपये कमा लिए. कहने की ज़रूरत नहीं कि ये भी एक रिकॉर्ड है.

Advertisement

इस तरह फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर डोमेस्टिक मार्केट में 144 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये पहले हफ़्ते से भी कहीं ज्यादा है. 'धुरंधर' का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ऐसा है,

पहला दिन - 28 करोड़ रुपये 
दूसरा दिन - 32 करोड़ रुपये
तीसरा दिन - 43 करोड़ रुपये
चौथा दिन - 23.25 करोड़ रुपये
पांचवां दिन - 27 करोड़ रुपये
छठा दिन - 27 करोड़ रुपये
सातवां दिन - 27 करोड़ रुपये
आठवां दिन (दूसरा शुक्रवार) - 32.5 करोड़ रुपये
नौवां दिन (दूसरा शनिवार) - 53 करोड़ रुपये
दसवां दिन (दूसरा रविवार) - 59 करोड़ रुपये

टोटल - 351.75 करोड़ रुपये (इंडिया नेट कलेक्शन)

Advertisement

'धुरंधर' ने 10 दिन के भीतर ही भारत में 351.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो ये बढ़कर 420.75 करोड़ रुपये हो जाता है. फिल्म ने ओवरसीज़ मार्केट से भी 110 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस तरह 'धुरंधर' ने वर्ल्डवाइड 530.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ये रणवीर के करियर की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म है. टॉप पर 'पद्मावत' है, जिसने दुनियाभर में 585 करोड़ रुपये कमाए थे. 'धुरंधर' को इसे पीछे छोड़ने में एक-दो दिन से ज्यादा का समय नहीं लगेगा.

फिल्म ने 'पुष्पा' के लाइफ़टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. 2025 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में ये 'वॉर 2' और 'कुली' से आगे निकल चुकी है. वो भी तब, जब इसे केवल हिंदी में रिलीज़ किया गया है. सेकेंड मंडे को फिल्म 'सैयारा' के 569.75 करोड़ रुपये के कलेक्शन को पीछे छोड़ देगी. फिर इससे आगे केवल 'छावा' और 'कांतारा: चैप्टर 1' जैसी फिल्में होंगी. दोनों ही मूवीज़ ने वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस किया था. यदि 'धुरंधर' इसी गति से आगे बढ़ी तो इसे 2025 की सबसे कमाऊ फिल्म बनने में देर नहीं लगेगी.

वीडियो: 'धुरंधर' में एक सीन के लिए अक्षय खन्ना को पड़े 7 बार थप्पड़?

Advertisement