The Lallantop

'कल्कि' और 'स्पिरिट' से बाहर होने पर बोलीं दीपिका पादुकोण-"500-600 करोड़ से फर्क नहीं पड़ता"

दीपिका का कहना है कि अगर उन्हें फिल्म बनाने वाली टीम पर भरोसा है, तो वो उनके साथ खड़ी रहती हैं.

Advertisement
post-main-image
दीपिका इस वक्त अल्लू अर्जुन की AA22xA6 में काम कर रही हैं.

Deepika Padukone अपने करियर के एक ऐसे मुकाम पर हैं जहां उन्हें Kalki 2898 AD 2 और Spirit जैसी बड़ी फिल्में छोड़ने का कोई मलाल नहीं है. हालिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि अब 500 करोड़-600 करोड़ की फिल्में उन्हें कुछ खास एक्साइट नहीं करती हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हार्पर बाज़ार से हुई बातचीत में दीपिका कहती हैं,

"जो बात मुझे सही नहीं लगती, वो मैं नहीं करती. कई बार लोग बहुत पैसे ऑफर करते हैं और सोचते हैं कि इतना काफी है, लेकिन ऐसा नहीं है. इसका रिवर्स भी सही लगता है. कई बार काम बड़े नहीं होते, लेकिन अगर मैं उस टीम या उसके मैसेज पर भरोसा करती हूं, तो मैं उनके साथ खड़ी रहती हूं. क्या मैं हमेशा इतनी साफ़ सोच वाली थी? शायद नहीं. लेकिन अब मुझे चीज़ें ज्यादा साफ़ दिखती हैं. कभी-कभी पीछे मुड़कर सोचती हूं कि मैंने ऐसा क्यों किया? ऑफ कोर्स, ये मेरी सीख है. शायद 10 साल बाद मैं आज के कुछ फैसलों पर भी सवाल उठाऊं. लेकिन फिलहाल, ये फैसले मुझे ईमानदार लगते हैं."

Advertisement

अपनी बात में आगे जोड़ती हैं,

"अब इस मुकाम पर बात इन चीज़ों की नहीं रही. न ही 100 करोड़ की फिल्मों की, और न ही 500–600 करोड़ वाली फिल्मों की. अब मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात से मिलती है कि मैं दूसरे टैलेंट को आगे बढ़ा सकूं. मेरी टीम और मैं अब इसी पर ध्यान दे रहे हैं. नई कहानियों को आगे लाने और नए राइटर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स का साथ देने पर. यही चीज़ें अब मेरे लिए ज्यादा मायने रखती हैं."

दीपिका ने 'कल्कि' और 'स्पिरिट' से बाहर होने के पीछे ओवरटाइम को ज़िम्मेदार ठहराया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने मेकर्स से 8 घंटे की शिफ्ट मांगी थी, जिसके लिए वो तैयार नहीं हुए. इसी वजह से उन्होंने प्रभास की इन दोनों फिल्मों से खुद को अलग कर लिया था. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद बताया कि लोगों ने ओवरवर्क को नॉर्मलाइज़ कर दिया है. अक्सर बर्नआउट को कमिटमेंट से कन्फ्यूज़ कर दिया जाता है. इंसान के लिए 8 घंटे की शिफ्ट काफ़ी है. ऐसा करने के बाद ही आप हेल्दी रह सकते हैं और बेहतर काम कर सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: दीपिका ने फीस बढ़ाई तो उन्हें 'कल्कि 2' से बाहर कर दिया, मगर मेकर्स ने प्रभास की सैलरी बढ़ा दी?

वैसे, दीपिका इस वक्त अल्लू अर्जुन की AA22xA6 में काम कर रही हैं. ये 'रामायण' और 'वाराणसी' के बाद देश की तीसरी सबसे महंगी फिल्म है. इसमें उन्हें काफ़ी दमदार किरदार मिला है. इसके अलावा वो 'किंग' में भी कास्ट की गई हैं. इसमें वो एक बार फिर शाहरुख खान के साथ नज़र आने वाली हैं.

वीडियो: दीपिका से पहले इन बड़े एक्टर्स को भी फिल्मों से निकाला गया था!

Advertisement