The Lallantop
Advertisement

दीपिका ने फीस बढ़ाई तो उन्हें 'कल्कि 2' से बाहर कर दिया, मगर मेकर्स ने प्रभास की सैलरी बढ़ा दी?

'कल्कि 2' से दीपिका को बाहर करने की तमाम वजहों में एक वजह फी हाइक भी बताई गई थी.

Advertisement
Deepika Padukone, Prabhas
दीपिका और प्रभास की 'कल्कि' साल 2024 में रिलीज़ हुई थी.
pic
अंकिता जोशी
26 सितंबर 2025 (Published: 08:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Deepika Padukone के Kalki से एग्जिट के बाद क्या मेकर्स ने Prabhas की फीस बढ़ा दी है? Tumbaad  2 पर क्या नया अपडेट आया है? Shahrukh Khan के खिलाफ़ Sameer Wankhede की मानहानि की अपील पर हाई कोर्ट ने क्या कहा है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# दीपिका को आउट करके 'कल्कि' वालों ने प्रभास की फीस बढ़ा दी? 

दीपिका पादुकोण के 'कल्कि 2' से अलग होने की बात सुर्खियों में रही. इंडस्ट्री और इंटरनेट, दोनों पर ये अब भी चर्चा का विषय बना हुआ है. अब एक नई बात सामने आई है. एक फिल्म मैगज़ीन के एडिटर जीतेश पिल्लई ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली. उन्होंने लिखा,

"इत्तेफाक़न वो दोनों फिल्में, जिनसे दीपिका बाहर हुई हैं, उनमें प्रभास ही मेल लीड हैं. इसी बात पर मुझे शंका हुई. मेल एक्टर फी-हाइक मांगे तो सही. मगर फीमेल एक्टर मांगे तो सवाल खड़े हो जाते हैं. प्रभास ने अपना हक़ समझते हुए फीस बढ़ाई होगी, और उन्हें हाइक मिला भी होगा. तो क्या दीपिका जैसे कैलिबर की एक्टर ये डिज़र्व नहीं करती? हालांकि महंगे ऑन्टुराज के खिलाफ मैं भी हूं. मैंने शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित जैसे दिग्गजों को बिना तामझाम के मेकअप रूम में बैठे देखा है."

हम याद दिला दें, कि दीपिका ने 'कल्कि' के मेकर्स से 25% इंक्रीमेंट मांगा था. 25 लोगों की टीम का स्टे फाइव स्टार होटल में डिमांड किया था. साथ ही सात घंटे की शिफ्ट की शर्त रखी थी.

# ग्रैंड स्केल पर बनेगी 'तुम्बाड 2', 150 करोड़ है बजट

साल 2018 में आई 'तुम्बाड' का सीक्वल बनने जा रहा है. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक सोहम शाह और डॉ. जयंतीलाल गडा इसे बना रहे हैं. न्यूज़ पोर्टल कोईमोई की ख़बर के अनुसार 'तुम्बाड 2' पहले से ग्रैंड स्केल पर बनेगी. इसका बजट 150 करोड़ होगा. जबकि 'तुम्बाड' 15 करोड़ में बनी थी. चूंकि अनिल राही बर्वे इस वक्त किसी और फिल्म में व्यस्त हैं, इसलिए 'तुम्बाड 2' को वो डायरेक्ट नहीं करेंगे. इसके पहले पार्ट में बर्वे के को-डायरेक्टर रहे आदेश प्रसाद इस फिल्म के डायरेक्टर होंगे.

# हाई कोर्ट ने रिजेक्ट कर दी वानखेड़े की अपील

समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के खिलाफ मानहानि की याचिका की थी. उन्होंने 2 करोड़ रुपये का दावा ठोका था. आज दिल्ली हाईकोर्ट में इस पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने उनकी अपील खारिज कर दी. कोर्ट ने कहा,

"आपकी याचिका दिल्ली में सुनवाई योग्य नहीं है. अगर आपका मामला ये होता कि ‘मुझे कई जगहों पर, जिनमें दिल्ली भी शामिल है, बदनाम किया गया है और अधिकतम नुकसान दिल्ली में हुआ है’, तो हम इसे समझ सकते थे. तब हम इस मामले पर यहीं दिल्ली में विचार करते."

कोर्ट ने वानखेड़े को अपील में संशोधन का समय दिया है. हम बता दें कि आर्यन खान ने अपनी सीरीज़ 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में समीर वानखेड़े जैसे दिखने वाले एक्टर का कैमियो करवाया. समीर के मुताबिक इससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है.

# नहीं बनेगा वेब सीरीज़ 'ब्लैक वॉरंट' का सीक्वल?

फरवरी में विक्रमादित्य मोटवाने की सीरीज़ 'ब्लैक वॉरंट' का सीक्वल अनाउंस हुआ था. अब ख़बर है कि ये अनिश्चितकाल के लिए टल गया है. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक़ विक्रमादित्य मोटवाने इसे पहले पार्ट की तर्ज पर ही बनाना चाहते हैं. जबकि नेटफ्लिक्स स्टोरीलाइन में बड़े बदलाव कराना चाहता है. दोनों एकमत नहीं हो पा रहे हैं, इसलिए सीक्वल टल गया है.

# 'अवतार: फायर एंड एश' का नया ट्रेलर रिलीज़

'अवतार: फायर एंड एश' का नया ट्रेलर आया है. इसमें फिल्म की मेन विलन वरांग ज़बर्दस्त अंदाज़ में दिख रही हैं. ट्रेलर के मुताबिक इस बार पैंडोरा में एक और बड़ी जंग होने वाली है. सैम वर्थिंगटन, ज़ोई सैल्डाना और केट विन्सलेट सहित पुरानी कास्ट तो 'अवतार 3' में है ही. मगर वरांग के रोल में ऊना चैपलिन इस फ्रैंचाइज़ में पहली बार नज़र आएंगी. जेम्स कैमरन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए दिलजीत

टेलीविजन का ऑस्कर कहे जाने वाले एमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशंस की घोषणा हो चुकी है. इस बार भारत से दो नॉमिनेशंस हुए हैं. दोनों इम्तियाज़ अली की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' के हैं. इस फिल्म को एमी अवॉर्ड्स की बेस्ट मूवी कैटेगरी में नामांकित किया गया है. साथ ही इस फिल्म के लिए दिलजीत दोसांझ को बेस्ट परफॉर्मेंस कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. फिल्म में उन्होंने पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया था. 

वीडियो: ‘कल्कि 2’ से दीपिका पादुकोण बाहर, प्रभास के साथ ईगो क्लैश की चर्चा तेज!

Advertisement

Advertisement

()