The Lallantop

'कल्कि 2' के मेकर्स ने झूठ बोला? इस वजह से दीपिका ने छोड़ी फिल्म...!

'कल्कि 2' बनाने वाली कंपनी वैजयंती मूवीज़ का कहना है कि उन्हें फुल कमिटमेंट चाहिए, जो दीपिका नहीं दे पा रही थीं.

Advertisement
post-main-image
दीपिका पादुकोण इससे पहले संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' से भी निकाली जा चुकी हैं.

Deepika Padukone ने Kalki 2 छोड़ने की क्या वजह बताई है? Akshay Kumar और Arshad Warsi की Jolly LLB 3 देखकर इंटरनेट वाली जनता क्या बोल रही है? Rishab Shetty की Kantara Chapter 1 का ट्रेलर कब आएगा? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# झूठ बोल रहे मेकर्स, रोल काटा, तो दीपिका ने छोड़ी 'कल्कि 2'?

दीपिका पादुकोण के 'कल्कि 2' से अलग होने की चर्चा हर जगह हो रही है. दीपिका की बढ़ाई हुई फीस और सात घंटे की शिफ्ट की मांग इसका कारण बताया जा रहा है. मगर इस मामले में अब एक नई बात सामने आई है. इस बारे में इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से लिखा,

Advertisement

"दीपिका 'कल्कि 2' करने के लिए इस शर्त पर राज़ी हुई थीं कि उनका रोल फुल लेंथ होगा. मेकर्स ने कहा था कि सेकेंड पार्ट की कहानी सुमति यानी दीपिका के इर्दगिर्द घूमेगी. मगर कुछ दिन बाद उनके रोल की लंबाई कम कर दी गई, जो कैमियो जितनी थी. दीपिका कैमियो के लिए राज़ी नहीं थीं. इसलिए उन्होंने फिल्म छोड़ दी."

# जूलिया रॉबर्ट्स ने कन्फर्म की 'माय बेस्ट फ्रेंड्स वेडिंग 2'

साल 1997 की रोमैंटिक कॉमेडी फिल्म 'माय बेस्ट फ्रेंड्स वेडिंग' (My Best Friends Wedding) का सीक्वल बन रहा है. टाइटल है 'इन ए सेकेंड' (In A Second). ख़बरें थीं कि सीक्वल में भी लीड रोल जूलिया रॉबर्ट्स ही प्ले करेंगी. वैरायटी को दिए इंटरव्यू में जूलिया ने कन्फर्म कर दिया कि वो ये फिल्म कर रही हैं. जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होगी. इसे लूका गुआदानीनो (Luca Guadagnino) डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement

# 'जॉली LLB 3' के साथ अटैच किया 'अवतार 3' का ट्रेलर

अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म 'जॉली  LLB 3' आज रिलीज़ हो गई है. इसके साथ  'अवतार: फायर एंड एश' के ट्रेलर को अटैच किया गया है. ये जेम्स कैमरन की 'अवतार' फ्रैंचाइज़ की तीसरी फिल्म है. हालांकि इसका ट्रेलर डिजिटली रिलीज़ किया गया था. मगर वो इंडियन ऑडियंस के लिए अवेलेबल नहीं था. 'अवतार: फायर एंड एश'  19 दिसंबर को रिलीज़ होगी.

# 22 सितंबर को आएगा 'कांतारा चैप्टर 1' का ट्रेलर

होमबाले फिल्म्स ने 'कांतारा चैप्टर 1' के ट्रेलर की रिलीज़ डेट बदल दी है. पहले ये 20 सितंबर को रिलीज़ होने वाला था, मगर अब ये 22 सितंबर को आएगा. नवरात्रि के पहले दिन दोपहर 12.45 पर इसे रिलीज़ किया जाएगा. ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# 'जॉली LLB 3' देख पब्लिक बोली, 500 करोड़ लोडिंग

'जॉली LLB 3' रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से पब्लिक रिएक्शन आने लगे. ज्यादातर लोगों को फिल्म पसंद आई. बल्कि कुछ दर्शक तो इसे 2025 की अगली 500 करोड़ी फिल्म बता रहे हैं. पर एक यूज़र ने लिखा,

"ये क्या बना दिया भाई! 500 करोड़ लोडिंग...अक्षय कुमार का कमबैक हो गया."

एक यूज़र ने रेडिट पर लिखा,

"वॉर 2 और 'कुली' बनाने वालों, कुछ सीखो. कोई तामझाम नहीं. महंगे VFX नहीं. भारी-भरकम बजट नहीं. फॉरेन लोकेशन नहीं. मगर फिल्म सुपरहिट. पब्लिक को मूर्ख मत बनाओ. पब्लिक बहुत समझदार है."

सुभाष कपूर के डायरेक्शन में बनी 'जॉली LLB 3' इस फ्रैंचाइज़ की तीसरी फिल्म है. अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ इसमें सीमा बिस्वास, गजराज राव और राम कपूर भी ज़रूरी किरदारों में हैं.

# IMAX फॉर्मेट में रिलीज़ होगी 'कांतारा चैप्टर 1'

दर्शकों को ग्रैंड सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने के लिए ऋषभ शेट्टी ने एक और घोषणा की है. फिल्म का नया पोस्टर रिलीज़ करते हुए उन्हें अनाउंस किया कि 'कांतारा 2' IMAX फॉर्मेट में रिलीज़ होगी. IMAX यानी इमेज मैक्सिमम'. इसमें स्क्रीन्स आम सिनेमाघरों से बड़ी होती है. इस पर फिल्म और भव्य नज़र आती है. 'कांतारा 2' में कर्नाटक के कदम्ब राजवंश और पंजुर्ली दैव की कहानी और बारीकी से दिखाई जाएगी. 

वीडियो: दीपिका ने पैसे देकर खरीदा वॉक ऑफ फेम? सच जान लीजिए

Advertisement