'ब्रह्मास्त्र' के पहले पार्ट शिवा को भले ही लोगों ने स्टोरी और डायलॉग के चलते खूब लताड़ा हो. पर इसके VFX और अयान मुखर्जी के रचे संसार अस्त्रवर्स का बज़ तो है. 'ब्रह्मास्त्र' किसी न किसी वज़ह से लगातार चर्चा में बनी रहती है. कुछ दिन पहले ही इसे हॉटस्टार पर रिलीज़ किया गया है. मेकर्स इसे जमकर प्रमोट भी कर रहे हैं. साथ ही धीरे-धीरे इसके पत्ते खोल रहे हैं. भले ही पहले पार्ट में नागार्जुन और शाहरुख जैसे ऐक्टर्स का कैमियो हो. पर सारी चर्चा दीपिका पादुकोण के कैमियो को लेकर हो रही है. ऐसा कहा गया कि फ़िल्म में जो औरत बच्चे को गोद में खिला रही है, वो दीपिका हैं. इसको लेकर तमाम फैन थ्योरीज़ चलीं. जब से फ़िल्म ओटीटी पर आई है, जनता दीपिका को लेकर और ज़्यादा श्योर हो गई है. अब ये कन्फर्म हो गया है कि दीपिका ही वो महिला हैं. यानी वो फ़िल्म में रणबीर कपूर की मां बनी हैं.
जनता ने हल्ला काट दिया है मितरो, 'ब्रह्मास्त्र' में दीपिका ही रणबीर की मां हैं
जनता ने 'ब्रह्मास्त्र' के पहले पार्ट में दीपिका पादुकोण को ढूंढ़ निकाला है.

'ब्रह्मास्त्र' लगातार अपने कैमियोज को लेकर हेडलाइन में बनी रहती है. ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह, यश और विजय देवरकोंडा समेत तमाम नाम चल रहे हैं. इनके बारे में कहा जा रहा है कि इनमें से कोई ब्रह्मास्त्र के दूसरे हिस्से यानी देव में कोई न कोई भूमिका निभाएगा. दीपिका का नाम भी इन्हीं में से एक था और कहा गया था कि वो रणवीर की मां बनेंगी. पर ये अगले हिस्से की बात हो रही थी. फैन्स ने हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहे 'ब्रह्मास्त्र' के इसी पार्ट में दीपिका को ढूंढ़ निकाला है.
कैंडी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा:
मैंने आज दोबारा ब्रह्मास्त्र देखी. पहले मैंने दीपिका को नोटिस नहीं किया था. पर इस बार मैं पूरी तरह से श्योर हूं कि वो फ़िल्म में हैं. वो दूसरे हिस्से में भी होने वाली हैं.
एसआरके लवर्स वर्ल्ड ने तो फ़िल्म में दीपिका की तस्वीरें ही साझा कर दी. फोटोज के साथ यूजर ने लिखा:
ब्रह्मास्त्र में अमृता के रोल में दीपिका. मुझे ब्रह्मास्त्र-2 का बेसब्री से इंतज़ार है.
यहां तक तो फिर भी गनीमत थी. एक फैन ने तो सीधे फ़िल्म से दीपिका का वीडियो ही शेयर कर दिया.
इससे पहले पिंकविला के साथ बातचीत के दौरान, अयान को एक वीडियो दिखाया गया था जिसमें ब्रह्मास्त्र में दीपिका पादुकोण के कैमियो का दावा किया गया था. जब उनसे इस पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि आपने ये इमैजिन किया है. उस समय स्क्रीन इतनी डार्क थी कि ऐक्टर का चेहरा देखा ही नहीं जा सकता है." उनकी बात में आलिया ने जोड़ते हुए कहा था: “मुझे लगता है आप लोग उन्हें देखना चाहते हैं. इसलिए ऐसा हो रहा है. हर चीज़ को बताने का एक वक़्त होता है.”
'ब्रह्मास्त्र' की ये फैन थ्योरी जानकर दिमाग झन्ना जाएगा