The Lallantop

"गोविंदा नासमझ हैं, डेविड धवन ने उनके दिमाग में जहर घोला है"

पहलाज ने गोविंदा को ऑलराउंडर होने के साथ-साथ नासमझ और इमोशनल भी बताया.

Advertisement
post-main-image
पहलाज ने कहा कि गोविंदा की कमजोरी ये है कि वो लोगों पर आसानी से भरोसा कर लेते हैं.

Pahlaj Nihlani. फिल्ममेकर और सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष. पहलाज को उन लोगों में गिना जाता है, जिन्होंने Govinda को शुरुआती ब्रेक दिए. गोविंदा और David Dhawan की जोड़ी बनाने का क्रेडिट भी काफी हद तक पहलाज को ही जाता है. हाल ही में पहलाज ने उन दोनों लोगों के साथ काम करने के अपने अनुभवों पर बात की. उन्होंने बताया कि डेविड ने गोविंदा के मन में उनके खिलाफ जहर घोला था. साथ ही उन्होंने गोविंदा के डाउनफॉल का दोषी भी उनके इर्द-गिर्द रहने वाले लोगों को ठहराया है.

Advertisement

विकी लालवानी से हुई बातचीत में पहलाज ने कहा,

"गोविंदा एक ऑलराउंडर थे. उन्होंने अपने करियर को बहुत अच्छे से संभाला. लेकिन उनकी एक कमजोरी ये है कि वो लोगों पर बहुत जल्दी भरोसा कर लेते हैं. उनके आसपास का माहौल भी ठीक नहीं है. इसी वजह से वो भटक जाते हैं. वो पंडितों की संगत में रहते हैं और उनकी बातों पर विश्वास करते हैं. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में लोग ऐसी बातों को सीरियसली नहीं लेते. इस तरह की बातें और ऐसा माहौल उनके करियर के लिए नुकसानदेह है."

Advertisement

पहलाज ने डेविड पर गोविंदा को उनसे अलग कर देने का भी आरोप लगाया. ये पूछे जाने पर कि उन तीनों ने दोबारा एक साथ काम क्यों नहीं किया, इस पर पहलाज ने कहा,

"डेविड धवन ने गोविंदा के मन में मेरे खिलाफ जहर भर दिया था."

पहलाज ने 2007 में आई पार्टनर फिल्म पर भी एक बड़ा खुलासा किया. इसमें गोविंदा और सलमान खान ने साथ में काम किया था. डेविड धवन ने इसे डायरेक्ट किया था. पहलाज ने कहा कि डेविड, भास्कर दिवाकर चौधरी के किरदार के लिए गोविंदा को ही कास्ट करना चाहते थे. मगर बाद में ये दावा किया गया कि गोविंदा उस वक्त अपने करियर के बुरे दौर में थे. इसलिए डेविड और सलमान ने उन पर एहसान करते हुए ये रोल ऑफर किया. जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं था. पहलाज ने कहा कि गोविंदा नासमझ और इमोशनल है. वो यही सोचते हैं कि इन लोगों ने उन पर एहसान किया है. मगर सच्चाई ये है कि इस रोल के लिए उन्हें ही कास्ट किया जाना था. 

Advertisement

वीडियो: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने क्यों कहा, लोग उनका फायदा उठाते थे?

Advertisement