क्या Cristiano Ronaldo, Fast & Furious में Vin Diesel के साथ नज़र आने वाले हैं?Ranbir Kapoor स्टारर Ramayana, Avatar Fire and Ash के बारे में क्या अपडेट है? Rajinikanth की Jailer 2 में Nora Fatehi किस भूमिका में नज़र आएंगी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
'फास्ट एंड फ्यूरियस' यूनिवर्स में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की एंट्री
विन डीज़ल ने इंस्टाग्राम पर बताया कि 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रैंचाइज़ की अगली फिल्म में रोनाल्डो के लिए भी रोल लिखा गया है.


# 'फास्ट & फ्यूरियस' यूनिवर्स में रोनाल्डो की एंट्री
फेमस फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रैंचाइज़ की अगली फिल्म में नज़र आ सकते हैं. दरअसल विन डीज़ल ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ तस्वीर पोस्ट की. साथ ही ये भी लिखा कि हमने रोनाल्डो के लिए एक रोल लिखा है. दी हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक ये फिल्म अप्रैल 2027 में रिलीज़ होगी.
# 'अवतार 3' के साथ अटैच होगा रामायण का 3D प्रोमो
रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' का नया 3D प्रोमो तैयार किया गया है. इसे जेम्स कैमरन की 'अवतार 3' के साथ अटैच किया जाएगा. 'अवतार 3' 19 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज़ होने जा रही है. इसकी ऑडियंस बड़े पर्दे पर 'रामायण' भी भव्य झलक देखेगी. 'रामायण' का पहला पार्ट दिवाली 2026 पर रिलीज़ होगा.
# MS सुब्बालक्ष्मी की बायोपिक में साई पल्लवी होंगी लीड
विख्यात शास्त्रीय गायिका स्वर्गीय MS सुब्बालक्ष्मी की बायोपिक बनने जा रही है. 123 तेलुगु के मुताबिक साई पल्लवी उनके किरदार में कास्ट की गई हैं. 'मल्ली रावा' और 'जर्सी' फेम गौतम तिन्नानुरी इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. चूंकि साई पल्लवी फिलहाल 'रामायण 2' की शूटिंग कर रही हैं. इसलिए इस बायोपिक का प्रोडक्शन अगले साल ही शुरू हो सकेगा.
# आमिर खान की 'सितारों के सितारे' का ट्रेलर आया
आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' पर बेस्ड एक डॉक्यूमेंट्री तैयार की गई है. टाइटल है 'सितारों के सितारे'. आमिर प्रोडक्शंस ने आज सोशल मीडिया पर इसका ट्रेलर रिलीज़ किया. इसमें उन पेरेंट्स की कहानी कही जाएगी, जिनके बच्चों को डाउन सिंड्रोम है. वो एक्टर्स जो इस फिल्म में ऑनस्क्रीन नज़र आए. उन्हें इस काबिल बनाने के पीछे उनके माता-पिता का कितना समर्पण है, वही इस डॉक्यूमेंट्री में दिखाया जाएगा. शानिब बक्शी ने इसे डायरेक्ट किया है. ये 19 दिसंबर को यूट्यूब चैनल आमिर खान टॉकीज़ पर प्रीमियर होगी.
# रजनीकांत की 'जेलर 2' में नोरा का डांस नंबर भी होगा
रजनीकांत स्टारर 'जेलर 2' में नोरा फ़तेही भी नज़र आएंगी. सिनेमा एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक नोरा और रजनीकांत फिलहाल चेन्नई में हैं. वहां एक डांस नंबर की शूटिंग चल रही है. इस गाने को अनिरुद्ध रविचंदर ने कम्पोज़ किया है. नेल्सन दिलीप कुमार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# 45 का ट्रेलर आया, रिलीज़ 1 जनवरी को
शिव राजकुमार, उपेंद्र और राज बी शेट्टी स्टारर फिल्म 45 का ट्रेलर आया है. उपेंद्र की आवाज़ ऑडियंस को फिल्म का आर्क समझाती है. राज बी शेट्टी आम आदमी का चेहरा हैं. मगर शिव राजकुमार सरप्राइज़ की तरह आते हैं. उनका भरतनाट्यम नर्तकी के रूप में आना ही ट्रेलर का हाई पॉइंट है. म्यूजिक कम्पोज़र अर्जुन जन्य इस फिल्म से डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं. 1 जनवरी को ये फिल्म हिंदी समेत पांच भाषाओं में रिलीज़ होगी.
वीडियो: कैसा है 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस 9' का ट्रेलर, जिसमें विलन के रूप में WWE का बहुत बड़ा खिलाड़ी आया है?


















.webp)



