The Lallantop

लॉकडाउन: क्या बिहार से बाहर फंसे लोगों को नीतीश सरकार 1000 रुपये दे रही है?

कोरोना वायरस और बिहार को लेकर पोस्ट वायरल हो रही है.

post-main-image
सोशल मीडिया पर बिहार में कोरोना वायरस आपदा को लेकर पोस्ट वायरल हो रही है. इसमें कहा जा रहा है कि राज्य से बाहर फंसे बिहार के लोगों को सरकार 1000 रुपये बांट रही है. कुछ पाठकों ने दी लल्लनटॉप को भी मेल करके पूछा है कि सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही ये जानकारी सही है क्या? आइए जानते हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2 अप्रैल को कहा था-
बिहार के लोग, जो दूसरे राज्यों में हैं. उनमें से कई लोगों ने फोन करके हमें अपनी समस्याएं बताई. हमें पता चला है कि 1 लाख, 60 हज़ार से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं. उन लोगों को राशनकार्ड के जरिए खाते में मदद के लिए 1000 रुपये हमलोग भेजने जा रहे हैं. इसके साथ ही हम संबंधित राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
2 अप्रैल को ही बिहार सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट करके जानकारी दी कि सीएम नीतीश ने मुख्यमंत्री राहत कोष से बाहर फंसे लोगों को प्रति व्यक्ति 1000 रुपये देने का फैसला किया है. एक लिंक
भी शेयर किया गया. कहा गया कि उस लिंक के जरिये ऐप इंस्टॉल कर सही जानकारी देने के बाद पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. इसी संबंध में एक प्रेस रिलीज़
 भी जारी की गई.
इसके बाद 6 अप्रैल को एक और प्रेस रिलीज़
शेयर की गई. इसमें कहा गया कि राज्य के बहार लॉकडाउन में फंसे मजदूरों और जरूरतमंद लोगों के लिए सहायता राशि पहुंचाने वाला देश का पहला राज्य बना बिहार.
Bihar Gov Press Release
बिहार सरकार के प्रेस रिलीज़

ध्यान रहे कि इस योजना का फायदा सिर्फ उन्हें ही मिल सकेगा जो बिहार राज्य के मूल निवासी हैं और मौजूदा वक्त में कोरोना वायरस के कारण बिहार से बाहर फंसे हुए हैं. योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है. साथ ही बिहार में बैंक अकाउंट का होना भी जरूरी है.
कोई कैसे इस स्कीम का फायदा उठा सकता है?
- सबसे पहले इस लिंक
पर जाएं. - इसके बाद आपको 'बिहार कोरोना तत्काल मोबाइल ऐप' डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा. - इसके बाद आधार कार्ड की कॉपी, नाम, मोबाइल नंबर, बैंक खाता, आईएफएससी कोड जैसी जानकारियां देनी होंगी.
इसके बाद आगे के निर्देशों को फॉलो करना होगा. अमाउंट बताए गए बैंक खाते पर भेजा जाएगा.
लल्लनटॉप अपील
यह योजना उन लोगों के लिए शुरू की गई है जो कोरोना के लॉकडाउन जैसे काल में अपने प्रदेश में नहीं हैं. कहीं दूर फंसे हुए हैं. जिन्हें राशन के लिए दिक्कत हो रही है. ऐसे में इसके लिए सिर्फ वही लोग अप्लाई करें जिन्हें वाकई जरूरत हो.
अगर कोई दिक्कत हो तो cmrf.sadm@gmail.com यहां संपर्क कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक पर क्लिक
करके दिए गए मोबाइल नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं. 



विडियो- COVID-19 से लड़ने के लिए बनाए गए PM Cares Fund के हिसाब-किताब की जांच होगी