क्या Aryan Khan ने Bads of Bollywood खुद डायरेक्ट नहीं की है? Mirzapur- The Film की कहानी क्या होने वाली है? Harry Potter TV Series Lord Voldemort का कैरेक्टर में फीमेल एक्टर को कास्ट किया जाने वाला है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
रजनीकांत की 'कुली' क्या पिटी, लोकेश की 'कैथी 2' डिब्बाबंद हुई, लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स खत्म!
आमिर खान वाली सुपरहीरो फिल्म के बाद लोकेश कनगराज की सबसे ज़रूरी फिल्म बंद हो गई!


# लोकेश कनगराज की 'कैथी 2' भी हुई डिब्बाबंद?
लोकेश कनगराज ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा था कि 'कुली' के बाद वो 'कैथी 2' बनाएंगे. इस फिल्म के लिए उन्होंने रजनीकांत और कमल हासन वाली फिल्म को भी बैकफुट पर रख दिया. जबकि इस फिल्म को उन्होंने अपनी ड्रीम फिल्म बताया था. अब ख़बर है कि 'कैथी 2' भी शेल्व हो गई है. इंडिया डॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक़ लोकेश और 'कैथी' के लीड एक्टर कार्ती के बीच कुछ अनबन हुई है. फिल्म के एक हिस्से को लेकर दोनों एकमत नहीं हो पा रहे हैं. इसीलिए शूट शुरू होने से ऐन पहले प्री-प्रोडक्शन रोक दिया गया है.
# आर्यन खान नहीं हैं 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के डायरेक्टर?
आर्यन खान की वेब सीरीज़ 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' कई कारणों से सुर्खियों में है. चर्चा है कि इस शो को आर्यन ने डायरेक्ट नहीं किया है. घोस्ट डायरेक्टर होने की बात कही गई. इस सीरीज़ में सान्या का रोल करने वाली एक्टर आन्या सिंह ने इस पर रिएक्ट किया है. हिंदुस्तान टाइम्स के इंटरव्यू में उन्होंने कहा,
"लोगों को तो बस मौका चाहिए किसी को नीचा दिखाने का. हम सब एक्टर्स को अंदाज़ा था कि आर्यन को आलोचना का सामना करना पड़ेगा. मगर सच हम सब जानते हैं. सुबह 7 से रात 11 बजे तक आर्यन सेट पर होते थे. घोस्ट डायरेक्शन वाली सारी बातें बेबुनियाद हैं."
# 'हैरी पॉटर' रीबूट में लेडी वोल्डेमॉर्ट? फैन्स भड़के...
'हैरी पॉटर टीवी सीरीज़' के लिए सोशल मीडिया पर नेगेटिव रिएक्शन आ रहे हैं. वजह है वोल्डेमॉर्ट की कास्टिंग. कॉमिकबुक डॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने वोल्डेमॉर्ट के ऑडिशंस को जेंडर स्पेसिफिक नहीं रखा है. इस रोल के लिए वो फीमेल एक्टर्स को भी परखेंगे. इस बात से फैन्स भड़के हुए हैं. लोग कह रहे हैं कि इस तरह तबाह करना है, तो सीरीज़ ना ही बनाएं. इस सीरीज़ को मार्क मायलॉड डायरेक्ट कर रहे हैं. ये 2027 में HBO पर प्रीमियर होगी.
# YRF और मोहित सूरी एक और रोमैंटिक फिल्म बनाएंगे
'सैयारा' की सक्सेस के बाद यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी एक और रोमैंटिक फिल्म बनाने जा रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का बेसिक प्लॉट तय हो चुका है. स्क्रीनप्ले लिखा जा रहा है. जनवरी से इसकी कास्टिंग शुरू होगी और मिड 2026 में शूट शुरू हो जाएगा. इसे YRF के अक्षय विधानी प्रोड्यूस कर रहे हैं.
# 'मिर्ज़ापुर 4' में वर्चस्व के लिए भिड़ेंगे कालीन भैया-गुड्डू पंडित
वेब सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर' पर बन रही 'मिर्जापुर द फिल्म' सुर्खियों में है. एक-एक कर एक्टर्स के नाम तो सामने आए, मगर स्टोरी टॉप सीक्रेट बनी रही. अब इसकी कहानी को लेकर कुछ बातें सामने आई हैं. 123 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक़ फिल्म में कालीन भैया और गुड्डू पंडित के बीच वर्चस्व की जबरदस्त लड़ाई होगी. गुड्डू से अपनी गद्दी वापस लेने के लिए कालीन भैया उस अवतार में नज़र आएंगे, जो शो के तीनों सीजन में नहीं दिखा था. फिल्म में कुछ ऐसे किरदार एक-दूसरे को धोखा देंगे, जिसकी उम्मीद भी नहीं की जा सकती. अली फ़ज़ल इसमें पहले से भी तगड़े अंदाज़ में नज़र आने वाले हैं. इसके लिए इन दिनों वो कुश्ती सीख रहे हैं. पहलवानों वाली देसी डाइट ले रहे हैं. इसमें पुराने एक्टर्स के साथ नए चेहरे भी नज़र आएंगे. रवि किशन नेता का रोल करेंगे. जितेंद्र कुमार बबलू पंडित बनेंगे. मोहित मलिक भी अहम किरदार में दिखेंगे. गुरमीत सिंह के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म जनवरी 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# 26 सितंबर को री-रिलीज़ होगी 'तन्वी द ग्रेट'
अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' 18 जुलाई को रिलीज़ हुई थी. 'सैयारा' भी इसी दिन आई. बॉक्स ऑफिस पर 'सैयारा' की आंधी ऐसी चली, कि 'तन्वी द ग्रेट' को दर्शक ही नहीं मिले. अब 26 सितंबर को इसे सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज़ किया जा रहा है.
वीडियो: 'कुली' ने कमाई में गिरावट के बाद भी बड़ा रिकॉर्ड बना डाला!