The Lallantop

हिमेश रेशमिया की 'बैडेस रविकुमार' का नया गाना आया, यू-ट्यूब पर बवंडर छा गया

Himesh Reshammiya की Badass Ravi Kumar के नए गाने Hookstep Hookah Bar को यू-ट्यूब पर कितने व्यूज़ मिले?

post-main-image
'बैडऐस रविकुमार' के ट्रेलर को तो जनता ने खूब पसंद किया था.

सिनेमा शो में आज के एपिसोड में पढ़िए कंगना रनौत की 'इमरजेंसी को बैन करने की मांग क्यों कर रहा है पंजाब? जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट कब हो रही है रिलीज़ और कैसा है बैडऐस रविकुमार का नया गाना.

#रिलीज़ के कुछ ही घंटों में ऑनलाइन लीक हुई 'इमरजेंसी'

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 17 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज़ के कुछ ही देर बाद फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई और कई पायरेसी प्लेटफॉर्म्स लोग इसे फ्री में डाउनलोड कर के देख रहे हैं. फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी की भूमिका में नज़र आ रही हैं. उन्होंने ही फिल्म को डायरेक्ट भी किया है.

#कंगना की 'इमरजेंसी' को पंजाब में बैन करने की मांग

पंजाब की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को एक लेटर लिखा है और फिल्म को बैन करने की मांग की है. कमिटी का कहना है कि फिल्म में सिखों के इतिहास को गलत तरह से दिखाने और सिखों की भावनाएं आहत करने की कोशिश की गई है. जिसे देखते हुए अमृतसर में थिएटर्स के बाहर पुलिस की तैनाती कर दी गई है.

#जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' की रिलीज़ डेट आई

जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' की रिलीज़ डेट आ गई है. ये फिल्म 7 मार्च को सिनेमाघरों में लगेगी. ये सच्ची धटना से इंस्पायर्ड फिल्म बताई जा रही है. इस फिल्म को शिवम नायर ने डायरेक्ट किया है. जॉन अब्राहम इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं.

#'बैडेस रविकुमार' के नए गाने को 3 घंटे में 3 मिलियन व्यूज़

हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडैस रविकुमार' का नया गाना आ गया है. गाने का टाइटल है 'हुकस्टेप कर हुक्का बार में'. गाने को हिमेश और सुनिधि चौहान ने मिल कर गाया है. इस गाने को लोगों से अलग-अलग रिएक्शंस मिल रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, "एनिमल का बाप बनने आया है हिमेश." एक और यूज़र ने लिखा, "ना KGF, ना पुष्पा, ना सालार. वन एंड ओनली रवि कुमार." एक अन्य यूज़र का कहना था, "3 घंटे में 3 मिलियन, ये है लॉर्ड हिमेश की पॉवर." एक ने कहा, "ये फिल्म हिट नहीं, मेगा ब्लॉकबस्टर होगी."

#तापसी की फिल्म 'गांधारी' में दिखेंगे इश्वाक सिंह

तापसी पन्नू नेटफ्लिक्स के अगले प्रोजेक्ट 'गांधारी' में नज़र आने वाली हैं. ये एक रिवेंज एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसे 'दो पत्ती' फेम कनिका ढिल्लों ने लिखा है. अब बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि फिल्म में तापसी के साथ 'पाताल लोक' फेम इश्वाक सिंह भी स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएंगे.

#शाहिद कपूर की 'देवा' का ट्रेलर आया

शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' का ट्रेलर आ गया है. ट्रेलर में शाहिद पुलिसवाले की भूमिका में नज़र आ रहे हैं. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में शाहिद के साथ पूजा हेगड़े भी अहम भूमिका में नज़र आएंगी. इसे रौशन एंड्रूज़ ने डायरेक्ट किया है. 'देवा' 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

वीडियो: राम गोपाल वर्मा ने साउथ सिनेमा की कमाई को लेकर क्या कह दिया?