The Lallantop

CID के दूसरे सीज़न ने आते ही टीवी का सारा गेम बदल दिया

Sony TV पर आने वाले CID 2 का वॉच टाइम बहुत ज़्यादा है.

Advertisement
post-main-image
CID का नया सीज़न इस बार ओटीटी पर भी आ रहा है.

Sony TV पर CID का दूसरा सीज़न चालू हो चुका है. पहले सीज़न की तरह इस बार भी शो को खूब पसंद किया जा रहा है. ये सोनी चैनल का इकलौता ऐसा स्क्रिप्टेड शो बन गया है जो TVR यानी Television Viewer Rating में नंबर वन पर हो.CID के पहला सीज़न टीवी पर सबसे लंबे चलने वाले शोज़ में से एक था. अब इसके दूसरे सीज़न ने शुरुआत से ही अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. तभी तो आते ही टीआरपी के मामले में इसने सभी शोज़ को पछाड़ दिया.

Advertisement

CID टीवी के कुछ ऐसे शोज़ में से एक है जिनके साथ लोगो का नोस्टैल्जिया जुड़ा हुआ है. फिर मीम कल्चर में भी CID छाया रहा.इस वजह से नई ऑडियंस भी इसके साथ कनेक्ट कर पा रही है. तभी तो लेट नाइट आने वाले CID के दूसरे सीज़न को भी देखने की ऑक्यूपेंसी लगातार बढ़ रही है. हर हफ्ते मेकर्स इसके फ्रेश एपिसोड्स ला रहे हैं. जिससे जनता कनेक्ट कर पा रही है. मनी कंट्रोल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 45 मिनट के हर नए शोज़ को औसत 30 मिनट का वॉच टाइम मिल रहा है.

CID का दूसरा सीज़न टीवी के साथ-साथ डिजिटल पर भी रिलीज़ किया जाता है. इसे सोनी लिव पर भी टेलीकास्ट किया जाता है. इसकी वजह से भी शो को ज़्यादा जनता मिल रही है. टेक सैवी व्यूवर्स के पास भी अब ये शो पहुंच रहा है. इसलिए डिजीटली भी इसके काफी अच्छे व्यूज़ हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि CID 2 की वजह से ही सोनी लिव ऐप के सब्सक्राइबर्स तेज़ी से बढ़े हैं. एपिसोड्स को भी लाखों बार देखा गया है जो इसके स्ट्रॉंग डिजिटल प्रेज़ेंस को दिखाता है.

Advertisement

CID के दूसरे सीज़न में कुछ-कुछ डायलॉग्स या सीन्स वही रखे गए हैं जो पहले सीज़न्स में थे. जैसे- दया दरवाज़ा तोड़ दो... वैसे ये लाइन मीम कल्चर में भी बहुत पॉपुरल हुई. हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में दयानंद शेट्टी थे. करीना कपूर को किडनैप करने वाले सीन में भी करीना यही लाइन बोलती हैं. बेसीकली मेकर्स इस लाइन की पॉपुलैरिटी को फिल्म और शो दोनों में भुनाना चाह रहे हैं.

वैसे CID 2 का नया एपिसोड शनिवार और रविवार रात 10 बजे सोनी टीवी पर टेलीकास्ट किया जाता है. 45 दिनों पहले शुरू हुए इस सीज़न में अब तक 14 एपिसोड्स आ चुके हैं.आपने भी अगर शो देखा हो तो हमें कॉमेंट करके बताइए आपको कैसा लगा दूसरी सीज़न. 
 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'सिकंदर' के लिए मेकर्स 4 फाड़ू एक्शन सीक्वेंसेज़ प्लान कर रहे हैं.

Advertisement

Advertisement