The Kapil Sharma Show का चौथा सीज़न टीवी पर लौट रहा है. 10 सितंबर को इस सीज़न का पहला एपिसोड टेलीकास्ट होना है. उसमें अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'कठपुतली' प्रमोट करते नज़र आएंगे. हालांकि इस बार शो में कई पॉपुलर कलाकार नज़र नहीं आएंगे. कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह के शो छोड़ने की खबरें पहले ही आ चुकी हैं. अब चंदन प्रभाकर भी कपिल शर्मा शो में दिखाई नहीं देंगे.
कृष्णा और भारती के बाद एक और कलाकार ने कपिल शर्मा शो छोड़ दिया
चंदन प्रभाकर कपिल शर्मा के पुराने दोस्त हैं. दोनों ने तकरीबन साथ में ही अपना कॉमेडी करियर शुरू किया था.

चंदन प्रभाकर कपिल शर्मा के पुराने दोस्त हैं. दोनों ने तकरीबन साथ में ही अपना कॉमेडी करियर शुरू किया था. 2007 में चंदन ने 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में हिस्सा लिया था. वो इस शो के रनर-अप रहे. जब कपिल ने अपना शो शुरू किया, तो चंदन उनकी टीम का हिस्सा थे. कपिल के शो में उन्हें हवलदार हरपाल सिंह, झंडा सिंह, राजू और चंदू चायवाला के किरदारों में देखा जाता था. अब चंदन 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीज़न का हिस्सा नहीं होंगे. पिंकविला के साथ हुई बातचीत में चंदन ने इस खबर की पुष्टि की. इसके पीछे की वजह पूछने पर चंदन ने बताया-
''जी, मैं कपिल शर्मा शो के इस सीज़न का हिस्सा नहीं हूं. और इसकी कोई खास वजह नहीं है. मैं बस एक ब्रेक लेना चाहता था.''

चंदन, ऑस्ट्रेलिया टूर पर गई कपिल शर्मा की टीम का भी हिस्सा नहीं थे. मगर शो छोड़ने के बावजूद कृष्णा अभिषेक इस टूर पर गए थे. कृष्णा ने कपिल शर्मा शो छोड़ने की वजह 'अग्रीमेंट इशू' बताया था. इसके बाद ये अटकलें लगने लगीं कि कृष्णा और कपिल के बीच चीज़ें ठीक नहीं हैं. इस पर बात करते हुए कृष्णा ने कहा-
''पता नहीं क्या अफवाहें हैं कि ऐसा हो गया, वैसा हो गया मेरे और कपिल के बीच में. कोई इशू नहीं है. मैं उन्हें प्यार करता है, वो मुझे प्यार करते हैं. मेरा भी शो है. मैं वापस आऊंगा.''
इसके अलावा भारती सिंह भी कपिल शर्मा शो का हिस्सा नहीं हैं. भारती ने भी यही कहा कि वो अभी अन्य शोज़ में बिज़ी हैं. प्लस अब उनको बेबी भी हो चुका है. इसलिए उनके पास समय की किल्लत है. हालांकि भारती ने ये भी कहा कि वो इस शो में बीच-बीच मे नज़र आती रहेंगी. बस रेगुलर नहीं दिखेंगी.
वीडियो देखें: कपिल शर्मा शो शुरू करने के पीछे का दिलचस्प किस्सा