The Lallantop

सेंसर बोर्ड ने 'सिंघम अगेन' के कौन-कौन से सीन्स उड़वा दिए?

CBFC वालों ने Singham Again में कुल 7.12 मिनट्स के फुटेजेस पर कैंची चलाई है. साथ ही ये कहा कि फिल्म की शुरुआत में चेतावनी देते हुए लिखें कि...

Advertisement
post-main-image
'सिंघम अगेन' के सामने सबसे बड़ा चैलेंज 'भूल भुलैया 3' है.

Singham Again को रिलीज़ होने में अब दो दिन का समय बाकी है. इससे पहले ही खबर आई कि 'सिंघम अगेन' को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया है. मगर इस सर्टिफिकेट देने से पहले CBFC वालों ने फिल्म में कुल 7.12 मिनट्स के फुटेजेस पर कैंची चलाई है. कौन-कौन से हैं ये बदलाव, सेंसर बोर्ड ने फिल्म में क्या बदलाव करने को कहा है, आइए बताते हैं -

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'सिंघम अगेन' के ट्रेलर आने के बाद पता चला कि कहानी को रामायण के पैटर्न पर गढ़ा गया है. जहां सीता मां का हरण हो जाता है और भगवान राम के साथ उनकी पूरी सेना मिलकर उन्हें बचाने की कोशिश करती है. पिक्चर के अंदर भी रामायण के मंचन को चलाया गया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने इस  मंचन से भी कुछ-कुछ चीज़ें हटवाई और बदलवाई हैं.

एक्ज़ामिंग कमिटी ने मेकर्स से दो जगहों को मॉडीफाई करने को कहा है. पहले 23 सेकेंड लंबा मैच कट विजुअल्स को काटने को कहा है. जिसमें भगवान राम, सीता मां और हनुमान के साथ सिंघम, अवनी और सिंबा का किरदार दिख रहा है. इसी के साथ 23 सेकेंड का लंबा के विजुअल है जिसमें सिंघम, श्रीराम का पैर छूते दिख रहा है उसे भी बदलने को कहा गया है.

Advertisement

सेंसर बोर्ड ने मेकर्स ने 16 सेंकेड के उस विजुअल को डिलीट करने को कहा है जिसमें मंचन हो रहे रामायण में रावण, सीता मां को खींच रहा है या उन्हें धक्का दे रहा है. फिर एक 29 सेकेंड के सीन को हटवाया गया है जिसमें हनुमान के आस-पास आग लगी है और सिंबा फ्लर्टिंग कर रहा है.

फिल्म के कैरेक्टर ज़ुबैर के एक सीन को डिलीट करने को कहा गया है. साथ ही उनके एक सीन को बदलने को कहा गया है. ज़ुबैर और सिंबा के बीच के डायलॉग को बदलने को कहा गया है. संवैधानिक पद पर बैठे एक शख्स के डायलॉग को दो जगहों पर बदलने को और डिलीट करने को कहा गया है. संभव है कि एक सीन में अवनी यानी करीना का किरदार भी स्क्रीन पर दिखाई देगा.

एक 26 सेकेंड के डायलॉग और विजुअल को डिलीट करने को कहा गया है. या मेकर्स उसमें बदलाव कर सकते हैं. इस सीन में भारत के विदेशों और पड़ोसी मुल्क से रिश्ते पर बात होती दिख रही है. थाने के अंदर के एक वीभत्स सीन को ब्लर करने के लिए कहा गया है. उसी सीन में झंडे के रंग में बदलाव करने को कहा गया है. आखिर में ज़ुबैर किरदार के एक डायलॉग, ''तेरी कहानी का रावण मैं हूं, तेरे चहीते को भेज'', को भी बदलने को कहा गया है. इस सीन में भी झंडे के रंग को बदलने के लिए कहा गया है.

Advertisement

इतने सारे बदलावों को करने के बाद फाइनली सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म फिर से सबमिट करने को कहा था. साथ ही ये कहा कि फिल्म की शुरुआत में चेतावनी देते हुए लिखें, ये फिल्म पूरी तरह से फिक्शन है, भले ही फिल्म रामायण से प्रेरित है लेकिन ना तो इसकी कहानी और ना ही इसके पात्र को पूज्य देवताओं के रूप में देखना चाहिए. कहानी में आज के समकालीन पात्र, समाज और संस्कृतियां शामिल हैं. सेंसर बोर्ड ने कुल 7 मिनट 12 सेकेंड्स के कट्स लगवाए हैं.

इन सारे बदलावों के बाद 28 अक्टूबर को फिल्म को सर्टिफिकेट दे दिया था. अब 'सिंगम अगेन' की फाइनल लंबाई 144.12 सेकेंड की हो गई है. यानी पूरी फिल्म 2 घंटे 24 मिनट और 12 सेकेंड लंबी है. अब देखना होगा थिएटर्स में इसे कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. 'सिंघम अगेन' के सामने सबसे बड़ा चैलेंज है कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' जो इसी के साथ 01 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होने जा रही है. 

वीडियो: क्या सिंघम अगेन मे सलमान भी दिखेंगे?

Advertisement