Sunny Deol की Border 2 देखकर जनता कैसे रिएक्ट कर रही है? Ranveer Singh की Dhurandhar ने Allu Arjun की Pushpa 2 को किस मामले में पछाड़ दिया है? क्या Shahrukh Khan की Pathaan 2 में Jr NTR विलेन का रोल करेंगे? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
'बॉर्डर 2' का टीज़र देख जनता लहालोट, बोली- 'धुरंधर' के बाद अब ये... पाकिस्तान कैसे झेलेगा!
लोग कह रहे, जनवरी तक बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का जलवा रहेगा, फिर 'बॉर्डर 2' का कब्ज़ा हो जाएगा.
.webp?width=360)

# 'बॉर्डर 2' का टीज़र देख जनता बोली- "पाकिस्तान कैसे झेलेगा"
"तुम जहां से भी घुसने की कोशिश करोगे... आसमान से, ज़मीन से, समंदर से... सामने एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे. जो आंखों में आंखें डालकर, सीना ठोककर कहेगा... हिम्मत है तो आ... ये खड़ा है हिंदुस्तान..."
सनी देओल की गरजती हुई आवाज़ में कुछ ऐसे होती है 'बॉर्डर 2' के टीज़र की शुरुआत. सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ. इन चारों की रोंगटे खड़े कर देने वाली झलक इसमें दिखी. इधर टीज़र आया, और उधर सोशल मीडिया पर रिएक्शंस का अम्बार लग गया. एक यूज़र ने रेडिट पर लिखा,
"पाकिस्तान वालों, तुम 'धुरंधर' पर खिसाया गए. मगर असली 'धुरंधर' तो अब आया है. पर अब आवाज़ नहीं निकलेगी तुम्हारी, क्योंकि सनी देओल दहाड़ने वाले हैं. पाकिस्तान कैसे झेलेगा इतने हमले."
एक और यूज़र ने लिखा,
"अब बोलो पाकिस्तान वालों. पहले 'धुरंधर' और अब 'बॉर्डर 2'. पाकिस्तान be like, सांस तो लेने दो. अब हिंदुस्तान जिंदाबाद की आवाज़ लाहौर तक जाएगी. 23 जनवरी तक बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का जलवा रहेगा. फिर 'बॉर्डर 2' का कब्ज़ा होगा. 'धुरंधर' का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी ये फिल्म."
इंडियन फर्स्ट नाम के अकाउंट से X पर लिखा गया,
"बॉर्डर 2 टीज़र कह रहा है- आवाज़ लाहौर तक जाएगी. और पाकिस्तान बोल रहा- मत याद दिलाओ. 1971 के ज़ख्म ताज़ा हो जाते हैं."
पैन इंडिया रिव्यू नाम के हैंडल से लिखा गया,
"हल्के VFX ने सब बर्बाद कर दिया. मेकर्स को एक बार फिर सोचना चाहिए. फिल्म पर दोबारा काम करना चाहिए और 'बॉर्डर 2' को 14 अगस्त को रिलीज़ करना चाहिए."
उमेर खान नाम के एक पाकिस्तानी यूज़र ने लिखा,
"पाकिस्तान के खिलाफ़ एक और बॉलीवुड प्रोपगैंडा फिल्म. बॉलीवुड की रोज़ी-रोटी ऐसी ही फिल्मों से चल रही है. दुनिया मंगल ग्रह पर जा रही है, और हमारा पड़ोसी अब भी इस बकवास को लिए बैठा है."
इस फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है. ये 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# मार्वल स्टूडियोज़ की 'एवेंजर्स: डूम्सडे' का टीज़र लीक
'एवेंजर्स: डूम्सडे' का टीज़र 15 दिसंबर को लीक हो गया. काफी देर तक तो लोगों को लगा कि ये AI जनरेटेड वीडियो है. मगर जैसे ही मार्वल स्टूडियोज़ ने इस लीक्ड फुटेज को इंटरनेट से हटवाना शुरू किया, जनता समझ गई कि ये ओरिजनल टीज़र ही है. इसमें कैप्टन अमेरिका यानी स्टीव रॉजर्स, पैगी कार्टर से शादी कर चुके हैं. क्लिप के अंत में स्क्रीन पर टेक्स्ट आता है, "स्टीव रॉजर्स 'एवेंजर्स: डूम्सडे' में लौटेंगे". इंटरनेट से ये क्लिप हट चुका है. मगर इसने ये पुष्टि तो कर दी है कि क्रिस एवंस इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. 'एवेंजर्स: एंड गेम' के बाद उनके कैप्टन अमेरिका वाले किरदार को रिटायर कर दिया गया था. 'एवेंजर्स: डूम्सडे' 18 दिसंबर, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# 'पठान 2' में शाहरुख और Jr NTR का धांसू फेस ऑफ?
तेलुगु सुपरस्टार Jr NTR ने YRF स्पाय यूनिवर्स की 'वॉर 2' से बॉलीवुड डेब्यू किया. अब ख़बर है कि वो इस यूनिवर्स में वापसी करने जा रहे हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य चोपड़ा ने 'पठान 2' के लिए Jr NTR को अप्रोच किया है. संभव है कि वो फिल्म के मेन विलन में रोल में नज़र आएं. शाहरुख खान के साथ उनके ज़बर्दस्त फेस ऑफ की ख़बरें भी हैं. हालांकि अब तक मेकर्स ने इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की है. फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक 'पठान 2' का प्री-प्रोडक्शन इसी महीने शुरू हो जाएगा. और शूटिंग मिड 2026 में शुरू होगी.
# आर माधवन स्टारर GDN का शूट पूरा, रिलीज़ मई में
एडिसन ऑफ इंडिया के नाम से पुकारे जाने वाले इंजीनियर और इन्वेंटर GD नायडू की बायोपिक बन रही है. टाइटल है GDN. इसमें आर माधवन उनके किरदार में नज़र आएंगे. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है. इसमें सत्यराज और प्रियामणि भी ज़रूरी किरदारों में हैं. कृष्णकुमार रामकुमार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म मई 2026 में रिलीज़ होगी.
# 'धुरंधर' ने दुनियाभर से कमाए 588 करोड़ रुपये
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने रिलीज़ के बाद सेकेंड मंडे को 29 करोड़ रुपये कमाए. और इस कमाई के साथ इसने 'पुष्पा 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ने दूसरे सोमवार को 26.95 करोड़ रुपये कमाए थे. 'धुरंधर' का सेकेंड मंडे का कलेक्शन ओपनिंग डे यानी 5 दिसंबर और फर्स्ट मंडे से भी ज्यादा है. 'धुरंधर' का ओपनिंग डे कलेक्शन 28 करोड़ रुपये था. और पहले सोमवार, फिल्म ने 23.25 करोड़ रुपये कमाए थे. मंगलवार को ये ख़बर लिखे जाने तक 'धुरंधर' 387.77 करोड़ का इंडिया नेट कलेक्शन कर चुकी थी. वर्ल्डवाइड इसकी कमाई का आंकड़ा 588 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.
# आज OTT पर प्रीमियर हो गई 'थामा' और EDKD
'थामा' और 'एक दीवाने की दीवानियत' OTT पर प्रीमियर हो गई हैं. मंगलवार सुबह एमेज़ॉन प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर 'थामा' के OTT प्रीमियर की जानकारी दी. वहीं, 'एक दीवाने की दीवानियत' नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुई है. दोनों फिल्में 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थीं.
वीडियो: बॉर्डर 2 के क्लाइमैक्स में क्या नया धमाका करने वाले हैं सनी देओल?


















.webp)


