The Lallantop

मार्वल की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म 'एवेंजर्स- डूम्सडे' के टीज़र लीक ने सारा राज़ खोल दिया!

'एवेंजर्स- डूम्सडे' के लीक्ड टीज़र में फिल्म की कहानी पता चल गई. कैप्टन अमेरिका की वापसी हो गई है!

Advertisement
post-main-image
'एवेंजर्स: डूम्सडे' दिसंबर 2026 में रिलीज़ होगी.

Marvel Studios अपनी सबसे बड़ी फिल्म Avengers: Doomsday के इर्द-गिर्द काफ़ी सीक्रेसी बनाकर चल रही थी. मगर लगभग हर बार की तरह, इस बार भी मूवी का एक टीज़र समय से पहले लीक हो गया है. इसमें Chris Evans के बतौर Captain America, Marvel Cinematic Universe में वापसी की पुष्टि भी हो चुकी है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

15 दिसंबर की शाम को इंटरनेट पर हर तरफ़ 'एवेंजर्स: डूम्सडे' का टीज़र वायरल होने लगा था. आजकल AI का ऐसा प्रकोप है कि लोग लंबे समय तक इस टीज़र को भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की करतूत समझते रहे. मगर जब मार्वल स्टूडियोज़ ने इस लीक्ड फुटेज को इंटरनेट से हटवाना शुरू किया, तब जाकर जनता को समझ आया कि ये फिल्म की ओरिजिनल क्लिप ही है. कुछ लोगों को ये भी दावा है कि मार्वल ने खुद ये क्लिप्स लीक किए हैं. क्योंकि मार्वल ने इस टीज़र को इंटरनेट से हटवाने में काफी वक्त लिया. 

ख़ैर, लीक टीज़र में 'एवेंजर्स: एंड गेम' के बाद की कहानी दिखाई गई है. इसमें कैप्टन अमेरिका यानी स्टीव रोजर्स, पेगी कार्टर से शादी कर चुके हैं. टीज़र की शुरुआत में स्टीव अपनी ट्रायंफ बाइक से उतरकर अपने उसी घर में जाते हैं, जहां उन्हें 'एंड गेम' के अंत में देखा गया था. वो एक बक्से को खोलते हैं, जहां उनका कैप्टन अमेरिका वाला कॉस्टयूम रखा है. कुछ देर देखने के बाद वो इसे बंद कर देते हैं.

Advertisement

मगर असली ट्विस्ट तब आता है, जब वो अपनी गोद में अपने दूधमुंहे बच्चे को लिए दिखते हैं. इसके बाद स्क्रीन पर एक टेक्स्ट आता है, जिसमें लिखा है-'स्टीव रोजर्स एवेंजर्स: डूम्सडे' में लौटेंगे'. इसके बाद ‘डूम्सडे’ का काउंटडाउन शुरू होता है. इस क्लिप को अब इंटरनेट से लगभग हटाया जा चुका है. लीक होने की वजह से ये थोड़ा ब्लरी था. इस वक्त इंटरनेट पर कई दूसरी क्लिप्स भी वायरल हो रही हैं. इनमें से एक में तो वीडियो क्वालिटी 4K में है. वहीं, दूसरे में डॉक्टर डूम के किरदार को स्टीव रोजर्स के दरवाजे पर खड़ा दिखाया जाता है. हम स्पष्ट कर दें कि ये दोनों ही क्लिप्स AI जनरेटेड हैं.

जो भी हो, इस वीडियो ने कम-से-कम इतनी पुष्टि तो कर दी कि क्रिस एवंस इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. 'एंड गेम' के बाद उनके कैप्टन अमेरिका वाले किरदार को रिटायर कर दिया गया था. इस वजह से वो अब तक 'डूम्सडे' में होने की बात से साफ़ इन्कार करते आए थे. मगर अब इस पर भी मुहर लगती दिख रही है.

खबर है कि 'डूम्सडे' के टोटल 4 टीज़र रिलीज़ किए जाएंगे. इन्हें 'अवतार: फायर एंड ऐश' के साथ 4 अलग-अलग हफ़्तों में प्ले किया जाएगा. पहले टीज़र में क्रिस एवंस यानी कैप्टन अमेरिका दिखेंगे. दूसरे में क्रिस हेम्सवर्थ के थॉर की झलक दिखेगी. तीसरे में रॉबर्ट डाउनी जूनियर का डॉक्टर डूम नज़र आएगा. जहां तक चौथे टीज़र की बात है, वो फिल्म का मेन टीज़र होगा.

Advertisement

वीडियो: दी सिनेमा शो: मार्वल में वापसी के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर की फीस और शर्तें आपका दिमाग घुमा देंगी

Advertisement