Sunny Deol Border 2 देख कर पब्लिक कैसे रिएक्ट कर रही है? Ranveer Singh की Dhurandhar 2 का टीज़र कब आएगा? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
'बॉर्डर 2' पर लहालोट हुई पब्लिक बोली- " ये फिल्म नहीं, बवंडर है"
'बॉर्डर 2' ने दिन के पहले शो से ही तेज़ रफ्तार पकड़ ली. ट्रेड के मुताबिक ये फिल्म सनी के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेगी.


# 'बॉर्डर 2' देखकर लोग बोले- " ये फिल्म नहीं, बवंडर है"
'बॉर्डर 2' 23 जनवरी को रिलीज़ हुई. सिनेमाघरों तक फिल्म के प्रिंट्स देरी से पहुंचने के कारण इसके सुबह के शो कैंसल हुए. दर्शकों को निराशा भी हुई. मगर जैसे ही ये सब कुछ ठीक हुआ, फिल्म ने तेज़ रफ्तार पकड़ ली. इसके लिए दीवानगी का आलम ये है कि कहीं लोग ट्रैक्टर लेकर सिनेमाघर पहुंच गए, तो कहीं हॉल में तिरंगा लहराने लगे. सोशल मीडिया पर भी ढेरों रिएक्शंस आ रहे हैं. एक यूज़र ने रेडिट पर लिखा,
"एक सेकेंड के लिए भी फिल्म ग्रिप नहीं छोड़ती. फिल्म नहीं. बवंडर है बॉर्डर. सनी तो कमाल हैं ही, मगर वरुण धवन ने कितना अच्छा काम किया है. बॉर्डर 2 के आगे कोई धुरंधर, कोई पुष्पा नहीं टिक पाएगी. 1500 करोड़ लोडिंग."
काव्या अवस्थी नाम की यूज़र ने X पर लिखा,
“वॉर, एक्शन, इमोशन और देशभक्ति का कम्प्लीट पैकेज है बॉर्डर 2. वरुण धवन का हीरोइक क्लाइमैक्स यादगार है. इसके गाने रुला देते हैं. ओवरऑल मस्ट वॉच है बॉर्डर 2.”
शुभम त्रिपाठी नाम के यूज़र ने लिखा,
"टिपिकल क्रिंज फिल्म. देशभक्ति के नाम पर पैसा बटोर रहे हैं. सनी देओल इसमें फ़नी देओल लग रहे हैं. एक्टिंग को छोड़ कर उन्होंने सब किया है. बेमतलब चीख रहे हैं. दिलजीत को गाना ही गाना चाहिए और वरुण को रिटायरमेंट ले लेना चाहिए. भयानक ओवरएक्टिंग की है. अहान भी पिता का नाम ख़राब कर रहा है. सिर्फ एक ही अच्छी चीज़ है इसमें. और वो है सॉन्ग संदेसे आते हैं. कुल मिलाकर ये फिल्म सिरदर्द है. टिकट और पॉपकॉर्न के पैसे बचाकर रखो. मार्च में धुरंधर पर खर्च करना."
# ऑस्कर नॉमिनेशंस में 'सिनर्स' ने रचा इतिहास
ऑस्कर 2026 के नॉमिनेशंस 22 जनवरी को घोषित हुए. रायन कूगलर की 'सिनर्स' ने इतिहास रच दिया. ये फिल्म 16 कैटेगरीज़ में नॉमिनेट हुई है. ऑस्कर के इतिहास में आज तक किसी फिल्म को इतने नॉमिनेशंस नहीं मिले हैं. भारत की 'होमबाउंड' भी बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के नॉमिनेशंस की रेस में थी. मगर ये फाइनल लिस्ट में जगह नहीं बना सकी. ऑस्कर अवॉर्ड की सेरेमनी 15 मार्च को होगी.
# विक्रांत की फिल्म में जेनिफ़र लोपेज़ का गाना होगा?
विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म 'व्हाइट' ग्रैंड स्केल पर बन रही है. ये फिल्म आध्यात्मिक गुरु रविशंकर पर आधारित है. सोशल मीडिया पर ख़बरें चल रही हैं कि आइकॉनिक सिंगर और एक्टर जेनिफ़र लोपेज़ इसके लिए एक सॉन्ग रिकॉर्ड करने वाली हैं. हालांकि अभी मेकर्स की तरफ़ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.
# 'बॉर्डर 2' के साथ नहीं आया 'धुरंधर 2' का टीज़र
पहले खबर थी कि 'धुरंधर 2' का टीज़र 'बॉर्डर 2' के साथ रिलीज किया जाएगा. मगर ऐसा नहीं हुआ है. अब 23 जनवरी को 'धुरंधर' के डायरेक्टर आदित्य धर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि टीज़र जल्द ही आएगा. सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि इसका टीज़र 26 जनवरी को, और ट्रेलर 5 मार्च को आएगा. मगर ये आधिकारिक जानकारी नहीं है.
# OTT पर देख सकेंगे 'धुरंधर' के डिलीटेड सीन
सिनेमाघरों में 'धुरंधर' का वक्त अब पूरा होने को है. ख़बरें हैं कि 30 जनवरी को ये नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हो जाएगी. इस बारे में मेकर्स का ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी बाकी है. मगर सोशल मीडिया पर ये खबरें तेज़ हैं कि OTT पर वो सारे सीन देखने को मिलेंगे, जो सेंसर बोर्ड ने हटवा दिए थे. दरअसल भारत में इसका थिएट्रिकल वर्जन सेंसर्ड था. जबकि ओवरसीज रिलीज़ हुए वर्जन में कोई काट-छांट नहीं की गई थी.
# 37 साल से अटकी 'हम में शहंशाह कौन' रिलीज़ होगी
रजनीकांत, हेमा मालिनी और शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर साल 1989 में एक फिल्म बनी थी. टाइटल है 'हम में शहंशाह कौन'. ये फिल्म शूट तो हुई, मगर रिलीज़ नहीं हो सकी. अब 37 साल बाद ये रिलीज़ होने जा रही है. इसमें स्वर्गीय अमरीश पुरी और जगदीप ने भी काम किया था. संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने दिया था. IANS के मुताबिक राजा रॉय फिल्म्स ने AI टूल्स से फिल्म के ऑडियो-विज़ुअल्स बेहतर किए हैं. जल्द ही वो इसकी रिलीज़ डेट अनाउंस करेंगे.
वीडियो: गल्फ देशों में रिलीज़ नहीं होगी ‘बॉर्डर 2’, एंटी-पाकिस्तान कंटेंट बना बड़ी वजह











.webp?width=275)



.webp?width=120)
.webp?width=120)

.webp?width=120)


.webp?width=120)
