
खैर, 'तुमसे अच्छा कौन है' बॉक्स ऑफिस पर ऐवरेज ग्रॉसर मानी गई. फिल्म में नदीम-श्रवण का म्यूज़िक चार्टबस्टर बन गया. मगर उस वक्त के हिसाब से ज़रूरी चीज़ ये थी कि इस फिल्म ने गोविंदा जैसे स्टार की 'प्यार दीवाना होता' से बेहतर प्रदर्शन किया. 'तुमसे अच्छा कौन है' में नकुल कपूर के साथ आरती छाबड़िया और किम शर्मा नज़र आई थीं. किम को लोग 'मोहब्बतें' में देख चुके थे. आरती के काम को फिल्म में खारिज़ कर दिया गया. बचे सिर्फ नकुल. इस लड़के के बारे में बातें होने लगीं. फिल्मी पार्टियों में वो चर्चा का विषय बन गए. एक के बाद एक उन्हें कई फिल्मों के ऑफर आने लगे. मगर अजीब चीज़ ये कि नकुल कपूर ने 'तुमसे अच्छा कौन है' के बाद किसी हिंदी फिल्म में काम नहीं किया. वो गायब हो गए. कहां से आए थे नकुल कपूर? नकुल कपूर अपनी तरह के वो पहले स्टार या सेलेब्रिटी हैं, जिनसे जुड़ी बेहद कम जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध है. बहरहाल, नकुल दिल्ली में पैदा हुए. उनकी पढ़ाई-लिखाई दिल्ली के ही मशहूर मॉडर्न स्कूल से हुई. बचपन से सिनेमा देखने के शौकीन रहे. मगर उनकी रुचि स्पोर्ट्स में ज़्यादा थी. वो डाइविंग के नेशनल लेवल चैंपियन थे. डाइविंग एक तरह का वॉटर स्पोर्ट होता है. थोड़े बड़े हुए, तो जाहिर तौर पर लाइफ को लेकर सीरियस हो गए. क्या करना है? कैसे करना है? टाइप के थॉट्स आने लगे. ओवर-थिंकिंग से बचने के लिए बंजी जंपिंग करने चले गए. इस एडवेंचर स्पोर्ट में उनकी काबिलियत को देखते हुए उन्हें थम्ब्स-अप के ऐडवरटिज़मेंट में काम करने का मौका मिला. यहां से उनका मॉडलिंग करियर शुरू हो गया. नकुल कई ऐड फिल्मों में नज़र आए. इन ऐड फिल्मों को देखने के बाद उन्हें म्यूज़िक वीडियोज़ ऑफर होने. 1998 में नकुल, इंडी-पॉप स्टार शिबानी कश्यप के साथ 'हो गई है मोहब्बत' नाम के एक गाने में नज़र आए. इस गाने ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया. म्यूज़िक वीडियोज़ की लाइन लग गई. साल 2000 में वो 'मुझे मोहब्बत सी हो गई' और नुसरत फतेह अली के गाने 'आजा मेरे यार' के वीडियोज़ में दिखाई दिए. ये वीडियो आप नीचे क्लिक कर देख सकते हैं:

फिल्म 'तुमसे अच्छ कौन है' के पोस्टर पर अपनी लीडिंग लेडीज़ यानी आरती छाबड़िया और किम शर्मा के साथ नकुल.
हिट फिल्म देने के बाद कहां गायब हो गए थे नकुल कपूर? 'तुमसे अच्छा कौन है' के बाद नकुल कपूर गायब हो गए. न उन्हें किसी फिल्म में देखा गया. न किसी ऐड फिल्म में. न किसी म्यूज़िक वीडियो में. ये बड़ी हैरान करने वाली बात थी कि हिट फिल्म देने के बाद कोई एक्टर गायब ही हो गया. कुछ दिनों तक अज्ञातवास में रहने के बाद नकुल 2005 'टर्मिनल सिटी' नाम के कनैडियन टीवी शो में नज़र आए. हालांकि इस मिनी सीरीज़ में उनका रोल गेस्ट-अपीयरेंस जितना बड़ा था. तब स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म्स थे नहीं, इसलिए इंडिया के लोगों को नकुल की एक्टिंग कमबैक के बारे में पता नहीं चला. वो इंडियन पब्लिक की नज़र से अब भी गायब ही थे. समय बितने लगा. नकुल लोगों की भूली-बिसरी यादों का हिस्सा बनकर रह गए. मगर जैसे ही आप यूट्यूब पर 'तुमसे अच्छा कौन है' फिल्म के गाने सुनने जाएंगे, कमेंट बॉक्स नकुल की वापसी की गुहार से भरा मिलेगा. मगर नकुल कहां हैं, इस बारे में किसी को कुछ पता नहीं था.

'तुमसे अच्छा कौन है' के हिट गाने आंख है भरी भरी के एक सीन में नुकल. ये गाना सुनकर आज भी यूट्यूब पर उन्हें वापसी करने के लिए कहते हैं.
इतने सालों से कहां हैं नकुल कपूर? 'तुमसे अच्छा कौन है' की रिलीज़ के 14 साल बीत चुके थे. इंडिया में इंटरनेट क्रांति आ चुकी थी. फेक न्यूज़ के फैलाव वाली प्रक्रिया अपने ट्रायल स्टेज में थी. 2016 में अचानक से सोशल मीडिया पर ये खबर उड़ गई कि नकुल कपूर नहीं रहे. शॉकिंग खबर थी. एक स्टार आदमी इतने सालों से गायब था. उनकी खबर आई भी तो गुज़र जाने की. अपनी मौत की खबर सुनने के बाद नकुल कपूर इतने सालों में पहली बार पब्लिक की नज़र में आए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि वो बिल्कुल स्वस्थ हैं. अब लोगों में ये जानने की उत्सुकता थी कि नकुल इतने दिनों तक गायब कहां रहे. बहुत ढूंढने के बाद पता चला कि वो कैनडा के वैंकूवर शहर में सेटल हो गए हैं. नकुल वहां लोगों को योगा सिखाते हैं. अगर रिपोर्ट्स की मानें, तो फिल्म लाइन में एंट्री से पहले भी उनकी दिलचस्पी स्पिरिचुएलिटी यानी आध्यात्म में थी. अपने इसी पैशन को फॉलो करने लिए वो फिल्में छोड़ कैनडा शिफ्ट हो गए. उन्होंने वहीं पर डिवाइन लाइट नाम का योगा सेंटर खोला. उस सेंटर में वो कैनडा समेत दुनियाभर के लोगों को योगा सिखाते हैं.

अपना योगा सेंटर में क्लाइंट्स के साथ नकुल कपूर.