The Lallantop

80 करोड़ खर्च करने के बाद नेटफ्लिक्स ने 'बाहुबली शो' क्यों बंद कर दिया?

Baahubali: Before the Beginning दो बार दो अलग-अलग क्रिएटिव टीम्स के साथ शूट हुआ, फिर नेटफ्लिक्स वालों ने इसे डिब्बाबंद कर दिया.

Advertisement
post-main-image
'बाहुबली' का ये शो दो बार दो अलग-अलग क्रिएटिव टीम्स के साथ शूट हुआ, फिर नेटफ्लिक्स वालों ने इसे डिब्बाबंद कर दिया.

Netflix, Prabhas की फिल्म Baahubali पर एक शो बनने वाला था. जिसकी खूब चर्चा हुई. टाइटल भी अनाउंस किया गया. Baahubali: Before the Beginning. फिल्म की शूटिंग भी शुरू हुई. कास्टिंग भी तय हुई. मगर फिर खबर आई कि इस शो को डिब्बा बंद कर दिया गया. इस शो को क्यों बंद किया गया, इसके पीछे क्या वजह थी और नेटफ्लिक्स ने इस प्रोजेक्ट पर कितना पैसा खर्चा किया ये सारी बातें अब एक्टर Bijay Anand ने बताया है.

Advertisement

Pyaar Toh Hona Hi Tha फेम बिजय ने हाल ही में Siddharth Kannan को इंटरव्यू दिया. उन्होंने बताया कि नेटफ्लिक्स वाले 'बाहुबली शो' में उन्हें एक मेजर रोल ऑफर हुआ था. मगर उन्होंने पहले इसे रिजेक्ट कर दिया था. बिजय ने ये भी बताया कि नेटफ्लिक्स वालों ने शो पर दो बार अलग-अलग क्रिएटिव टीम के साथ शूट किया. जिसमें करीब 80 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. बिजय ने कहा,

''मुझे लगा था ये कोई रैंडम नेटफ्लिक्स शो है तो मैंने इसे मना कर दिया. मैं फिल्म करना चाहता था. फिर करण कुंद्रा ने मुझसे कहा कि मैं इस शो को फिर से री-कंसीडर करूं. मैंने हैदराबाद में दो सालों तक शूट किया. फिर दो साल बाद नेटफ्लिक्स वालों ने शो देखा और इसे बंद करने का डिसिज़न ले लिया. वो बहुत बड़ा शो था. मुझे लगता है उन लोगों ने करीब 80 करोड़ रुपये इसपर खर्च किए.''

Advertisement

जब बिजय से पूछा गया कि नेटफ्लिक्स ने शो क्यों बंद किया तो बोले,

''नेटफ्लिक्स उस शो से बहुत खुश नहीं था. उन लोगों ने शो को जिस तरह से इमैजिन किया था ये शो वैसा नहीं था. इसी टाइम मुझे प्रभास की 'साहो' से ऑफर आया. वो चाहते थे कि मैं लंदन, तुर्की और दूसरे देशों में शूट के लिए आऊं. मेरा प्रभास के साथ सीन नहीं था मगर मैंने उन लोगों से कहा कि मैं अवलेबल नहीं हूं.''

ख़ैर, नेटफ्लिक्स के 'बाहुबली' वाले शो को पहले मृणाल ठाकुर के साथ बनाया जा रहा था. मगर बाद में उनकी जगह वामिका गब्बी को लिया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो की कहानी बाहुबली से पहले की थी. नेटफ्लिक्स के इस शो की उस वक्त खूब चर्चा भी हुई. मगर बाद में मेकर्स ने इस शो को बंद कर दिया. 

Advertisement

वीडियो: पप्पू यादव-लॉरेंस बिश्नोई मामले पर बृजभूषण ने कहा- 'बहुत बड़े बाहुबली हैं, अब... '

Advertisement