रियलिटी शो ‘बिग बॉस मराठी’ फेम जय दुधाने (Jay Dudhane) को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर करीब 5 करोड़ रुपये की रियल एस्टेट धोखाधड़ी का आरोप है. जय दुधाने की हाल ही में शादी हुई थी और वे अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर जा रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया. जय दुधाने ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को नकार दिया है.
बिग बॉस फेम जय दुधाने गिरफ्तार, हनीमून पर जा रहा था कपल, करोड़ों की ठगी का आरोप
Jay Dudhane पर करीब 5 करोड़ रुपये की रियल एस्टेट धोखाधड़ी का आरोप है. उनकी हाल ही में शादी हुई थी और वे अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर जा रहे थे.


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी एक रिटायर्ड इंजीनियर की शिकायत के बाद हुई है. शिकायत में आरोप लगाया है कि दुधाने ने अपने परिवार के चार सदस्यों के साथ मिलकर उन्हें ठाणे की पांच कॉमर्शियल दुकानों में इंवेस्ट करने के लिए राजी किया, जो पहले से ही बैंक के पास गिरवी थीं. पीड़ित ने दावा किया कि प्रॉपर्टी से जुड़े फर्जी दस्तावेज दिखाकर उनसे 4.61 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई.
शिकायत में आगे कहा गया है कि दुधाने ने पहले कथित तौर पर पीड़ित का भरोसा जीता. इसके लिए उन्होंने फर्जी बैंक क्लियरेंस सर्टिफिकेट और 4.95 करोड़ रुपये के जाली डिमांड ड्राफ्ट समेत जाली कागजात जमा किए थे. लेकिन जब बैंक ने गिरवी रखी प्रॉपर्टी को जब्त करने का नोटिस जारी किया तो यह मामला सामने आया.
सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण माने ने बताया कि फिटनेस ट्रेनर और मॉडल को शनिवार, 4 जनवरी को मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया. जय दुधाने और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है.
जय दुधाने ने क्या कहा?टीवी स्टार जय दुधाने का कहना है कि उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन कई बातों को गलत तरीके से पेश किया गया है. उन्होंने कहा,
मैं अपने हनीमून पर जाने वाला था. मेरा भाई, मेरी पत्नी और मेरे भाई की पत्नी, हम चारों विदेश जा रहे थे. मुझे यह भी नहीं पता था कि मेरे नाम पर गिरफ्तारी वारंट या LOC (लुकआउट सर्कुलर) जारी किया गया है. पुलिस ने मुझे बताया कि मैं देश नहीं छोड़ सकता, इसलिए मैं पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रहा हूं.
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18: रजत दलाल ने सौरभ द्विवेदी से कहा, “खुद पर शर्म आती है”
दिसंबर 2025 में जय दुधाने ने कंटेंट क्रिएटर हर्षला से शादी की थी. MTV ‘स्प्लिट्सविला 13’ जीतने के बाद वे मशहूर हुए और बाद में ‘बिग बॉस मराठी 3’ के जरिए उन्होंने खूब नाम कमाया. दुधाने ने कई मराठी फिल्मों और टेलीविजन शो में भी काम किया है.
वीडियो: सलमान खान के बिग बॉस 19 पर हुआ 2 करोड़ का केस, कटरीना कैफ का गाना बजाकर फंसे

















.webp)




