SS Rajamouli और Mahesh Babu ने SSMB29 की शूटिंग शुरू कर दी है. मेकर्स इस बात का बहुत ध्यान रख रहे हैं कि फिल्म से कुछ भी लीक ना हो. किसी भी तरह की जानकारी सेट से बाहर ना जाए. मगर वो जितना चीज़ो को छिपाना चाह रहे हैं, उतनी ही चीज़ें फिल्म के बारे में पता लगती जा रही हैं. अब इस जंगल एडवेंचर फिल्म की कास्टिंग को लेकर एक और बड़ी बात पता चली हैं. ओडिशा की उप-मुख्यमंत्री Pravati Parida ने अपने एक पोस्ट से फिल्म पर एक बड़ा अपडेट दे दिया है.
SSMB29 को लेकर ऐसी चीज़ लीक हुई, राजामौली-महेश बाबू का सिरदर्द बढ़ जाएगा
Odisha की उप-मुख्यमंत्री Pravati Parida ने अपने एक पोस्ट से SS Rajamouli और Mahesh Babu की फिल्म SSMB29 पर एक बड़ा अपडेट दे दिया है.

रिपोर्ट्स थीं कि SSMB29 से कई सालों बाद Priyanka Chopra बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. साथ ही ये भी खबरें आई कि मूवी में Prithviraj Sukumaran भी होंगे. मगर मेकर्स की तरफ से फिल्म की कास्टिंग को लेकर कोई खबर नहीं आई. अब प्रभाती परिड़ा ने अपने एक्स पोस्ट से इसकी कास्टिंग पर मुहर लगा दी है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर किए पोस्ट में लिखा,
''पहले ओडिशा के मलकानगिरी में 'पुष्पा 2' और अब राजामौली की अपकमिंग फिल्म SSMB29 की शूटिंग हो रही है. जिसमें सुपरस्टार महेश बाबू, पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रियंका चोपड़ा नज़र आएंगे. इसे कोरापुट में शूट किया जाएगा. ये इस बात का सबूत है कि ओडिशा, फिल्म की शूटिंग के लिए एक सिनेमैटिक लैंडस्केप उपलब्ध करवाता है. इससे ओडिशा के टूरिज़्म को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे ये एक प्राइम शूटिंग डेस्टिनेशन भी बन जाएगा. हम सभी फिल्म इंडस्ट्रीज़ का स्वागत करते हैं कि वो आएं और ओडिशा को एक्सप्लोर करें. हम उनका पूरा साथ देने का वादा करते हैं.''
प्रभाती के इस पोस्ट के बाद ये कंफर्म हो गया है कि इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी होंगे. राजामौली फिल्म से जुड़े डिटेल्स को जितना छुपाना चाहते हैं उतनी ही चीज़ें सामने आ रही हैं. बीते दिनों सेट से एक तस्वीर भी बाहर आई थी. जिसमें महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन दिख रहे थे. हालांकि बाद में मेकर्स ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया से तुरंत हटवा लीं. इस फोटो में पृथ्वीराज व्हीलचेयर पर बैठे दिख रहे थे.
बाद में रिपोर्ट्स आईं कि राजामौली ने इस मेजर लीक के बाद सेट पर तीन लेयर की सिक्योरिटी लगा दी. ताकि आगे फिल्म से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी बाहर ना आए. ख़ैर, राजामौली इस फिल्म में प्राचीन समय के काशी को दिखाएंगे. साथ ही ये फिल्म दो अलग-अलग टाइम पीरियड में घटेगी.फिल्म को हाइब्रिड मोड में शूट किया जाएगा. फिल्म का कुछ हिस्सा रियल लोकेशन पर यानी जंगलों में शूट होगा. कुछ हिस्सा स्टूडियो या सेट पर शूट होगा.
फिलहाल इस फिल्म का नाम नहीं रखा गया. अगले कुछ महीनों में इस फिल्म को ऑफिशियली अनाउंस किया जाएगा. मगर मेकर्स तकरीबन तय कर चुके हैं कि इस फिल्म को 2027 की गर्मियों में रिलीज़ किया जाएगा.
वीडियो: महेश बाबू और एसएस राजामौली की फिल्म SSMB29 में प्रियंका चोपड़ा भी नजर आने वाली हैं