The Lallantop

इमरान खान की कमबैक फिल्म में भूमि पेडणेकर

इमरान खान नेटफ्लिक्स की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म से अपना कमबैक करने जा रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
इस फिल्म को दानिश असलम डायरेक्ट करेंगे.

जंगली पिक्चर्स के साथ फिल्म बनाएंगे Shakun Batra, हॉलीवुड के कोरियोग्राफर बनाएंगे War 2 का climax,  शिवाकार्तिकेयन की Amaran की ओटीटी रिलीज़ डेट आई. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
1. मार्वल बनाएगा 'हल्क वर्सेज़ वुल्वरीन'?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्वल स्टूडियोज़ हल्क और वुल्वरीन को साथ लेकर फिल्म बनाने जा रहा है. ये फिल्म 'हल्क वर्सेज़ वुल्वरीन' होगी. स्टूडियो ने इस आइडिया पर काम करना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म ह्यू जैकमैन और मार्क रफेलो के साथ बनेगी.

2. गाय रिची की क्राइम सीरीज में टॉम हार्डी

जाने-माने फिल्ममेकर गाय रिची पैरामाउंट के लिए एक क्राइम वेब सीरीज़ बना रहे हैं. टॉम हार्डी, पियर्स ब्रोसनन, हेलेन मिरेन इस सीरीज में लीड रोल्स में होंगे. इस सीरीज की कहानी लंदन में रहने वाले दो परिवारों के इर्द गिर्द घूमेगी.

Advertisement
3. जंगली पिक्चर्स के साथ फिल्म बनाएंगे शकुन बत्रा

'कपूर एंड संस' और 'गहराइयां' के बाद डायरेक्टर शकुन बत्रा अब जंगली पिक्चर्स के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं. पिंकविला में छपी रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया गया है कि ये एक कॉमेडी फिल्म होगी. इसे 2025 में फ्लोर पर ले जाया जाएगा.

4. इमरान खान की कमबैक फिल्म में भूमि पेडणेकर

इमरान खान नेटफ्लिक्स की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म से अपना कमबैक करने जा रहे हैं. इस फिल्म को दानिश असलम डायरेक्ट करेंगे. अब पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में भूमि पेडनेकर को इमरान के अपोजिट कास्ट किया गया है. उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए हां कह दी है.

5. हॉलीवुड के कोरियोग्राफर बनाएंगे ‘वॉर 2’ का क्लाइमैक्स

मिड डे की खबर में बताया गया है कि ऋतिक रौशन और Jr NTR की 'वॉर 2' का क्लाइमैक्स मुंबई की अलग-अलग लोकेशंस पर शूट किया जाएगा. इस सीक्वेंस में दोनों धुआंधार एक्शन करते हुए नज़र आएंगे. इसके लिए फिल्म सिटी में एक भारी भरकम सेट भी तैयार किया गया है. इसके लिए हॉलीवुड के टॉप स्टंट कोऑर्डिनेटर्स को ऑनबोर्ड लिया गया है. स्पीरो रज़ाटोस भी इस टीम का हिस्सा होंगे. इसके अलावा 'जवान' और 'पठान' का एक्शन तैयार करने वाले सुनील रॉड्रिग्स भी फिल्म के क्लाइमैक्स में मदद करेंगे.

Advertisement
6. शिवाकार्तिकेयन की 'अमरण' की ओटीटी रिलीज़ डेट आई

शिवाकार्तिकेयन और साई पल्लवी की फिल्म 'अमरण' 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 320 करोड़ के आसपास की कमाई की. अब ये ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली है. 5 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर इसे स्ट्रीम किया जा सकता है. फिल्म को राजकुमार परियासामी ने डायरेक्ट किया है.

वीडियो: अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर की फिल्म Lady Killer इस वजह से फ्लॉप हो गई थी?

Advertisement