The Lallantop

'भुज' ट्रेलर रिव्यू: क्या बिना चीखे हीरो देशभक्ति साबित नहीं कर सकता?

'भुज' ट्रेलर की ये बातें देखीं क्या आपने?

Advertisement
post-main-image
अजय देवगन के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी 'भुज' में नज़र आएंगी.
डिज्नी+ हॉटस्टार स्पेशल अजय देवगन स्टारर फ़िल्म 'भुज' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. इस तीन मिनट इक्कीस सेकंड के ट्रेलर में क्या अच्छा है. क्या बुरा है. और क्या बहुत बुरा है. इस बारे में विस्तार से बात करेंगे. #कहानी 'भुज' की कहानी 1971 में इंडिया-पाकिस्तान के दौरान हुई असल घटना से प्रेरित है. ये फिल्म इंडिया-पाकिस्तान के बीच हुए 1971 वॉर के पीरियड में बेस्ड है. इस युद्ध वाले माहौल में गुजरात के भुज एयरपोर्ट को चालू रखने की जिम्मेदारी एयर फोर्स विंग कमांडर विजय कार्णिक के पास थी. लेकिन पाकिस्तान से हो रही भारी बमबारी की वजह से भुज का एयर स्ट्रिप बर्बाद हो गया था. एयर स्ट्रिप का मतलब होता है, एक खास हिस्सा, जहां प्लेन उतरते हैं. भुज एयरपोर्ट भारतीय एयर फोर्स के लिए जरूरी पोर्ट था. इसलिए विजय ने 50 एयर फोर्स के अफसरों और 60 अन्य सिपाहियों के साथ स्ट्रिप को ठीक करने की बात सोची. ये काम जल्दी से जल्दी होना था. जितने ज़्यादा लोग होंगे, उतना जल्दी काम होगा. इसलिए उन्होंने आसपास के गांव की महिलाओं से गुज़ारिश की, कि वो एयर स्ट्रिप बनाने में उनकी मदद करें. इसके बाद 300 महिलाओं ने भारतीय सेना की मदद उस स्ट्रिप को ठीक करने में की. ये फ़िल्म उसी घटना पर बेस्ड है.
'भुज' फ़िल्म का सीन.
'भुज' फ़िल्म का सीन.
#कैसा है फ़िल्मी. एकदम फ़िल्मी. ट्रेलर की शुरुआत में ही डिस्क्लेमर आ जाता है कि 'भुज' की कहानी में क्रिएटिव लिबर्टी के तहत ड्रामा और मनोरंजन बढाने के लिए फ़ेरबदल किया गया है. लेकिन ट्रेलर देखकर तो लग रहा है कि कुछ ज्यादा ही फ़ेरबदल कर दिया गया है. इतना कि 'भुज' का ट्रेलर देख कर 90s की मसाला फ़िल्मों की याद आ गई. क्लीशे सीन्स की भरमार है. मतलब फ़िल्म में आर्मी ऑफिसर की ब्रेवरी तब तक प्रूव नहीं हो सकती, जब तक वो 'कैप्टन अमेरिका' के लेवल की स्टंटबाजी ना करे. बम फ़टने से सिर्फ़ एक सेंकंड पहले जोंटी रोड्स स्टाइल में डाइव ना मारे. और बैकग्राउंड में धमाके के बाद हीरो की स्लो-मोशन वॉक वाले सीन को तो, अब समय आ गया है, क्लीशे सीन ऑफ़ द सेंचुरी घोषित कर देना चाहिए.
बम गिरता है सब भस्म हो जाता है. लेकिन झंडा खड़ा रह जाता है, ट्रक उड़ जाता है लेकिन झंडे को कुछ नहीं होता. ये सीन्स कितने ज्यादा नकली लगते हैं! ऊपर से पंचलाइन्स.
Eaw33w
इस सीन को क्लीशे सीन ऑफ़ द सेंचुरी बताकर बंद करवाया जाए.


पंचलाइन्स पर तो अलग पैराग्राफ में बात करनी पड़ेगी. पंचलाइन्स ठसाठस भरी हुई हैं. ट्रेलर में ही इतनी हैं, फ़िल्म में कितनी होंगी क्या पता. फ़िल्म का हर एक्टर नॉर्मल बोल ही नहीं रहा. सब लेम राइमिंग में बात कर रहे हैं. समझ नहीं आ रहा डायलॉग बोल रहे हैं या कवि सम्मेलन खेल रहे हैं.
एक्शन सीन्स और कुछ जानवरों को दिखाने के लिए इतने न्यूनतम दर्जे के VFX का इस्तेमाल हुआ है कि ट्रेलर देख कभी लगता है कोई एनीमेशन फ़िल्म चल रही है, तो कभी लगता है कोई लो लेवल ग्राफ़िक्स के वीडियो गेम का सीन है. कुल मिलाकर बात ये है कि बिलकुल भी मज़ा नहीं आया. ज़रा भी उत्सुकता नहीं जगी ट्रेलर देख कर.
ये सीन किसी फ़िल्म का है या किसी वीडियो गेम का है या किसी एनीमेशन फ़िल्म का है.
ये सीन किसी फ़िल्म का है या किसी वीडियो गेम का है या किसी एनीमेशन फ़िल्म का है.

#कास्ट एंड क्रू अजय देवगन एयर फोर्स विंग कमांडर विजय कार्णिक का रोल कर रहे हैं. ट्रेलर से तो लगता है 'भुज' उनके लिए एक नॉस्टैल्जिया ट्रिप रही होगी. क्यूंकि अपनी 90s की फिल्मों की तरह अजय इसमें भी वही सब कर रहे हैं. साथ में संजय दत्त हैं गांव वाले के किरदार में. संजू बाबा भी ओवर द टॉप एक्शन और पंचलाइन्स फायर कर रहे हैं. सेम काम सोनाक्षी सिन्हा कर रही हैं. बस उनकी डायलॉग डिलीवरी संजय, अजय जितनी अच्छी नहीं है. खराब डायलॉग बोलने के मामले में सोनाक्षी को नोरा फ़तेही मात देती हैं. लेकिन फ़िल्म में उनका डांस नंबर भी रखा गया. इनके अलावा फ़ेमस पंजाबी सिंगर एमी विर्क भी एयरफ़ोर्स सिपाही के रोल में नज़र आ रहे हैं. शरद केलकर आर.के नायर नामक थल सेना ऑफिसर के रोल में दिखाई पड़ते हैं.
विमल पानमसाला जोक्स आते ही होंगे.
विमल पानमसाला जोक्स आते ही होंगे.

'भुज' को डायरेक्ट किया अभिषेक दुधैया ने. ये अभिषेक की पहली फ़िल्म है. इससे पहले तक अभिषेक ‘एहसास’, ‘अग्निपथ’ जैसे टीवी शोज़ डायरेक्ट कर चुके हैं. फ़िल्म के संवाद 'पिंक','एयरलिफ्ट' जैसी फ़िल्मों में संवाद लिख चुके रितेश शाह ने लिखे हैं. कैसे लिखे हैं. इस बारे में तो ऊपर बात कर ही ली है. #कब आ रही है फ़िल्म फ़िल्म को 13 अगस्त को रिलीज़ कर दिया जाएगा. डिज्नी+हॉटस्टार प्रीमियम के सब्सक्राइबर्स ‘भुज’ को बिना किसी एड ब्रेक के देख पाएंगे. वहीं अगर आप ‘डिज्नी+हॉटस्टार VIP सब्सक्रिप्शन प्लान लिए हुए हैं तो भी आप के लिए ‘भुज’ उपलब्ध तो रहेगी लेकिन कुछ कमर्शियल एड ब्रेक्स के साथ. हमने तो अपनी राय बता दी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement