The Lallantop

टीवी के पॉपुलर शो 'भाबी जी घर पर हैं' पर फिल्म बनने जा रही है

Bhabi Ji Ghar Par Hai Movie में Rohitashv Gour, Aasif Sheikh के साथ ये एक्टर्स नज़र आएंगे.

Advertisement
post-main-image
'भाभी जी घर पर हैं' शो पिछले 10 सालों से लगातार चल रहा है.

टीवी के सबसे पॉपुलर शोज़ में से एक Bhabi Ji Ghar Par Hai के फैन्स के लिए एक झामफाड़ खबर आई है. इस शो पर बेस्ड अब एक पॉपुलर फिल्म बनने जा रही है. जिसे बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जाएगा. इस शो की पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि पिछले 10 सालों से ये शो चल रहा है. कई बार इसकी कास्ट में बदलाव हुआ मगर इसके बावजूद शो को खूब पसंद किया जाता है. इसी को देखते हुए अब मेकर्स अब इस पर फिल्म बनाने जा रहे हैं.

Advertisement

एचटी टाइम्स से बात करते हुए एक्टर  Rohitashv Gour, जो शो में मनमोहन तिवारी का रोल करते हैं, उन्होंने बताया कि ये खबर सच है. उन्होंने कहा,

''शो पर फिल्म बनाए जाने की जो भी खबरें चल रही हैं वो सही हैं. हम सभी बहुत ज़्यादा खुश हैं. बतौर एक्टर हम खुद को सिल्वर स्क्रीन पर वापिस देखना चाहते हैं. ये किसी सपने के सच होने जैसा है.''

Advertisement

जब इस बारे में Vidisha Srivastava यानी जो शो में अनीता मिश्रा के रोल में दिखती हैं उन्होंने भी इन खबरों पर बात की. हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में विदिशा ने बताया,

''ये हमारे दर्शकों का प्यार है जो हम इतने बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा होने जा रहे हैं. मैंने इस शो को बहुत देर से जॉइन किया मगर अब ये मेरे परिवार जैसा हो गया है. फिल्म में शो जैसा ही मज़ा आने वाला है. हम वादा करते हैं कि जनता के लिए बहुत सारा धमाल होने वाला है.''

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में रोहिताश्व और विदिशा के साथ आसिफ शेख होंगे. साथ ही अंगूरी भाभी का रोल निभाने वाली Shubhangi Atre भी नज़र आएंगी. हालांकि बाकी कैरेक्टर्स कौन निभाएगा इसका पता तभी चल पाएगा जब मेकर्स ऑफिशियल इस फिल्म को अनाउंस करें. बताया ये भी जा रहा है कि पिक्चर को Shashank Bali डायरेक्ट करेंगे जो शो के भी डायरेक्टर हैं. सबकुछ ठीक रहा तो इस साल के अंत तक ये फिल्म बड़े पर्दे पर आ जाएगी. शूटिंग 15 मार्च से देहरादून में शुरू होनी है.

Advertisement

वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी टीवी शो पर कोई फिल्म बनने जा रही हो. इससे पहले फेमस शो 'खिचड़ी' पर भी फिल्म बनी थी. जिसका दूसरा पार्ट भी कुछ साल पहले आया था. हालांकि जितना पॉपुलर ये शो हुआ था उतनी पॉपुलैरिटी फिल्म को नहीं मिली. अब देखना होगा 'भाबी जी घर पर हैं' फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.

वीडियो: ‘भाभी जी घर पर हैं’ वाली ‘अनीता जी’ अब शो में नहीं दिखेंगी

Advertisement