The Lallantop

'बैटल ऑफ गलवान' से बाहर आया पहला वीडियो, दुश्मनों से अकेले भिड़ते दिखे सलमान

'बैटल ऑफ गलवान' के इस रिहर्सल वीडियो को देखकर लग रहा है कि ये सलमान खान के करियर का सबसे खूंखार रोल होने वाला है.

Advertisement
post-main-image
इस फिल्म के लिए सलमान ने जंक फूड और शराब का भी त्याग कर दिया है.

Salman Khan अपनी अपकमिंग फिल्म Battle of Galwan के लिए जबरदस्त ट्रेनिंग कर रहे हैं. जिम में घंटों पसीने बहाने से लेकर कई किलो वजन घटाने तक, सलमान ने इस पर खूब मेहनत की है. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर Apoorva Lakhia ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की. इसमें उन्होंने फिल्म के एक्शन सीक्वेंस की एक धुंधली वीडियो डाली थी. जिसमें सलमान दुश्मनों से अकेले भिड़ते नज़र आ रहे थे.

Advertisement

इस वीडियो में क्या था, इसे जानने के लिए 'बैटल ऑफ गलवान' का बेसिक प्लॉट समझना जरूरी है. दरअसल ये जून 2020 में गलवान वैली में भारत और चीनी सेना के बीच हुए एक हिंसक झड़प की कहानी है. इस लड़ाई में 200 भारतीय सैनिकों ने 1200 चीनी सोल्जर्स का डटकर सामना किया था. ये ऐसी भिड़ंत थी जिसमें एक भी गोली नहीं चलाई थी. केवल मुक्कों और तार लगे डंडों से ही एक-दूसरे से आमना-सामना हुआ था. अपूर्व ने अपनी स्टोरी में इसी लड़ाई की रिहर्सल वीडियो डाली थी. साथ में कैप्शन लिखा-"प्रैक्टिस मेक्स परफेक्ट. बैटल ऑफ गलवान."

Advertisement

वीडियो धुंधली है और किसी का भी चेहरा साफ नजर नहीं आता. बावजूद इसके ये अनुमान लगाना कठिन नहीं कि इसमें सलमान ही प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं. उनके आसपास कुछ दूसरे स्टंट आर्टिस्ट भी हैं, जो चाइनीज़ सोल्जर्स बनकर उनसे लड़ाई कर रहे हैं. इस वीडियो में कुछ बातें ग़ौर करने वाली हैं. पहली ये कि सलमान पहले से कहीं अधिक फिट नजर आ रहे हैं. वीडियो में वो काफी फुर्ती से दुश्मनों का सामना कर रहे हैं. दूसरी बात ये कि इसमें हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट तो है ही, साथ ही सलमान तार लगे डंडों से अकेले ही दुश्मनों की पिटाई कर रहे हैं. हालांकि फिल्म में इस सीक्वेंस के वक्त वो सोलो रहेंगे या पूरी टीम के साथ, ये अभी साफ नहीं है.

तीसरी बात ये कि रिहर्सल की ये वीडियो काफी ब्रूटल नजर आ रही है. यदि ऐसा ही फाइनल कट में भी हुआ, तो संभव है कि सलमान अपने अबतक के सबसे खूंखार अंदाज में नजर आएंगे. जहां तक किरदार की बात है, सलमान इस फिल्म में कमांडेंट ऑफिसर कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं. चाइना के साथ हुई इस झड़प में वो शहीद हो गए थे. ये पहला मौका है जब सलमान पर्दे पर किसी रियल लाइफ कैरेक्टर को उतार रहे हैं. 

वीडियो: सलमान ने धुआंधार फर्स्ट लुक के साथ 'बैटल ऑफ गलवान' अनाउंस कर दी!

Advertisement

Advertisement