बप्पी लाहिड़ी के ये 20 गाने आपको उनकी अल्ट्रावाइड रेंज का नमूना दे देंगे
डिस्को गीत, रोमांटिक नम्बर्स, दार्शनिक गाने सब तरह की वरायटी है इनमें.
Advertisement

बप्पी लाहिड़ी के 20 यादगार गीत.
डिस्को किंग बप्पी दा नहीं रहे. 15 फ़रवरी को उन्होंने मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली. वो 69 वर्ष के थे. कम उम्र में फ़िल्म इंडस्ट्री में आए बप्पी लाहिड़ी ने तकरीबन पांच दशक तक फ़िल्म इंडस्ट्री में म्यूज़िक दिया. एक तरफ़ जहां उन्होंने इंडिया को अपनी वेस्टर्न डिस्को बीट्स पर नचवाया, वहीं दूसरी ओर उनके संगीत में एक 'आर डी बर्मन' स्टाइल रवानीयत भी रही. आज उन्हें याद करते हुए चलिए एक बार फ़िर उनके करियर के बेहतरीन 20 गानों को सुनते हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement