Baahubali 3 को लेकर SS Rajamouli का फैसला Prabhas फैन्स के लिए निराशाजनक क्यों है? Rishab Shetty स्टारर Kantara Chapter 1 ने Vicky Kaushal की Chhaava को किन मायनों में पछाड़ दिया है? Anees Bazmi की डबल रोल वाली फिल्म में Ranbir Kapoor लीड होंगे या Ranveer Singh? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
एस एस राजामौली का बड़ा फैसला, 'बाहुबली 3' बनेगी मगर प्रभास के बग़ैर
राजामौली 2026 में लाएंगे 'बाहुबली 3', फिल्म के कॉन्सेप्ट में किए आमूलचूल परिवर्तन.
.webp?width=360)

# कन्फर्म्ड: 'बाहुबली 3' बनेगी, मगर प्रभास नहीं होंगे हीरो
राजामौली की 'बाहुबली: द एपिक' की हलचल के साथ ही 'बाहुबली 3' की सुगबुगाहट भी होने लगी. ख़बरें आईं कि 'बाहुबली: द एपिक' में राजामौली 'बाहुबली 3' का हिंट देने वाले हैं. मगर हालिया रिपोर्ट्स 'बाहुबली' और प्रभास फैन्स को चौंकाने वाली हैं. डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक़ 'बाहुबली 3' बनेगी ज़रूर, मगर उसमें प्रभास नहीं होंगे. न ही पिछली फिल्मों का कोई भी एक्टर होगा. इस रिपोर्ट के मुताबिक़ बाहुबली 3 AI और एनिमेशन फिल्म होगी. सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में लिखा गया,
"राजामौली 'बाहुबली 3' का एनिमेटेड वर्जन बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. प्रोड्यूसर्स भी सहमत हैं. जल्द ही इसका प्रोडक्शन शुरू होने की संभावनाएं बन रही हैं. प्रभास का फिल्मों का लाइनअप देखते हुए ये तो तय है कि अगले चार-पांच साल तो वो बेहद व्यस्त हैं. अनुष्का भी सिलेक्टिव काम ही कर रही हैं. राणा दग्गुबाती की किरदार भल्लालदेव 'बाहुबली 2' में ही मारा जा चुका है. ऐसे में लाइव एक्शन सीक्वल की कास्ट जुटा पाना बहुत मुश्किल है. 'महावतार नरसिम्हा' की सक्सेस को देखते हुए मेकर्स एनिमेटेड फिल्म के आइडिया में पोटेंशियल देख रहे हैं. राजामौली हॉलीवुड स्टैंडर्ड की एनिमेटेड 'बाहुबली 3' प्लान कर रहे हैं. इसमें वैसे ही ग्रैंड सीनिक विजुअल्स होंगे, जैसे राजामौली की फिल्मों में होते हैं. ये एक योद्धा पर आधारित कहानी होगी. डायलॉग्स के लिए वेटरन राइटर विजयेंद्र प्रसाद को और म्यूजिक के लिए M.M. कीरवानी को एप्रोच किया गया है. मेकर्स इसे 2026 में रिलीज़ करना चाहते हैं."
# 'एमिली इन पेरिस सीज़न 5' का ट्रेलर रिलीज़
'एमिली इन पेरिस सीज़न 5' का ट्रेलर आया है. ट्रेलर में लुकस ब्रावो का चार्मिंग कैरेक्टर गेब्रियल नज़र नहीं आया. ये बात सोशल मीडिया पर चर्चा में है. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक़ इस सीज़न में लिली कॉलिन्स यानी एमिली रोम में एक नई शुरुआत करेगी. 10 एपिसोड के इस सीज़न का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर 18 दिसंबर को होगा.
# 'नो एंट्री 2' अटकी, अनीस बज़्मी ने अनाउंस की नई फिल्म
अनीस बज़्मी की 'नो एंट्री' का सीक्वल तो दो एक्टर्स के एग्जिट से उलझ गया. मगर वो एक और कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक़ इसका टाइटल है 'राम और श्याम'. ये डबल रोल वाली फिल्म होगी. इसके लिए बतौर लीड रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और कार्तिक आर्यन का नाम एक्टर्स की फेहरिस्त में सबसे ऊपर है. मगर तीनों एक्टर्स की डेट्स डायरी फिलहाल पैक है. रिपोर्ट के मुताबिक़ अगर ये तीनों एक्टर्स डेट्स न दे सके, तो अनीस ये फिल्म शाहिद कपूर को लेकर बनाएंगे.
# एकता कपूर की गैंग्स्टर फिल्म करेंगे हर्षवर्धन राणे?
हर्षवर्धन राणे की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' को रिलीज़ हुआ हफ्ता भी नहीं हुआ, और उनकी फिल्म का अपडेट आ गया. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक हर्षवर्धन राणे एकता कपूर की एक बड़ी फिल्म करने वाले हैं. ये एक गैंगस्टर फिल्म होगी, जो दुबई में सेट होगी. ख़बरें ये भी हैं कि एकता 'शूटआउट’ और 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' के सीक्वल प्लान कर रही हैं. हो सकता है ये फिल्म उन्हीं का सीक्वल हो. हालांकि अभी तक हर्षवर्धन की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.
# 'कांतारा चैप्टर 1' ने ध्वस्त कर दिया 'छावा' का रिकॉर्ड
'छावा'. अब तक ये साल 2025 की सबसे कमाऊ फिल्म थी. मगर ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' ने इसे पछाड़ दिया है. फरवरी 2025 में रिलीज़ हुई 'छावा' ने 807 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. 818 करोड़ रुपये कमाकर अब 'कांतारा चैप्टर 1' इस साल की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है. चार हफ्तों में इसने 2025 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म को धो डाला. जबकि इस साल आई कई बड़ी फिल्में भी 'छावा' के कलेक्शन के आसपास तक नहीं आ सकी थीं. इनमें 'वॉर 2' और 'कुली' भी शामिल हैं, जिनमें अलग-अलग इंडस्ट्रीज़ के सुपरस्टार्स थे.
# लव रंजन ने की घोषणा, 6 फरवरी को आएगी ‘वध 2’
संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर 'वध' का सीक्वल और उसकी रिलीज़ डेट भी अनाउंस हो गई है. मेकर्स की इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक़ ये 6 फरवरी को रिलीज़ होगी. पोस्ट में डले वीडियो क्लिप में संजय मिश्रा और नीना गुप्ता नज़र आ रहे हैं. कैप्शन में लिखा है, "संघर्ष नया, कहानी नई, क्या गलत और क्या है सही. जानिए 6 फरवरी को." इसे जसपाल सिंह संधू डायरेक्ट रहे हैं. लव रंजन इसके प्रोड्यूसर हैं.
वीडियो: ‘बाहुबली 3’ कन्फर्म! शोबू यार्लगड्डा का बयान, लेकिन प्रभास की वापसी पर सस्पेंस बरकरार












.webp)








