Atlee की अगली फिल्म A6 को लेकर लंबे समय से चर्चा है. पहले कहा गया कि ये फिल्म Salman Khan के साथ बनाएंगे. फिर खबर आई कि मेकर्स पिक्चर पर इतना बजट नहीं लगाना चाहते. इसलिए इसे फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. फिर खबर आई कि एटली, सलमान नहीं बल्कि Allu Arjun के साथ ये फिल्म बनाएंगे. बजट की समस्या फिर भी बनी रही. अब ताज़ा जानकारी ये है कि अल्लू अर्जुन, एटली के साथ काम करने को राज़ी हो गए हैं. कमाल की बात ये है कि ये दो हीरो वाली बिग स्केल की फिल्म होने वाली है.
सलमान खान नहीं अल्लू अर्जुन के साथ दो हीरो वाली फिल्म बनाएंगे एटली!
Atlee की A6 पहले Salman Khan के साथ बनने वाली थी. अब Allu Arjun के साथ बनेगी. ये होगी कहानी.

पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन ने फिल्म के लिए हामी भर दी है. हालांकि अभी तक पेपरवर्क होना बाकी है. मगर एटली इसी साल अप्रैल या मई से इसके प्री-प्रोडक्शन पर काम शुरू कर देंगे. तमिल प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स इसमें पैसा लगाएगा. पीपिंगमून ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,
''अभी पेपरवर्क भले ही ना हुआ हो मगर अल्लू अर्जुन ने हरी झंडी दे दी है. वो जल्द से जल्द इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करना चाहते हैं. शूटिंग की डेट्स और शेड्यूल को जल्द से जल्द तय किया जाना है.''
रिपोर्ट्स ये भी हैं कि फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये से ऊपर का होगा. इसमें अल्लू अर्जुन और एटली की फीस भी जुड़ी हुई होगी. इसी के साथ ये फिल्म इंडियन सिनेमा इतिहास की कुछ महंगी फिल्मों में से एक हो जाएगी. वैसे तो अभी तक इस फिल्म का नाम नहीं रखा गया है मगर बताया जा रहा है कि ये एक बिग बज पीरियड ड्रामा फिल्म होने वाली है. जो पुनर्जन्म पर आधारित है. ये ऐसी फिल्म होगी जैसी एटली ने पहले कभी नहीं बाई. ये टू-हीरो सेंट्रिक फिल्म होगी. जिसमें अल्लू अर्जुन के पैरलल एक लीड एक्टर होगा. हालांकि इस रोल के लिए किसे फाइनल किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं है.
बताया यही जा रहा है कि ये वही फिल्म है जिसे एटली पहले सलमान के साथ बनाना चाहते थे. मगर अब वो अल्लू के साथ इस प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे. कुछ समय पहले रिपोर्ट आई थी कि प्रोड्यूसर्स इतने बड़े बजट की फिल्म नहीं बनाना चाहते. इसलिए वो कुछ फाइनल डिसिज़न नहीं ले पा रहे. हालांकि जब तक A6 की फाइनल अनाउंसमेंट नहीं होती तब तक दी लल्लनटॉप इन खबरों की पुष्टि नहीं करता.
वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान और एटली की फिल्म A6 के बजट को लेकर बड़ा अपडेट आया है.