Shah Rukh Khan और Netflix ने अनाउंस किया था कि 17 अगस्त की सुबह Aryan Khan की पहली सीरीज़ The Bads of Bollywood का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया जाएगा. इस सीरीज़ को आर्यन ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है. मेकर्स ने 01 मिनट 36 सेकंड का प्रोमो रिलीज़ किया. इसकी शुरुआत ‘मोहब्बतें’ की थीम से होती है. आर्यन अपने पिता की लाइनों को दोहराते हैं, ‘एक लड़की थी अनजानी सी...’ इन लाइनों पर Lakshya Lalwani और Saher Bamba नज़र आते हैं. दोनों इस सीरीज़ को लीड करते हैं. तभी आर्यन कहते हैं,
"बॉलीवुड पर वार", आर्यन खान की सीरीज़ की स्पॉटलाइट बॉबी देओल ले उड़े!
ये सीरीज़ फिल्म इंडस्ट्री की कहानी दिखाएगी.

और अचानक एक ट्रक आया और उसे कुचलकर चला गया. थोड़ा ज़्यादा हो गया ना? आदत डाल लो. क्योंकि मेरा शो भी थोड़ा ज़्यादा है.
आर्यन आगे कहते हैं कि उनका शो बॉलीवुड के बारे में है, जिसे लोगों ने प्यार भी किया और वार भी किया. बस वो भी यही सब करने जा रहे हैं. आगे के शॉट्स में दिखाया जाता है कि लक्ष्य का किरदार मुंह से गोली पकड़ रहा है. बड़ी पार्टी चल रही है. उसके पुतले दिखाकर उसे बॉयकॉट किया जा रहा है. एक्शन सीन शूट हो रहा है. फिल्मफेर अवॉर्ड के स्टेज पर परफॉरमेंस चल रही है. कुलमिलाकर ये शो फिल्म इंडस्ट्री के अंदर की दुनिया दिखाने की कोशिश करेगा. इस प्रोमो में एक जगह बॉबी देओल का बैक शॉट भी दिखता है. हालांकि इससे उनके किरदार को लेकर कोई आइडिया नहीं मिलता. बीते कुछ सालों से उन्हें फिल्मों में विलेन के रोल में कास्ट किया जा रहा है. ‘एनिमल’ की कामयाबी से ये इमेज पुख्ता हुई. उसके बाद ‘कंगुवा’ और ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ जैसी फिल्मों में वो मेन विलेन बने. अब थलपति विजय की आखिरी फिल्म के विलेन भी बॉबी ही हैं.
बहरहाल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन वाली सीरीज़ में बॉबी नेगेटिव रोल में नज़र नहीं आएंगे. बताया जा रहा है कि वो अपनी हालिया इमेज से अलग अवतार में दिखेंगे. मुमकिन है कि वो किसी भले आदमी का रोल कर रहे हों. बाकी पूरी तस्वीर टीज़र या ट्रेलर आने पर ही साफ होगी. लक्ष्य, सहर और बॉबी के अलावा राघव जुयाल और मोना सिंह भी इस सीरीज़ का अहम हिस्सा हैं. इन एक्टर्स के अलावा रणवीर सिंह, करण जौहर और रणबीर कपूर ने भी सीरीज़ में कैमियो किया है. 17 अगस्त को इस सीरीज़ का फर्स्ट लुक लॉन्च किया गया. बाकी मेकर्स ने बताया कि 20 अगस्त को इसका पहला टीज़र भी रिलीज़ किया जाए. अभी सीरीज़ की ऑफिशियल रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं की गई है. मगर रिपोर्ट्स की मानें तो ये सितंबर में रिलीज़ हो सकती है.
वीडियो: आर्यन खान की वेब सीरीज़ Bads of Bollywood में दिखेगा बॉबी देओल का अलग अवतार