Allu Arjun और Atlee की फिल्म AA22xA6 इंडियन सिनेमा की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. मेकर्स फिल्म को बहुत बड़े स्केल पर माउंट कर रहे हैं. उन्होंने यही दर्शाते हुए मटीरियल भी रिलीज़ किया. दिखाया कि फिल्म के VFX और प्रॉस्थेटिक्स के लिए अल्लू अर्जुन और एटली हॉलीवुड गए हैं. उसके बाद एक और प्रोमो रिलीज़ होता है. उसके ज़रिए अनाउंस किया जाता है कि Deepika Padukone फिल्म की लीडिंग लेडी होंगी. इस प्रोमो में दीपिका का लुक टेस्ट भी दिखाया गया. वो तलवार के साथ किसी स्टंट की प्रैक्टिस भी कर रही थीं. कुलमिलाकर इन प्रोमोज़ के ज़रिए मेकर्स बस ये पॉइंट सामने रखना चाहते थे कि वो कुछ ऐसा कर रहे हैं जो इंडियन सिनेमा में अब तक नहीं हुआ. अब इस फिल्म को लेकर एक और बड़ा अपडेट आया है.
एटली-अल्लू अर्जुन की स्टाइलिश फिल्म में 2000 करोड़ी फ्रैंचाइज़ की एक्ट्रेस!
मेकर्स का प्लान है कि एटली और अल्लू अर्जुन की फिल्म AA22xA6 को 2026 के एंड में रिलीज़ किया जाए.

PeepingMoon की रिपोर्ट के मुताबिक ‘बाहुबली’ में शिवगामी का रोल करने वालीं Ramya Krishnan भी फिल्म से जुड़ गई हैं. उनका रोल क्या है, इसे लेकर अभी क्लैरिटी नहीं है. 90 के दशक में राम्या कई बड़ी हिन्दी फिल्मों का हिस्सा रहीं. हालांकि राजामौली की ‘बाहुबली’ फ्रैंचाइज़ ने उन्हें हिन्दी ऑडियंस के सामने नए तरीके से इंट्रोड्यूस किया. ‘बाहुबली’ की दोनों फिल्मों ने 2000 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन किया था. बाकी AA22xA6 की बात करें तो राम्या से पहले कुछ और बड़ी एक्ट्रेसेज़ का नाम फिल्म से जुड़ चुका है. इसी रिपोर्ट की मानें तो मृणाल ठाकुर, रश्मिका मंदन्ना और जाह्नवी कपूर भी फिल्म में अहम किरदार निभाते नज़र आएंगी. रिपोर्ट के मुताबिक:
ये एक हाई-कॉन्सेप्ट VFX वाली फिल्म है जो पैरेलल यूनिवर्स में सेट है. जून में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी. फिलहाल फिल्म को मुंबई में शूट किया जा रहा है जहां अल्लू अर्जुन और मृणाल कुछ अहम सीन फिल्मा रहे हैं. प्रोडक्शन टीम ने प्लान किया है कि 2025 में लगातार शूट चलेगा, ताकि 2026 के एंड में फिल्म को रिलीज़ किया जा सके.
एटली अपनी फिल्म के एक्शन और स्पेशल इफेक्ट्स के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते. यही वजह है कि उन्होंने एक्शन सीन्स को कोरियोग्राफ करने के लिए स्पिरो रेज़ाटोस को साइन किया है. वो इससे पहले एटली के साथ ‘जवान’ पर भी काम कर चुके हैं. उसके अलावा स्पिरो ने Captain America: Civil War, Venom और 21 Bridges जैसी फिल्मों के लिए भी एक्शन सीक्वेंसेज़ डिज़ाइन किए हैं. ये अल्लू अर्जुन के करियर की भी सबसे बड़ी फिल्म है. पहले खबर आई थी कि वो फिल्म में पहली बार डबल रोल करेंगे. फिर बताया गया कि वो ट्रिपल रोल करेंगे. लेकिन कुछ दिन पहले खबर आई कि अल्लू अर्जुन इस फिल्म में चार रोल कर रहे हैं. फिल्म में अल्लू अर्जुन अपने पूरे परिवार का रोल खुद ही निभाएंगे. वो दादा, पिता और दो बेटों की भूमिका में नज़र आएंगे.
बाकी फिल्म की कहानी पर बात करें तो ये पैरेलल यूनिवर्स में घटेगी. एक टाइमलाइन पौराणिक समय में घटेगी, और दूसरी टाइमलाइन भविष्य में चलेगी. हालांकि ऐसा सिर्फ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ही कहा जा रहा है. मेकर्स ने इसे कंफर्म नहीं किया है.
वीडियो: AA22xA6 में अल्लू अर्जुन का रोल सुन, दिमाग नाच जाएगा