The Lallantop

अर्चना पूरन सिंह के लिए भद्दी बात लिखी, उन्होंने ट्रोल को ज़िंदगी का सबसे बड़ा सबक सिखा डाला

अर्चना के जवाब के बाद उस शख्स ने अपना कमेंट ही डिलीट कर दिया.

Advertisement
post-main-image
अर्चना ऐसी ट्रोलिंग के खिलाफ वोकल रही हैं.

Archana Puran Singh. The Kapil Sharma Show में नज़र आती हैं. वहां उन पर नवजोत सिंह सिद्धू की कुर्सी खाने जैसे जोक्स किए जाते हैं. लेकिन अर्चना सिर्फ ऐसे जोक्स की वजह से ही न्यूज़ में नहीं रहतीं. उनकी सोशल मीडिया प्रेज़ेंस की भी अपनी अलग ही फैन फॉलोइंग है. कोविड लॉकडाउन के दौरान उन्होंने घर के काम में मदद करने वाले लोगों के साथ वीडियो बनाए, जो खासे वायरल हुए. अर्चना फिर से खबरों में हैं. इस बार किसी की क्लास लगाने के लिए. उन्होंने अपने पति परमीत के साथ एक पुरानी फोटो साझा की. उसी के कमेंट्स में किसी ने भद्दी बात लिखी. अर्चना ने उस यूज़र को आड़े हाथों ले लिया.       

Advertisement

ये दोनों कमेंट अब डिलीट हो चुके हैं. पिंकविला की खबर के मुताबिक पूजा नाम की शख्स ने अर्चना की पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट छोड़ा था. उसने लिखा,

औरत कम, आदमी ज़्यादा लग रही हो. कपिल सही कहते हैं, बहुत टाइम लगा होगा आपको रूप परिवर्तन करने में. 

Advertisement
archana puran singh instagram
अर्चना की इंस्टाग्राम कमेंट सेक्शन का स्क्रीनशॉट. फोटो - पिंकविला

ये सच है कि अर्चना की फिज़िकैलिटी को लेकर कपिल शो में बहुत मौकों पर मज़ाक करते हैं. वो ह्यूमर सही टेस्ट में नहीं होता. फिर भी ऐसी बातों से कोई अपनी ट्रोलिंग को जस्टिफाई नहीं कर सकता. अर्चना ने इस ट्रोल को खुद काउंटर किया. उन्होंने जवाब दिया,

कितनी घटिया सोच रखती हो इतनी कम उम्र में. थोड़ा पढ़ लिख लेती, तो पता चलता बड़ों से कैसे पेश आते हैं. सभी उम्र की औरतों की इज़्ज़त करना सीखो. तुम आदमियों से इज़्ज़त की उम्मीद कैसे करोगी, जब तुम खुद औरतों का सम्मान नहीं करती. 

अर्चना की फटकार के बाद यूज़र ने अपना कमेंट उड़ा दिया. नतीजतन अर्चना वाला जवाब भी अब नज़र नहीं आ रहा है. हालांकि बहुत सारे लोगों ने कमेंट सेक्शन में ये बात पॉइंट आउट की है. अर्चना के जवाब को सराह रहे हैं. अर्चना ने जो फोटो शेयर की वो नई नहीं. दरअसल गूगल आपके फोन की फोटोज़ का बैकअप लेता रहता है. कुछ समय बीतने के बाद उन्हें यादों के तौर पर दिखाता है. अर्चना ने फोटो शेयर करते हुए यही जानकारी दी. बीते तीन दशक से अर्चना और परमीत साथ में हैं. दोनों ने करीब सात सालों तक अपनी शादी को गुप्त रखा. उनकी पहली मुलाकात को लेकर भी एक रोचक किस्सा है. 

Advertisement

अर्चना ने एक इंटरव्यू में बताया कि पहली बार में परमीत उन्हें बहुत बदतमीज़ लगे थे. हुआ ये कि अर्चना अपने दोस्त की पार्टी में गई हुई थीं. वहां एक कोने में बैठकर मैगज़ीन पढ़ रही थीं. तभी एक लड़का आया और उनके हाथ से मैगज़ीन छीन ली. परमीत ही वो शख्स थे. मैगज़ीन के उस एडिशन में उनका ऐड छपा था. वो बस वही ऐड अपने दोस्तों को दिखाना चाह रहे थे. शाम आगे बढ़ी. अर्चना और परमीत को फॉर्मल ढंग से एक-दूसरे से इंट्रोड्यूस करवाया गया. समय के साथ दोनों में प्यार हुआ और आगे चलकर शादी कर ली.

वीडियो: सुमोना चक्रवर्ती बोलीं- कपिल शर्मा ने मुंह का मजाक उड़ाया, अर्चना पूरन सिंह ने ये समझाया?

Advertisement