The Lallantop

'स्त्री 2' को लेकर हो रही क्रेडिट की लड़ाई पर अपारशक्ति ने कतई खरी बात कह दी

Stree 2 की सफलता के बाद Shraddha Kapoor और Rajkummar Rao की टीमों के बीच चल रहे क्रेडिट की जंग पर अब Aparshakti Khurana ने क्या बोल दिया?

post-main-image
‘स्त्री 2’ में अपारशक्ति ने राजुकमार के दोस्त बिट्टू का किरदार निभाया है.

Stree 2 पिछले ग्यारह दिनों से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाए हुए है. फिल्म हिट हुई तो इसकी सफलता का क्रेडिट लेने लिए जंग शुरू हुई. ये Shraddha Kapoor और Rajkummar Rao की टीमों के बीच चल रहा था. अब इस पर फिल्म के दूसरे एक्टर Aparshakti Khurana ने भी अपना पक्ष रखा है. उन्होंने इसे पूरी तरह से पीआर गेम बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनका पीआर वाले खेल में हाथ बहुत तंग है. ‘स्त्री 2’ में अपारशक्ति ने राजुकमार के दोस्त बिट्टू का किरदार निभाया है.

अपारशक्ति ने ज़ूम के साथ बात की. जहां उनसे फिल्म की सक्सेस के लिए चल रहे क्रेडिट वॉर और 'स्त्री 2' में श्रद्धा कपूर के कम स्क्रीन टाइम पर सवाल पूछा गया. इसके जवाब में अपारशक्ति ने कहा, 

"देखिए ये एक पीआर गेम है. अगर आपका चैनल सड़क पर जाकर दर्शकों से पूछता है, तो क्या वो भी ऐसा कहेंगे या कह रहे हैं? मैं ये जानना चाहता हूं. इसलिए ये एक पीआर गेम है. मैं अपनी तरफ से इस पर कोई  टिप्पणी नहीं करना चाहता. मैं अपनी फिल्म के हर एक्टर से प्यार करता हूं. मेरा सभी से जुड़ाव भी है. हम एक ऐसे स्टेज पर हैं, जहां फिल्म को इतना प्यार और सफलता मिली है, उसे सेलिब्रेट कर रहे हैं. लेकिन ये सब थोड़ा अजीब है."

अपारशक्ति ने इस बातचीत में आगे कहा, 

"अब ऐसा नहीं होना चाहिए. क्योंकि सभी खुश हैं और फिल्म की सफलता का जश्न मना रहे हैं. ये सब जब भी होता है, तो आपको एक साइड लेनी पड़ती है. लेकिन मैं ये नहीं चाहता. वो सभी मेरे बहुत करीब हैं और मैं सभी की जर्नी का सम्मान करता हूं. कोई अच्छा डांस कर सकता है. कोई एक्टिंग कर सकता है. किसी के लुक्स अच्छे हो सकते हैं या किसी का पीआर बहुत अच्छा कर सकता है. यहां हर तरह का टैलेंट मौजूद है, जो आपकी जर्नी में मदद करता है. हालांकि मैं पीआर को अपना सबसे मजबूत हिस्सा नहीं कहूंगा."

बीते दिनों एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर ने भी ये साफ किया था कि ‘स्त्री 2’ न ही महिला प्रधान फिल्म है और न ही पुरुष प्रधान. इसलिए न ये श्रद्धा की फिल्म है, न ही राजकुमार राव की. क्योंकि इस फिल्म को बनाने पर बहुत सारे लोगों ने काम किया है. ये उन सभी की फिल्म है.

बात करें ‘स्त्री 2’ की कमाई की तो इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 401.65 करोड़ रुपए बिजनेस कर लिया है. वहीं, वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 560 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया है. ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बैनर्जी, पंकज त्रिपाठी और तमन्ना भाटिया जैसे एक्टर्स ने काम किया है. वरुण धवन और अक्षय कुमार फिल्म में गेस्ट रोल्स में नज़र आए. ‘स्त्री 2’ को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है.

वीडियो: 'मुझे पता था धमाका...', स्त्री 2 में अक्षय के साथ सीन पर बोले अभिषेक बनर्जी