The Lallantop

जिस शो के लिए नेटफ्लिक्स की भयंकर तारीफ हुई, अनुराग ने उसके लिए नेटफ्लिक्स को क्यों रगड़ दिया?

Anurag Kashyap ने Adolescence की तारीफ करके Netflix को कायदे की झाड़ लगा दी.

Advertisement
post-main-image
अनुराग कश्यप ने कहा कि उन्हें जलन हो रही है कि कोई ऐसी सीरीज़ बना सकता है.

Netflix पर एक सीरीज़ आई. नाम है Adolescence. चार एपिसोड्स की सीरीज़. रिलीज़ के कुछ घंटों बाद ही इसकी भयंकर तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया इसकी तारीफों से पटा पड़ा है. लोग इसके कंटेंट, राइटिंग, एक्टिंग, सिनेमेटोग्राफी, डायलॉग्स हर चीज़ की तारीफ कर रहे हैं. मगर फिल्ममेकर Anurag Kashyap ने इस सीरीज़ को बनाने के लिए नेटफ्लिक्स को रगड़ दिया. क्या है पूरा मामला, अनुराग ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को क्यों झाड़ा, आइए जानते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Adolescence की कहानी को मोटा-माटी समझें तो ये एक 13 साल के लड़के की कहानी है. जो स्कूल में बुलिंग का शिकार है. उस पर उसी की स्कूल की एक लड़की के मर्डर का आरोप है. अब उस लड़के के खिलाफ जांच हो रही है. इस मर्डर मिस्ट्री में साइकोलॉजिकल एंगल भी है. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि ये घटना क्यों हुई? इसके पीछे असल में किसका हाथ है?

Adolescence की खास बात ये है कि इसके चारों एपिसोड्स को सिंगल टेक में रिकॉर्ड किया गया है. जिसे टेक्निकल भाषा में Continuous Shot बोलते हैं. अनुराग कश्यप इस बात से नाराज़ हैं कि नेटफ्लिक्स इंडिया को अगर इस तरह की स्क्रिप्ट के साथ अप्रोच किया जाता तो वो या तो उसे रिजेक्ट कर देते. या बस 90 मिनट की फिल्म बनाने की अनुमति देते. अनुराग ने अपने पोस्ट में लिखा,

''मैं Adolescence को देखकर स्तब्ध हो गया हूं. मुझे जलन हो रही है कि किसी ने इस तरह की चीज़ बनाई. चाइल्ड एक्टर Owen Cooper की एक्टिंग कमाल की है. उनके पिता  बने Stephen Graham  ने भी शानदार काम किया है. जो शो के को-क्रिएटर भी हैं. इस शो के लिए बहुत मेहनत की गई है. मैं तो सोच भी नहीं सकता कि हर एपिसोड को एक सिंगल शॉट में शूट करने के लिए कितनी प्रिपरेशन और रिहर्सल्स की होंगी.''

Advertisement

अनुराग ने इसी  पोस्ट के साथ एक और पोस्ट किया. लिखा,

''अब मैं अपनी बात करता हूं. Ted Sarandos (नेटफ्लिक्स के सीईओ) ने कुछ दिनों पहले एक पोस्ट किया था. जिसमें कहा था, 'हमारे पास कभी-कभी ऐसे लोग आ जाते हैं जो किसी नए तरह के कंटेंट को दिखाते हैं. खुद की क्रिएटिविटी को पुश करते हैं. खुद को चुनौती देते हैं. यही उनके करियर को परिभाषित करता है.' मैं आशा करता हूं वो इस बात को मानते भी हों. क्योंकि नेटफ्लिक्स इंडिया के नज़रिए से तो ये बिल्कुल उल्टी बात है. अगर उन्हें इस तरह का कोई शो पिच किया जाता तो वो उसे रिजेक्ट कर देते. या कहते कि इसपर बस 90 मिनट की फिल्म बना लो. ये भी लगभग असंभव सा लगता है क्योंकि शो की एंडिंग सीधी-सपाट ना होकर ग्रे शेड की है.''

अनुराग ने नेटफ्लिक्स के लिए 'सेक्रेड गेम्स' बनाया था. जो महा-पॉपुलर हुआ. इसे बनाने के एक्सपीरिएंस पर भी अनुराग ने बात की. उन्होंने इशारे-इशारे में नेटफ्लिक्स को पाखंडी भी कह दिया. लिखा,

Advertisement

'' 'सेक्रेड गेम्स' के बाद मैं दो बार नेटफ्लिक्स के पास गया. मुझे सहानुभूति और साहस की कमी हर बार महसूस हुई. सीरीज़ हेड के अंदर असुरक्षा की भावना भी थी. मैं इन सारी चीज़ों से झल्ला गया. हम नेटफ्लिक्स के इस मॉरली करप्ट और भ्रष्ट रवैये के साथ ऐसी पावरफुल चीज़ कैसे बनाएंगे.''

अनुराग ने आगे बताया,

''टेड और बेला का ये पाखंड इंडियन मार्केट के लिए ही है. जहां 1.4 बिलियन लोग हैं. यहां कंपनी सिर्फ अपना सब्स्क्रिप्शन बढ़ाना चाहती है. एक समय था जब Erik Barmack (एरिक बारमैक) ने फेसबुक पर नेटफ्लिक्स से संपर्क किया था. वो प्लेटफॉर्म के लिए कुछ बनाना चाहते थे. अब वो आपको 'सारे जहां से अच्छा' जैसा छोटा सा शो दे रहे हैं. जिसे अच्छी तरीके से लिखा तक नहीं गया. जिसके डायरेक्टर को भी बदला गया और दो बार इसकी शूटिंग भी की गई. यही सब सोच-सोच कर मैं फ्रस्ट्रेट हो जाता हूं.''

अनुराग ने कहा,

''मैं आशा करता हूं कि वो कुछ सीखें और इस बात को समझें कि इंडियन नेटफ्लिक्स पर जो कुछ भी अच्छा बन रहा है वो या तो किसी दूसरे शो से लिया गया है. जैसे 'दिल्ली क्राइम' या  'ब्लैक वारन्ट'. या जिसपर वो लोग बहुत ज़्यादा भरोसा करते हैं. जैसे 'कोहरा' या 'ट्रायल बाई फायर'. आशा करता हूं कि नेटफ्लिक्स इंडिया का फ्यूचर भी बेहतर हो.''

ख़ैर, अनुराग हमेशा से ही ऐसे बोल्ड बयान के लिए जाने जाते हैं. वो इससे पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर भी कई तरह के बयान दे चुके हैं. रही बात Adolescence की तो हम जल्द ही इसका रिव्यू करेंगे. जिसे आप हमारे वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं.

वीडियो: अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के बीच फर्क बताया

Advertisement