The Lallantop

छावा मुझे नहीं जमी, विकी से अब कॉन्टैक्ट में नहीं हूं- अनुराग कश्यप

विकी कौशल ने अनुराग कश्यप के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी फिल्मों के हीरो रहे. मगर अनुराग ने बताया कि उन्होंने 'छावा' के कुछ सीन्स विनीत कुमार सिंह के लिए देखा.

Advertisement
post-main-image
अनुराग ने कहा कि अब उन्हें हिन्दी फिल्में देखना पसंद नहीं है.

Vicky Kaushal ने अपने करियर की शुरुआत Anurag Kashyap के साथ की. वो उनकी Gangs Of Wasseypur पर असिस्टेंट डायरेक्टर रहे. उनके डायरेक्शन में बनीं Bombay Velvet, Raman Raghav 2.0 और Manmarziyan जैसी फिल्मों में बतौर एक्टर भी काम किया है. मगर अब वो दोनों एक-दूसरे के कॉन्टैक्ट में नहीं. अनुराग के मुताबिक, उन्हें विकी स्टारर Chhaava पसंद नहीं आई थी. उन्होंने इसे टुकड़ों में देखा और वो भी केवल इसलिए क्योंकि इसमें Vineet Kumar Singh ने काम किया था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दी लल्लनटॉप से हुई बातचीत में अनुराग से पूछा गया कि 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'छावा' पर उनकी क्या राय है. जवाब में अनुराग ने कहा कि उन्होंने 'छावा' के कुछ एक सीन देखे हैं. खासकर क्लाइमैक्स में टॉर्चर वाला सीन. इसे भी उन्होंने अपने विनीत के लिए देखा था. ये पूछे जाने पर कि उन्हें इस फिल्म में विकी का काम कैसा लगा, अनुराग ने जवाब दिया,

"इन दिनों मेरी उनसे ज़्यादा बातचीत नहीं होती. मैं उन्हें जज नहीं करता क्योंकि हर किसी की अपनी वजह होती है. मैं अपनी बात दोहराता भी नहीं. मुझे जो कहना था, मैंने कह दिया. मैंने मुंबई भी इसलिए छोड़ा. हर इंसान के अपने एम्बिशन होते हैं और वो उन्हें कैसे पूरा करता है, ये उसका फैसला होता है. ये मेरी ज़िम्मेदारी नहीं है. खुद को इन सबसे अलग करने में मुझे थोड़ा वक्त लगा. लेकिन बॉलीवुड का माहौल अब बहुत ज़्यादा मनी-माइंडेड हो गया है. लोग फैसले करते वक्त सिर्फ करोड़ों के बारे में सोचते हैं. मैं इसी चीज से दूर भागा था. मैं उस दुनिया में वापस नहीं जाना चाहता."

Advertisement

'छावा' के बारे में और विस्तार से बात करते हुए अनुराग ने आगे कहा,

" 'छावा' से ज़्यादा ये फिल्म 'द पैशन ऑफ क्राइस्ट' जैसी लगी. मुझे नहीं जमी. जो इमोशन तकलीफ से बन रहा था, मुझे वो रास नहीं आया. मैंने ये फिल्म विनीत के लिए देखी. मैं किसी को जज करना नहीं चाहता. फिल्ममेकर की कहानी बताने के तरीके को मैं नहीं समझ पाया. लेकिन दूसरों को ये पसंद आया. इसलिए मैं मेनस्ट्रीम का हिस्सा नहीं हूं. मैं थोड़े रोमैंटिक किस्म का इंसान हूं."

अनुराग ने माना कि फिल्म को ‘एक्सप्लॉइटेटिव’ कहा जाना सही है और वो इसे पूरा देख नहीं पाए. उनके मुताबिक, 

Advertisement

“मैं वैसे भी हिंदी फिल्में देखना कम कर दिया है. मैंने सिर्फ 'धड़क 2', 'लापता लेडीज़' और 'चमकीला' देखी है. बस इतना ही."

'छावा' को लक्ष्मण उतेकर ने लिखा और डायरेक्ट किया है. विकी कौशल ने इसमें छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है. फिल्म शिवाजी सावंत के मराठी नॉवेल 'छावा' पर आधारित है. मैडॉक फिल्म्स के इस प्रोजेक्ट में विकी के अलावा रश्मिका मंदन्ना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और विनीत कुमार सिंह ने काम किया है. 807.91 करोड़ के कलेक्शन के साथ ये साल 2025 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है. 

वीडियो: छावा पर बोले महेश मांजरेकर, विकी के फिल्म में होने या न होने से फर्क नहीं

Advertisement