The Lallantop

बॉलीवुड वाले शाहरुख को गिरते हुए देखना चाहते थे - अनुभव सिन्हा

Anubhav Sinha ने इस बात का जवाब दिया कि क्या Ra One की नाकामयाबी से Shah Rukh Khan को आर्थिक क्षति पहुंची थी.

Advertisement
post-main-image
अनुभव इस बारे में पहले भी बात कर चुके हैं कि फिल्म इंडस्ट्री के बहुत लोग शाहरुख को नीचा दिखाना चाहते थे.

साल 2011 में Shah Rukh Khan की फिल्म Ra One आई थी. रिलीज़ के वक्त फिल्म नहीं चली. मगर समय के साथ कल्ट किस्म का स्टेटस हासिल कर लिया. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर Anubhav Sinha ‘दी लल्लनटॉप’ के प्रोग्राम गेस्ट इन द न्यूज़रूम में बतौर गेस्ट आए थे. वहां उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री (Bollywood) के लोग शाहरुख को गिराना चाहते थे. अनुभव से पूछा गया कि फिल्म की नाकामयाबी से शाहरुख को कितना नुकसान हुआ था. इस पर उन्होंने कहा,     

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

जब फिल्म का दूसरा हफ्ता चल रहा था तब मैं हॉलीवुड में था. तब समझ में आ गया था कि ये फिल्म ऐसी नहीं जाएगी, जैसी सोची गई थी. मेरी वापसी की फ्लाइट लंदन से थी. तो मैंने सोचा कि मैं एक दिन लंदन रुकूंगा और किशोर लुल्ला से ये सवाल पूछूंगा. मैं बहुत डिप्रेस्ड था. मैं जब कहता हूं कि वो कमज़ोर फिल्म थी, तो मैं बतौर निर्देशक ऐसा कह रहा हूं. लेकिन वो ऐसा दौर था जहां फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा तबका था जो शाहरुख को गिरते हुए देखना चाहता था. मेरा ऐसा मानना है. मैं काफी समय रहा हूं इंडस्ट्री में और मैं उस इंडस्ट्री को काफी अच्छे से जानता हूं.     

अनुभव ने Eros वाले किशोर लुल्ला से पूछा कि क्या फिल्म की वजह से उनको और शाहरुख को आर्थिक क्षति पहुंचेगी. इस पर किशोर ने समझाया कि ये सच है कि फिल्म अच्छा परफॉर्म नहीं कर रही है. लेकिन वो और शाहरुख इससे पैसा कमा लेंगे.   

Advertisement

ये पहले मौका नहीं है जब अनुभव सिन्हा ने ‘रा वन’ और फिल्म इंडस्ट्री के रिएक्शन पर बात की हो. साल 2023 में वो अपनी फिल्म ‘भीड़’ को प्रमोट कर रहे थे. तब उनसे पूछा गया कि 2011 से लेकर 2023 में ‘रा वन’ को कैसे देखते हैं. इस पर उन्होंने बताया,

आज ‘रा वन’ एक हिट है लेकिन रिलीज़ के वक्त लोगों ने उसे फ्लॉप बताया था. उस वक्त फिल्म इंडस्ट्री चाहती थी कि शाहरुख फेल हो जाएं क्योंकि वो उस साइज़ की फिल्म से डील नहीं कर पाए.

‘रा वन’ अपने समय की बड़ी फिल्म थी. ये भी कहा जाता है कि उस समय की हिंदी भाषी ऑडियंस ऐसी लार्जर दैन लाइफ फिल्म के लिए तैयार नहीं थी. फिल्म को बनाने में करीब 100 करोड़ रुपए का खर्चा हुआ. इसमें से 60 करोड़ सिर्फ फिल्म का VFX ले गया. फिल्म की कमाई को ऐसा रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया. ट्रेड वेबसाईट Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने इंडिया में करीब 116 करोड़ रुपए की कमाई की. वहीं दुनियाभर में ‘रा वन’ ने 206 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
 

Advertisement

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान की रॉ-वन पर अनुभव सिन्हा ने कहा, लोगों ने मूवी को कठोरता से जज किया

Advertisement