Ranbir Kapoor की फिल्म Animal का एंथम है Arjan Vailly. फिल्म के प्री-टीज़र में इसी गाने को बैकग्राउंड में इस्तेमाल किया गया था. बढ़िया रेस्पॉन्स रहा. अमूमन हिंदी फिल्मों की रिलीज़ से पहले गाने का एक छोटा वीडियो रिलीज़ किया जाता है. मगर 'अर्जन वैल्ली' का सिर्फ ऑडियो वर्ज़न रिलीज़ किया गया है. क्योंकि वो गाना फिल्म के एक अहम सीक्वेंस में इस्तेमाल किया गया. ये गाना आया कहां से इसको लेकर बहुत सारी बातें हो रही हैं. आज हम इस गाने की हिस्ट्री समझने की कोशिश करते हैं.
कहां से आया 'एनिमल' फिल्म का 'अर्जन वैल्ली' गाना?
Animal को 5 भाषाओं में रिलीज़ किया जाना है. सभी के लिए अलग-अलग गाने बने. मगर हर भाषा में 'अर्जन वैल्ली' का यही वर्ज़न सुनने को मिलेगा.

अर्जन वैल्ली पंजाब के मालवा इलाके की लोककथा बताई जाती है. इस गाने की कंपोज़िशन धाड़ी वार स्टाइल में की गई है. बताया जाता है कि इस म्यूज़िक स्टाइल की शुरुआत सिखों के आखिरी गुरु, गुरु गोविंद सिंह की थी. ये एक किस्म का म्यूज़िक होता है, जिसमें सारंगी और छोटी ढोलक का इस्तेमाल किया जाता है. ये पंजाब के लोक संगीत का हिस्सा है. 'अर्जन वैल्ली' गाने को ओरिजिनली पंजाबी आर्टिस्ट कुलदीप मानक ने कंपोज़ किया था. सिखों की सेना के कमांडर अर्जन सिंह नलवा की बहादुरी के बखान में.
अर्जन सिंह नलवा का जन्म, आज के समय के लुधियाना से सटे जगराओं में हुआ बताया जाता है. 19वीं सदी में सिखों की सेना के सेनानायक थे हरि सिंह नलवा. हरि सिंह के गुज़रने के बाद उनकी सेना के कमांडर इन-चीफ बने उनके बेटे अर्जन सिंह नलवा. अर्जन ने मुग़लों और ब्रिटिश के खिलाफ लड़ने वाली सिख साम्राज्य की आर्मी का नेतृत्व किया था. इस गाने में बताया जाता है कि कैसे 'अर्जन वैल्ली' अपनी गंडासी लेकर जंग के मैदान में दुश्मनों पर टूट पड़ते हैं. इस लड़ाई में वो किरपाण समेत अपने सभी शस्त्रों का इस्तेमाल करते हैं. उनकी और सिख सेना के लड़ाकों की तुलना सांड और फिर शेर से की जाती है. आखिर में बताया जाता है कि अर्जन वैल्ली नियम-कानून के ऊपर के आदमी हैं. वो पुलिस और सरकारों को अपने पांव के नीचे रखते हैं.
'एनिमल' में इस गाने को रणबीर कपूर के किरदार पर इस्तेमाल किया गया है. संभवत: फिल्म में उनके किरदार का नाम अर्जुन है. या उनके किरदार की बहादुरी की तुलना अर्जन सिंह नलवा से करने के लिए ये गाना यूज़ किया गया है. इस फिल्म में रणबीर ने एक पंजाबी परिवार के लड़के का रोल किया है. जो अपने पिता से सत्ता हासिल करता है. 'अर्जन वैल्ली' गाने में रणबीर भी गंडासी से अपने दुश्मनों पर हमला करते नज़र आते हैं. 'एनिमल' के लिए 'अर्जन वैल्ली' को लिखा है भूपिंदर बब्बल ने. कंपोज़ किया है मनन भारद्वाज ने. भूपिंदर और मनन ने ही मिलकर इस गाने को गाया भी है.
'एनिमल' को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ा और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज़ किया जाना है. फिल्म के हर वर्ज़न के लिए उसी भाषा में गाने बनाए गए हैं. मगर 'अर्जन वैल्ली' फिल्म का इकलौता गाना है, जिसका एक ही वर्ज़न सभी भाषाओं में इस्तेमाल किया गया है. गानों को बनाने में हुई देरी की वजह से 'एनिमल' को 11 अगस्त वाली रिलीज़ डेट छोड़नी पड़ी थी.
'एनिमल' एक गैंगस्टर-ड्रामा फिल्म है. इसमें रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदन्ना, शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा और सुरेश ओबेरॉय जैसे एक्टर्स ने काम किया है. 'एनिमल' को 'अर्जुन रेड्डी' फेम संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.