The Lallantop

एक्टर ने बताया 'एनिमल' के सेट पर गालियां देते थे संदीप रेड्डी वांगा

Animal में Ranbir Kapoor के कज़िन बने एक्टर ने बताया Sandeep Reddy Vanga बड़े हंसमुख टाइप के आदमी है. मगर दिखते गुस्सैल हैं.

Advertisement
post-main-image
'एनिमल' के सेट पर रणबीर और वांगा. दूसरी तरफ एक्टर केपी सिंह के साथ रणबीर कपूर.

Sandeep Reddy Vanga की Animal बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा चुकी है. केवल दो हफ्तों में फिल्म पूरी दुनिया से तकरीबन 800 करोड़ रुपए कमा चुकी है. तमाम कॉन्ट्रोवर्सीज़ के बाद भी, ये फिल्म इस साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. एक्टर्स इंटरव्यूज़ में फिल्म को डिफेंड कर रहें हैं. इसी बीच फिल्म में रणबीर के कज़िन का किरदार निभा रहे एक्टर KP Singh का इंटरव्यू आया. इसमें उन्होंने फिल्म के बिहाइंड-द-सीन्स पर बात की. इसी बातचीत में उन्होंने बताया कि संदीप शूट के दौरान हंसी-मज़ाक करने वालों को गाली दिया करते थे.

Advertisement

यूट्यूबर Vanshaj Saxena के साथ बात करते हुए के पी ने कहा,

“उन्हें फिल्म के हर सीन की छोटी से छोटी डिटेल के बारे में जानकारी रहती थी. और वो शूट के समय बारीकियों में घुस जाया करते थे.”

Advertisement

उन्होंने ये भी बताया कि संदीप के लिए ये फिल्म उनके बच्चे जैसी थी. वो आगे जोड़ते हैं,

“सीन के टाइम पे मज़ाक नहीं करते थे बिल्कुल भी. कोई दूर से भी हंसता हुआ नज़र आ गया, तो उनको गाली पड़ती थी. डांट तो देते थे यार. मगर डांट भी अच्छा लगता है. तुम डांट खा रहे हो, तो मतलब कुछ सीख रहे हो."

वंशज को संदीप रेड्डी वांगा के स्वभाव के बारे में के पी ने कहा कि शूटिंग के अलावा संदीप बेहद मज़े करने वाले इंसान हैं. वो इतने सीरियस नहीं हैं, जितने दिखते हैं. उन्होंने बताया,

Advertisement

“वो देखने में काफी सीरियस लगते हैं पर वो हैं नहीं. वो बस शूट के समय ही सीरियस रहते हैं. तब उन्हें जोक्स बिल्कुल नहीं पसंद. शूट के बाहर, वो एक बहुत मज़ेदार और हंसमुख इंसान हैं.”

के पी ने 'एनिमल' के म्यूजिक के बारे में भी बातें की. उन्होंने बताया कि 'सारी दुनिया जला देंगे' और 'अर्जन वैली' जैसे गाने शूट से पहले ही तैयार थे. वांगा ने इन गानों का इस्तेमाल शूट के दौरान भी किया था. ताकि एक्टर्स सीन के मूड में घुस सकें. के पी की बातों के अनुसार, हो सकता है फिल्म के ओटीटी वर्जन में ऑडियंस को डिलीटेड सीन्स भी देखने का मौका मिले.

'एनिमल' ओरिजिनली 3 घंटे 50 मिनट लंबी फिल्म थी. मगर थिएटर रिलीज़ के लिए फिल्म को एडिट करके छोटा किया गया. बताया जा रहा है कि फिल्म ओटीटी वर्ज़न में ‘एनिमल' का एक्सटेंडेड कट देखने को मिल सकता है. ये बात पिछले दिनों बॉबी देओल ने भी एक इंटरव्यू में बताई थी. बॉबी ने ये भी बताया था कि फिल्म में उनका और रणबीर का एक किसिंग सीन भी शूट हुआ था. मगर उसे संदीप ने थिएटर वाले कट से बाहर रखा. 

'एनिमल' में रणबीर कपूर के साथ, रश्मिका मंदन्ना, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी और अनिल कपूर जैसे कलाकार भी हैं. एनिमल के बाद, इसके सीक्वल 'Animal Park' का भी लोगों को बेसब्री से इंतजार है. एनिमल पार्क में रणबीर डबल रोल में भी नज़र आएंगे.


ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं खुशी वत्स ने लिखी है.


Advertisement